Nitin Gadkari To Launch CNG Tractor: नितिन गडकरी 12 फरवरी को करेंगे सीएनजी ट्रैक्टर को लाॅन्च

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देश की पहली सीएनजी से चलने वाली ट्रेक्टर को 12 फरवरी हरी झंडी दिखाकर लॉन्च करेंगे। यह देश की पहली ऐसी डीजल ट्रैक्टर है जिसे सीएनजी में बदल दिया गया है। इस सीएनजी ट्रैक्टर को रामैट टेक्नो सॉलूशन्स और तोमासितो अचिल्ले इंडिया ने आपसी सहयोग से तैयार किया है।

Nitin Gadkari To Launch CNG Tractor: नितिन गडकरी 12 फरवरी को करेंगे सीएनजी ट्रैक्टर को लाॅन्च

इस ट्रैक्टर को तैयार करने का मुख्य उद्देश्य खेती में आने वाले लागत को कम करना और खेती से होने वाले आय को बढ़ाना है। सीएनजी ट्रैक्टर को लॉन्च करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, धमेंद्र प्रधान, परषोत्तम रुपाला और रिटायर्ड आर्मी जनरल वीके सिंह भी शामिल होंगे।

Nitin Gadkari To Launch CNG Tractor: नितिन गडकरी 12 फरवरी को करेंगे सीएनजी ट्रैक्टर को लाॅन्च

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सीएनजी ट्रैक्टर से होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि इससे एक किसान सालाना ईंधन के खर्च पर एक लाख रुपये की बचत कर सकता है।

Nitin Gadkari To Launch CNG Tractor: नितिन गडकरी 12 फरवरी को करेंगे सीएनजी ट्रैक्टर को लाॅन्च

उन्होंने बताया कि सीएनजी ट्रैक्टर किसानों के लिए कई तरह से लाभकारी हैं। सीएनजी ट्रैक्टर एक डीजल ट्रेक्टर के बराबर या उससे अधिक भी पॉवर जनरेट करने में सक्षम होता है।

Nitin Gadkari To Launch CNG Tractor: नितिन गडकरी 12 फरवरी को करेंगे सीएनजी ट्रैक्टर को लाॅन्च

इसके अलावा यह डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले 70 प्रतिशत कम कार्बन उत्सर्जन उत्पन्न करता है। उन्होंने आगे बताया कि सीएनजी ट्रैक्टर से ईंधन के खर्च पर 50 प्रतिशत की बचत भी की जा सकती है।

Nitin Gadkari To Launch CNG Tractor: नितिन गडकरी 12 फरवरी को करेंगे सीएनजी ट्रैक्टर को लाॅन्च

एक लीटर डीजल की कीमत करीब 77.43 रुपये है जबकि 1 किलोग्राम सीएनजी की कीमत केवल 42 रुपये ही है। उन्होंने यह भी बताया कि सीएनजी ट्रैक्टर का इंजन डीजल के मुकाबले अधिक चलता है और ज्यादा पॉवर उत्पन्न करता है।

Nitin Gadkari To Launch CNG Tractor: नितिन गडकरी 12 फरवरी को करेंगे सीएनजी ट्रैक्टर को लाॅन्च

सीएनजी में भारी धातु नहीं होते इसलिए इससे ट्रैक्टर के इंजन को नुकसान न के बराबर होता है। गडकरी ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि दुनियाभर में 1.20 लाख से अधिक सीएनजी वाहन चल रहे हैं।

Nitin Gadkari To Launch CNG Tractor: नितिन गडकरी 12 फरवरी को करेंगे सीएनजी ट्रैक्टर को लाॅन्च

यह वाहन प्रदूषण को कम रखें में मदद कर रहे हैं। अगर भारत में भी सीएनजी ट्रैक्टरों का चलन शुरू हुआ तो इससे किसानों को काफी फायदा होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nitin Gadkari to launch CNG tractor on 12th February. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 11, 2021, 18:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X