Nissan Electric Car launch Plans: निसान 2030 से प्रमुख बाजारों में लाॅन्च करेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें

निसान मोटर कं, लिमिटेड ने 2050 तक कंपनी के संचालन और अपने उत्पादों के जीवन चक्र को कार्बन मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस प्रयास के तहत, 2030 के दशक के प्रारंभ में प्रमुख बाजारों में निसान के केवल विद्युतीकृत वाहन ही पेश किये जाएंगे। अपने उत्पादों के विद्युतीकारण के लिए नई तकनीक और इनोवेशन को आगे बढ़ाएगी।

Nissan Electric Car launch Plans: निसान 2030 से प्रमुख बाजारों में लाॅन्च करेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें

कंपनी अपनी कारों के लिए किफायती और कुशल बैटरी तकनीक का विकास कर रही है जिसमे इलेक्ट्रिक कारों के लिए सॉलिड स्टेट बैटरी पर रिसर्च किया जा रहा है। बैटरी को किफायती और कुशल बनाने के साथ ही कारों के प्लेटफॉर्म को भी एनर्जी एफिसिएंट बनाया जा रहा है ताकि कम ऊर्जा की खपत में भी परफॉरमेंस को बढ़े जा सके।

Nissan Electric Car launch Plans: निसान 2030 से प्रमुख बाजारों में लाॅन्च करेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें

कंपनी विकेन्द्रीकृत बैटरी इकोसिस्टम का भी विकास कर रही है। इसके साथ ही घरों और इमारतों से बिजली के घरेलू उत्पादन पर भी प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ऊर्जा निर्माण करने वाली कंपनियों से भी साझेदारी करने वाली है।

Nissan Electric Car launch Plans: निसान 2030 से प्रमुख बाजारों में लाॅन्च करेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें

करो के उत्पादन को किफायती बनाने के मकसद से कंपनी निसान इंटेलीजेंट फैक्ट्री पहल की शुरुआत भी की है। इसके तहत कंपनी के प्लांट में कम ऊर्जा की खपत करने वाले उपकरणों और मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Nissan Electric Car launch Plans: निसान 2030 से प्रमुख बाजारों में लाॅन्च करेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें

बता दें कि निसान ने 2017 में निसान ग्रीन प्रोग्राम की शुरुआत की थी जिसमे कंपनी 2022 तक कुछ तय मानकों को पूरा करने के लिए काम कर रही है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी ने उत्पादन प्रक्रिया में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के साथ ही पानी की कम खपत कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अहम भूमिका निभा रही है।

Nissan Electric Car launch Plans: निसान 2030 से प्रमुख बाजारों में लाॅन्च करेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें

बता दें कि हाल में ही लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट एसयूवी की अच्छी बिक्री चल रही है। लॉन्च होने के 45 दिनों के अंदर इस एसयूवी को 35,000 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है।

Nissan Electric Car launch Plans: निसान 2030 से प्रमुख बाजारों में लाॅन्च करेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें

कंपनी ने बताया है कि हर दिन 1,000 कारों की बुकिंग प्राप्त हो रही है जबकि 2 लाख से अधिक कारों की इनक्वायरी भी मिल चुकी है। तजा आकड़ों के अनुसार कंपनी ने 720 यूनिट से अधिक की डिलीवरी भी कर दी है।

Nissan Electric Car launch Plans: निसान 2030 से प्रमुख बाजारों में लाॅन्च करेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें

एक रिपोर्ट के अनुसार, हैप्पी विथ निसान सर्विस कैंपेन में ग्राहकों को कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसमें 60-पॉइंट फ्री चेकअप, फ्री कार टॉप वाश के साथ ऐसे ग्राहक जो कोरोना महामारी के चलते सर्विस नहीं करा पाए हैं, उनके उन्हें मुफ्त में आयल फिल्टर दिया जा रहा है।

Nissan Electric Car launch Plans: निसान 2030 से प्रमुख बाजारों में लाॅन्च करेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें

इसके अलावा कार के विशेष पार्ट्स और एक्सेसरीज में 50 प्रतिशत की छूट जैसे ऑफर पेश किये गए हैं। ग्राहक निसान और डैटसन की कारों की सर्विसिंग में लेबर चार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।

Nissan Electric Car launch Plans: निसान 2030 से प्रमुख बाजारों में लाॅन्च करेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें

बता दें कि निसान के सभी शोरूम और डीलरशिप पर निसान मैग्नाइट एसयूवी की इंट्रोडक्टरी कीमत पर बुकिंग कर रही है। कंपनी अगली सूचना जारी करने तक इसे इंट्रोडक्टरी कीमत पर ही बेचेगी। निसान मैग्नाइट की बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट https://book.nissan.in/ पर विजिट किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan to introduce 100 percent electric cars by 2030 in selected markets. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 27, 2021, 16:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X