Just In
- 36 min ago
Aprilia RS 660 & Tuono 660 Bookings Open: अप्रीलिया आरएस 660 व ट्यूनो 660 की बुकिंग हुई शुरू
- 46 min ago
Triumph Trident 660 Price Leaked: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च
- 1 hr ago
Karnataka Government Official Fleet: कर्नाटक में सरकारी अधिकारी इस्तेमाल करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन
- 2 hrs ago
पोती की पढ़ाई के लिए मुंबई के ऑटो ड्राइवर ने बेचा अपना घर, फिर मिला 24 लाख रुपये का दान
Don't Miss!
- Finance
वित्त मंत्री का अहम ऐलान : सरकारी बिजनेस में हिस्सा ले सकेंगे प्राइवेट बैंक
- News
दंतेवाड़ाः साथी ने किया सरेंडर तो नक्सलियों ने उसके पिता को मौत के घाट उतारा
- Sports
IND vs ENG : पहली पारी में 112 रन पर ढेर हुआ इंग्लैंड, अक्षर पटेल ने झटके 6 विकेट
- Movies
'देसी गर्ल' सांग पर बेटी के साथ अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया जमकर डांस, देखिए VIDEO
- Education
NTPC Assistant Engineer Chemist Recruitment 2021: एनटीपीसी असिस्टेंट इंजिनियर केमिस्ट भर्ती 2021 आवेदन शुरू
- Lifestyle
सबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाने वाला कीवी आपकी स्किन के लिए है नुकसानदायक, जानें जरूरी बातें
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Nissan Magnite Sales Jan 2021: निसान ने बीते माह बेची 4,527 मैग्नाइट, टॉप 10 कंपनियों में शामिल
नए उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद से जापानी कार निर्माता कंपनी निसान के पोर्टफोलियो में सिर्फ एक ही कार नए उत्सर्जन मानकों के साथ बेची जा रही थी और वह निसान किक्स थी। लेकिन बीते साल निसान इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को बाजार में उतार कर तहलका मचा दिया था।

निसान की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ने जहां बाजार में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत किया है, वहीं सेल्स के मामले में भी नई निसान मैग्नाइट ने कमाल दिखाया है। निसान इंडिया द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी ने लॉन्च के बाद से अब तक इस कार के 33,000 से ज्यादा यूनिट बुक कर लिए हैं।

इसके अलावा कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो नई निसान मैग्नाइट के बीते माह कंपनी ने कुल 4,527 यूनिट्स बेचे हैं। इस बिक्री ने निसान इंडिया को टॉप 10 कार सेलिंग कंपनियों की लिस्ट में नौवें नंबर पर पहुंचा दिया है, जो कि कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
MOST READ: 2021 टाटा सफारी रिव्यू वीडियो: जानिये यह नई एसयूवी चलाने में है कैसी?

नई निसान मैग्नाइट की बिक्री के दम पर कंपनी ने बाजार में मौजूद फोर्ड, एमजी मोटर, फॉक्सवैगन, स्कोडा और फिएट जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। दिसंबर 2019 की बात करें तो निसान इंडिया ने कुल 599 यूनिट कारों की बिक्री की थी।

वहीं मंथ-ऑन-मंथ सेल्स की बात करें तो निसान इंडिया की बिक्री में कुल 655 प्रतिशत की विशाल बढ़ोत्तरी हुई है। आपको बता दें कि कंपनी इस नई एसयूवी को 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में बेच रही है।
MOST READ: एमजी मोटर ने जनवरी में बेची 3,602 कारें, बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी

जहां इस एसयूवी का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होता है। लेकिन यह एसयूवी इन सभी से ज्यादा किफायती कीमत पर बेची जा रही है।

आपको बता दें कि निसान इंडिया ने इस एसयूवी को अपने नए सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर बनाया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि निसान की पार्टनर कंपनी रेनॉल्ट इंडिया भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉल्ट काइगर को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।
MOST READ: हुंडई की घरेलू बिक्री में आई बढ़त, एक्सपोर्ट में आई गिरावट

हालांकि देखने वाली बात यह होगी नई रेनॉल्ट काईगर के लॉन्च होने के बाद क्या निसान मैग्नाइट अपनी सेल्स के इस मोमेंटम को बनाए रख पाती है या नहीं। लेकिन बता दें कि निसान इंडिया ने मैग्नाइट को कई बेहतरीन फीचर्स और उपकरण के साथ पेश किया है।

इंजन की बात करें तो इस कार को दो इंजन विकल्पो 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है। इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी गियरबॉक्स दिया जा रहा है।