Nissan Concept Office Van Unveiled: निसान ने पेश की काॅन्सेप्ट ऑफिस वैन, जानें क्या हैं खासियत

अगर आप घर से काम करते हुए थक गए हैं तो निसान आपके लिए एक बिल्कुल ही नई तरह की कार लाई है जिसमे आप सफर करते हुए काम कर सकते हैं। इस कार में इनबिल्ट ऑफिस केबिन बनाया गया है जिसे आप बिना किसी परेशानी के कहीं भी ले जा सकते हैं। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट वैन को 2021 टोक्यो ऑटो सलोन में पेश किया है।

Nissan Concept Office Van Unveiled: निसान ने पेश की काॅन्सेप्ट ऑफिस वैन, जानें क्या हैं खासियत

दरअसल, इस वन को डिजाइन करने का मकसद महीनों से घर पर रहकर काम कर रहे लोगों को एक अलग अनुभव प्रदान करना है। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में करोड़ों कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं, ऐसे में कई महीनों से घर पर बैठे काम करने के कारण एक अवसाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Nissan Concept Office Van Unveiled: निसान ने पेश की काॅन्सेप्ट ऑफिस वैन, जानें क्या हैं खासियत

कंपनी का मुख्य लक्ष्य है ऐसे ग्राहकों को आकर्षित करना जो अब घर से बाहर जा कर काम करने का मन बना रहे हैं या अपने घर में ही ऑफिस से काम करने की सभी सुविधा पाना चाहते हैं।

Nissan Concept Office Van Unveiled: निसान ने पेश की काॅन्सेप्ट ऑफिस वैन, जानें क्या हैं खासियत

इस स्थिति में कंपनी ने अपने कॉन्सेप्ट वैन को पेश किया है जिसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और वो भी सभी सुविधाओं के साथ। इसमें बिजली सप्लाई के लिए बड़ी बैटरी और एक ऑफिस केबिन बनाया गया है। इस केबिन का लुक व डिजाइन बिलकुल ऑफिस के केबिन जैसा है।

Nissan Concept Office Van Unveiled: निसान ने पेश की काॅन्सेप्ट ऑफिस वैन, जानें क्या हैं खासियत

इस केबिन को कार के बाहर भी किया जा सकता है ताकि बाहर के नजारे का आनंद उठाते हुए काम किया जा सके। केबिन को वैन के पिछले हिस्से में बनाया गया है।

Nissan Concept Office Van Unveiled: निसान ने पेश की काॅन्सेप्ट ऑफिस वैन, जानें क्या हैं खासियत

ऑफिस केबिन के अंदर एक व्यक्ति के बैठने की जगह दी गई है और इसके अंदर एक लैपटॉप या कंप्यूटर रखने की जगह दी गई है। केबिन का साइज इतना है कि इसमें आसानी से बैठा जा सकता है।

Nissan Concept Office Van Unveiled: निसान ने पेश की काॅन्सेप्ट ऑफिस वैन, जानें क्या हैं खासियत

अगर केबिन के अंदर काम करते हुए उब जाएं तो इसे बहार भी किया जा सकता है। केबिन में स्लाइडिंग सिस्टम दिया गया है जिससे यह अंदर और बाहर जा सकती है।

Nissan Concept Office Van Unveiled: निसान ने पेश की काॅन्सेप्ट ऑफिस वैन, जानें क्या हैं खासियत

केबिन में रूम हीटर, ऐसी और वाटर हीटर जैसी सुविधाएं भी दी गई है ताकि कोई कमी महसूस न हो। इसमें एक इलेक्ट्रिक केतली भी लगाई गई है जिसमें पानी गर्म करने के साथ चाय या कॉफी भी बनाई जा सकती है।

Nissan Concept Office Van Unveiled: निसान ने पेश की काॅन्सेप्ट ऑफिस वैन, जानें क्या हैं खासियत

खास बात यह है कि काम के दौरान अगर आराम करने का मन करे तो वैन की छत पर एक रेस्ट बीएड भी लगाया गया है जिसे लंच ब्रेक के समय आराम किया जा सकता है। इस वैन की कीमत का खुलासा इसके लॉन्च के समय किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan NV350 concept office van unveiled features details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 16, 2021, 15:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X