Magnite vs Kiger Sales Comparison April 2021: मैग्नाईट बनाम काइगर बिक्री अप्रैल: जानें किसने मारी बाजी

पिछले कुछ महीने में देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाईट व रेनॉल्ट काइगर को उतारा गया है और दोनों ही मॉडल्स को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। दोनों की ही बिक्री भी अच्छी चल रही है, आज हम आपके लिए मैग्नाईट बनाम काइगर की अप्रैल बिक्री की जानकारी लेकर आये हैं।

Magnite vs Kiger Sales Comparison April 2021: मैग्नाईट बनाम काइगर बिक्री अप्रैल: जानें किसने मारी बाजी

सबसे पहले बात करें मैग्नाईट की तो यह अपने ब्रांड की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है। निसान मैग्नाईट की अप्रैल महीने में 2904 यूनिट बेचीं गयी है, वैसे तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से कई बार बढ़ाई जा चुकी है लेकिन फिर भी कई मॉडल से इसकी कीमत कम है।

Magnite vs Kiger Sales Comparison April 2021: मैग्नाईट बनाम काइगर बिक्री अप्रैल: जानें किसने मारी बाजी

हालांकि इसके बेस मॉडल की कीमत में सिर्फ एक बार वृद्धि की गयी है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 50,000 यूनिट्स की बुकिंग पूरी हो चुकी है, अब तक 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है। ऑनलाइन माध्यम से मैग्नाइट की 5,000 यूनिट और डीलरशिप से 45,000 यूनिट्स की बुकिंग मिली है।

Magnite vs Kiger Sales Comparison April 2021: मैग्नाईट बनाम काइगर बिक्री अप्रैल: जानें किसने मारी बाजी

वहीं इसके प्रतिस्पर्धी रेनॉल्ट काइगर की बात करें तो इसकी अप्रैल महीने में 2800 यूनिट बेचीं गयी है और अपने करीबी प्रतिस्पर्धी से पीछे रह गयी है। हालांकि मार्च 2021 के 3839 यूनिट के मुकाबले इसमें 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Magnite vs Kiger Sales Comparison April 2021: मैग्नाईट बनाम काइगर बिक्री अप्रैल: जानें किसने मारी बाजी

काइगर अभी भी अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती मॉडल है। लेकिन हाल ही में इसकी कीमत में वृद्धि की गयी है। काइगर के आरएक्सएल वैरिएंट की कीमत में 18,000 रुपये, आरएक्सटी वैरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये और आरएक्सजेड वैरिएंट की कीमत में 14,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।

Magnite vs Kiger Sales Comparison April 2021: मैग्नाईट बनाम काइगर बिक्री अप्रैल: जानें किसने मारी बाजी

दोनों ही मॉडल कई फीचर्स व उपकरण व समान इंजन विकल्प के साथ आती है, लेकिन पिछले महीने के आंकड़ों को ही सही प्रभाव नहीं माना जा सकता है क्योकि अप्रैल महीने में कई जगह पर लॉकडाउन के चलते कंपनियों की बिक्री खूब प्रभावित हुई है।

Magnite vs Kiger Sales Comparison April 2021: मैग्नाईट बनाम काइगर बिक्री अप्रैल: जानें किसने मारी बाजी

जहां तक सुरक्षा की बात है, तो जब पैसिव सुरक्षा फीचर्स की बात आती है तो काइगर, मैग्नाइट से ज्यादा बेहतर है। काइगर में मैग्नाइट के मुकाबले दो की जगह पर चार एयरबैग दिए गए हैं। हालांकि मैग्नाइट में काइगर के मुकाबले बेहतर एक्टिव सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।

Magnite vs Kiger Sales Comparison April 2021: मैग्नाईट बनाम काइगर बिक्री अप्रैल: जानें किसने मारी बाजी

इंजन की बात करें तो इन दोनों ही कारों में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी की विकल्प दिया जाता है। दोनों कारों में 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है, वहीं काइगर में एएमटी की विकल्प है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Magnite vs Kiger Sales Comparison April 2021. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 7, 2021, 12:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X