Nissan Magnite Vs Renault Kiger: निसान मैग्नाईट बनाम रेनॉल्ट काइगर: किसका बेस वैरिएंट है बेहतर, जानें

भारतीय बाजार में बीते कुछ महीनों में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दो नए मॉडल ने प्रवेश किया है, दोनों की कीमत आस पास ही रखी गयी है। निसान मैग्नाईट की कीमत 5.49 लाख रुपये व रेनॉल्ट काइगर की कीमत 5.45 लाख रुपये रखी गयी है, दोनों में ही ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं।

Nissan Magnite Vs Renault Kiger: निसान मैग्नाईट बनाम रेनॉल्ट काइगर: किसका बेस वैरिएंट है बेहतर, जानें

भारतीय कार बाजार कीमत सेंसेटिव बाजार है, ऐसे में सभी कार निर्माता इस बात का खासा ध्यान रखते हैं। दोनों ही मॉडल की कीमत अपने सेगमेंट में सबसे कम है, ऐसे में हम दोनों मॉडल के बेस वैरिएंट की तुलना लेकर आये हैं ताकि आप सही चुनाव कर सके।

Nissan Magnite Vs Renault Kiger: निसान मैग्नाईट बनाम रेनॉल्ट काइगर: किसका बेस वैरिएंट है बेहतर, जानें

डिजाईन

वैसे तो बेस वैरिएंट में ढेर सारे एक्सटीरियर की चीजें नहीं दी जाती है, इस वजह से यह और भी आसान हो जाता है। निसान मैग्नाईट के बेस वैरिएंट एक्सई में प्लेन ब्लैक ओआरवीएम, बिना टर्न इंडिकेटर के, 16 इंच के स्टील व्हील, हब कैप के साथ दिया गया है। इसमें कलर्ड ओआरवीएम, म्यूजिक सिस्टम, व्हील कैप्स, सामने व पीछे सिल्वर स्किड प्लेट नहीं दिए गये हैं।

Nissan Magnite Vs Renault Kiger: निसान मैग्नाईट बनाम रेनॉल्ट काइगर: किसका बेस वैरिएंट है बेहतर, जानें

बात करें रेनॉल्ट काइगर के बेस वैरिएंट आरएक्सई की तो इसमें एलईडी डीआरएल, सी आकार के एलईडी टेल लैंप दिया गया है। रेनॉल्ट काइगर में 16 इंच के स्टील व्हील के साथ व्हील कवर, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, स्पोर्टी रियर स्पोइलर, मिस्ट्री ब्लैक ओआरवीएम आदि दिया गया है।

Nissan Magnite Vs Renault Kiger: निसान मैग्नाईट बनाम रेनॉल्ट काइगर: किसका बेस वैरिएंट है बेहतर, जानें

फीचर्स

निसान मैग्नाईट के इंटीरियर को लाइट ग्रे रंग में रखा गया है। इसमें स्पोर्टी एसी वेंट्स, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, नौब पर क्रोम एक्सेंट, स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट, रियर वाइपर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, मैन्युअल एसी, हीटर के साथ, रियर में फुल फोल्डिंग सीट दिया गया है। इंफोटेनमेंट या म्यूजिक सिस्टम नहीं दिया गया है।

Nissan Magnite Vs Renault Kiger: निसान मैग्नाईट बनाम रेनॉल्ट काइगर: किसका बेस वैरिएंट है बेहतर, जानें

रेनॉल्ट काइगर में भी इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है। इसमें 3.5 इंच का एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सामने व पीछे एडजस्टेबल हेडरेस्ट, हाई सेंटर कंसोल, फ्रंट पॉवर विंडो, सामने व पीछे 12 वाल्ट का चार्जिंग सॉकेट, हीटर के साथ मैन्युअल एसी दिया गया है।

Nissan Magnite Vs Renault Kiger: निसान मैग्नाईट बनाम रेनॉल्ट काइगर: किसका बेस वैरिएंट है बेहतर, जानें

सेफ्टी

निसान मैग्नाईट के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, तीन पॉइंट सीटबेल्ट, रियर सीट बेल्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, एंटी रोल बार, रियर पार्किंग सेंसर मोबिलाइजर, चाइल्ड लॉक, हेवी ब्रेकिंग पर ऑटोमेटिक वार्निंग हजार्ड, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर विंडो डीफोगर दिया गया है।

Nissan Magnite Vs Renault Kiger: निसान मैग्नाईट बनाम रेनॉल्ट काइगर: किसका बेस वैरिएंट है बेहतर, जानें

रेनॉल्ट काइगर में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, लोड लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सिर्फ ड्राईवर के लिए सीटबेल्ट प्री टेंशनर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan Magnite Vs Renault Kiger Comparison: Design, Features, Safety. Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 19, 2021, 18:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X