Nissan Magnite Booking Milestone: निसान मैग्नाईट 2021 के लिए पूरी तरह बिकी, हर दिन मिल रही 1000 बुकिंग

निसान मैग्नाईट को 2 दिसंबर को भारत में लाया गया है, अब इसे लॉन्च किये एक महीना हो चुका है। निसान मैग्नाईट की बुकिंग 30,000 यूनिट के पार हो गयी है, इसे लॉन्च किये जाने के बाद से औसतन 1000 बुकिंग मिल रही है, वहीं दिंसबर के आखिरी दिन करीब 5000 बुकिंग प्राप्त हुई है।

Nissan Magnite Booking Milestone: निसान मैग्नाईट 2021 के लिए पूरी तरह बिकी, हर दिन मिल रही 1000 बुकिंग

निसान मैग्नाईट की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार डीलरशिप ने बताया की गुरूवार तक निसान मैग्नाईट को 30,000 बुकिंग मिल गयी है, यह कंपनी की महत्वपूर्ण मॉडल है, खासकर उस कंपनी के लिए जिसने पहले 8 महीने 5,448 यूनिट की बिक्री की है।

Nissan Magnite Booking Milestone: निसान मैग्नाईट 2021 के लिए पूरी तरह बिकी, हर दिन मिल रही 1000 बुकिंग

ऐसे में कहा जा रहा है कि निसान मैग्नाईट की कुल बुकिंग और भी अधिक हो सकती है। इस पर दिल्ली आधारित निसान डीलर ने बताया कि 2000 से अधिक ग्राहक डिलीवरी के लिए वेट कर रहे हैं। साथ ही बताया कि कीमत वृद्धि से बचने के लिए अधिकतर ग्राहकों ने दिसंबर के आखिरी दिन बुक की है।

Nissan Magnite Booking Milestone: निसान मैग्नाईट 2021 के लिए पूरी तरह बिकी, हर दिन मिल रही 1000 बुकिंग

निसान मैग्नाईट अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती है, इसे 4.99 लाख रुपये की कीमत पर बेचीं जा रही है और जनवरी से यह और महंगी होने वाली है। ऐसे में डीलर ने कहा कि 31 दिसंबर को बुकिंग के लिए बहुत भीड़ थी, माना जा रहा है कि निसान मैग्नाईट इस साल की सबसे अधिक बुक किये जाने वाले मॉडल में से एक है।

Nissan Magnite Booking Milestone: निसान मैग्नाईट 2021 के लिए पूरी तरह बिकी, हर दिन मिल रही 1000 बुकिंग

कहा जा रहा है कि बहुत से डीलरशिप ने बुधवार की रात से नई बुकिंग लेना बंद कर दिया है। दिसंबर के आखिरी दिन करीब 5000 बुकिंग मिली है। डीलर्स का कहना है कि निसान मैग्नाईट 2021 के लिए पूरी तरह बिक चुकी है, कंपनी डिमांड पूरा करने के लिए अपने चेन्नई प्लांट में उत्पादन बढ़ाने वाली है।

Nissan Magnite Booking Milestone: निसान मैग्नाईट 2021 के लिए पूरी तरह बिकी, हर दिन मिल रही 1000 बुकिंग

कंपनी ने उत्पादन नए साल में शुरू कर दिया है। निसान मैग्नाईट को केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली व गुजरात जैसे राज्य से अधिक बुकिंग मिल रही रही है, कंपनी ने चेन्नई प्लांट से डीलर्स को मैग्नाईट डिस्पैच करना शुरू कर दिया है।

Nissan Magnite Booking Milestone: निसान मैग्नाईट 2021 के लिए पूरी तरह बिकी, हर दिन मिल रही 1000 बुकिंग

हाल ही में एशियन एनकैप ने इस कार का क्रैश टेस्ट किया है और इसके क्रैश टेस्ट के परिणाम चौंकाने वाले हैं। एशियन एनकैप के क्रैश टेस्ट में इस कार ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। निसान मैग्नाईट को खासकर भारत के लिए बनाया जा रहा है।

Nissan Magnite Booking Milestone: निसान मैग्नाईट 2021 के लिए पूरी तरह बिकी, हर दिन मिल रही 1000 बुकिंग

बतातें चले कि कुछ दिन पहले ही निसान मैग्नाईट का एक्सपोर्ट शुरू किया गया है जिस वजह से हाल ही में इसे इंडोनेशिया में भी उतारा गया है। अब आगे देखना होगा कि कंपनी प्रोडक्शन बढ़ाकर डिमांड पूरा कर पायेगी या नहीं?

Source: ETAuto

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Magnite Bookings Crosses 30,000: Receives An Average Of 1000 Bookings Per Day Since Launch. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 2, 2021, 14:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X