Nissan Magnite Price Hiked: निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट हुए और भी महंगे, जानें क्या है नई कीमतें

कार निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार को केवल 5 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा था। हालांकि ये कीमतें इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस थीं, जिन्हें 2021 की पहली तिमाही में पहले ही दो बार बढ़ाया जा चुका है।

Nissan Magnite Price Hiked: निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट हुए और भी महंगे, जानें क्या है नई कीमतें

अब कंपनी ने एक बार फिर इस कार की कीमत में इजाफा किया है। आपको बता दें कि निसान ने इस साल जनवरी में इसकी कीमत में पहली वृद्धि की थी और इसके बेस-स्पेक एक्सई की कीमत केवल 50,000 रुपये बढ़ाई गई थी।

Nissan Magnite Price Hiked: निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट हुए और भी महंगे, जानें क्या है नई कीमतें

इस बार इस एसयूवी की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोत्तरी की गई है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अब इस कार की कीमत में 33,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। हालांकि निसान ने 33,000 रुपये की सबसे बढ़ोत्तरी इसके दो नॉन-टर्बो वेरिएंट एक्सएल और एक्सवी डीटी में की है।

Nissan Magnite Price Hiked: निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट हुए और भी महंगे, जानें क्या है नई कीमतें

वहीं दूसरी ओर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट एक्सएल और एक्सएल सीवीटी की कीमत में 20,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अब इन वैरिएंट्स की कीमत लॉन्च की कीमतों के मुकाबले 50,000 रुपये तक बढ़ गई है।

Nissan Magnite Price Hiked: निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट हुए और भी महंगे, जानें क्या है नई कीमतें

हालांकि निसान ने अभी तक टर्बो-पेट्रोल लाइनअप के तहत रेंज-टॉपिंग एक्सवी प्रीमियम (O) की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (O) वेरिएंट के बीच प्राथमिक अंतर यह है कि एक्सवी प्रीमियम (O) को निसान की कनेक्टेड कार तकनीक मिलती है।

Nissan Magnite Price Hiked: निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट हुए और भी महंगे, जानें क्या है नई कीमतें
Variant Old Price New Price Difference
1.0-litre petrol XE ₹5.49 Lakh ₹5.59 Lakh +₹10,000
1.0-litre petrol XL ₹5.99 Lakh ₹6.32 Lakh +₹33,000
1.0-litre petrol XV ₹6.68 Lakh ₹6.99 Lakh +₹31,000
1.0-litre petrol XV DT ₹6.82 Lakh ₹7.15 Lakh +₹33,000
1.0-litre petrol XV Premium ₹7.55 Lakh ₹7.68 Lakh +₹13,000
1.0-litre petrol XV Premium DT ₹7.69 Lakh ₹7.84 Lakh +₹15,000
1.0-litre turbo-petrol XL ₹7.29 Lakh ₹7.49 Lakh +₹20,000
1.0-litre turbo-petrol XV ₹7.98 Lakh ₹8.09 Lakh +₹11,000
1.0-litre turbo-petrol XV DT ₹8.12 Lakh ₹8.25 Lakh +₹13,000
1.0-litre turbo-petrol XV Premium ₹8.75 Lakh ₹8.89 Lakh +₹14,000
1.0-litre turbo-petrol XV Premium DT ₹8.89 Lakh ₹9.05 Lakh +₹16,000
1.0-litre turbo-petrol XL CVT ₹8.19 Lakh ₹8.39 Lakh +₹20,000
1.0-litre turbo-petrol XV CVT ₹8.88 Lakh ₹8.99 Lakh +₹11,000
1.0-litre turbo-petrol XV CVT DT ₹9.02 Lakh ₹9.15 Lakh +₹13,000
1.0-litre turbo-petrol XV Premium CVT ₹9.65 Lakh ₹9.74 Lakh +₹9,000
1.0-litre turbo-petrol XV Premium CVT DT ₹9.79 Lakh ₹9.90 Lakh +₹11,000
Nissan Magnite Price Hiked: निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट हुए और भी महंगे, जानें क्या है नई कीमतें

नॉन-टर्बो पेट्रोल एक्सएल और एक्सवी डीटी के बाद कंपनी ने 31,000 रुपये की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी इसके नॉन-टर्बो एक्सवी वैरिएंट में की है। इसके अलावा कंपनी ने 9,000 रुपये से लेकर 16,000 रुपये की बढ़ोत्तरी अलग-अलग वैरिएंट में की है।

Nissan Magnite Price Hiked: निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट हुए और भी महंगे, जानें क्या है नई कीमतें

लॉन्च के बाद से ही निसान मैग्नाइट की बिक्री बेहतरीन चल रही है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि कंपनी हर महीने निसान मैग्नाइट की औसतन 4000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है। इस कार का उत्पादन अब तीन शिफ्ट में पूरी क्षमता के साथ चल रहा है और कंपनी ने हाल ही में 10,000 यूनिट का आंकड़ा पार किया है।

Nissan Magnite Price Hiked: निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट हुए और भी महंगे, जानें क्या है नई कीमतें

फीचर्स की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट में 16 इंच व्हील, स्किड प्लेट, फंक्शन रूफ रेल, 3.5 इंच एलसीडी क्लस्टर, सभी पॉवर विंडो तथा डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है। इसके साथ ही टॉप वैरिएंट में 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, डीआरएल व फोगलैंप आदि दिया गया है।

Nissan Magnite Price Hiked: निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट हुए और भी महंगे, जानें क्या है नई कीमतें

बात करें टर्बो-इंजन की तो मैग्नाइट को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है, जो कि 98.63 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 152 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Magnite Price Hiked Upto Rs 33,000 New List Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 11:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X