Just In
- 9 hrs ago
बच्चों ने माता-पिता की शादी की 25वीं सालगिरह पर गिफ्ट की नई किया सॉनेट कार, देखें वीडियो
- 9 hrs ago
Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: निसान मैग्नाईट कीमत वृद्धि, 2021 रेनॉल्ट ट्राइबर, टियागो एएमटी
- 10 hrs ago
9 Cars With Only Driver Side Airbag: भारत की इन 9 कारों में मिलता है सिर्फ ड्राइवर-साइड एयरबैग, देखें लिस्ट
- 23 hrs ago
Hefty Traffic Fines In The World: इन देशों में लगता है एक साल की सैलरी जितना ट्रैफिक चालान, जानें
Don't Miss!
- News
UP:आजम खान के समर्थन में सपा की सड़क पर उतरने की तैयारी,अखिलेश रामपुर से शुरू करेंगे ये अभियान
- Sports
ISL 7, Semifinal 1: दूसरे लेग में मुम्बई सिटी की नजरें पहले फाइनल पर
- Movies
Pics of the Day: माता - पिता की कब्र पर पहुंचे शाहरूख खान, आज भी पहनते हैं तस्वीर वाली तावीज़
- Finance
पूरे परिवार को मिलेगी पेंशन, जानिए क्या है स्कीम
- Education
International Women's Day 2021: भारत की 11 प्रेरणादायक महिलाएं, देखिए प्रथम भारतीय महिलाओं की लिस्ट
- Lifestyle
हिना खान ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, वीडियो देख दीवाने हुए फैंस
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Nissan Magnite Safety Rating: भारत में बिकने वाली निसान मैग्नाईट को मिली है 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग, हुआ खुलासा
निसान मैग्नाईट कंपनी की एक ग्लोबल प्रोडक्ट है, भारत के बाद कई देशों में उतारा जा चुका है जिसमें इंडोनेशिया भी शामिल है। कुछ समय पहले ही मेड ही इंडिया निसान मैग्नाईट की सेफ्टी रेटिंग जारी हुई थी, लेकिन यह इंडोनेशियन स्पेक मॉडल थी। अब इंडियन स्पेक मॉडल के सेफ्टी रेटिंग की भी जानकारी सामने आ गयी है।

दरअसल निसान मैग्नाईट के इंडोनेशियन स्पेक को 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी, इस एसयूवी को एडल्ट सेफ्टी के लिए 39.02 पॉइंट व चाइल्ड सेफ्टी के लिए 16.31 पॉइंट प्राप्त हुई थी। इसे सेफ्टी असिस्ट कैटेगरी में 15.28 पॉइंट प्राप्त हुई थी, जिस वजह से इस कार को 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है, इसे कुल 70.60 पॉइंट प्राप्त हुए थे।

अभी तक भारत में बिकने वाले मॉडल के सेफ्टी रेंटिंग साझा नहीं की गयी थी लेकिन अब एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है कि भारत में बिकने वाली मॉडलें भी 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है। एक ट्विटर यूजर ने इसी सवाल को पूछा था कि इंडोनेशियन मॉडल को 4 स्टार मिला है क्या यह भारत में बिकने वाली मैग्नाईट के लिए भी एप्लीकेबल है।
MOST READ: निसान मैग्नाईट बनाम रेनॉल्ट काइगर: किसका बेस वैरिएंट है बेहतर, जानें

इसका जवाब देते हुए कंपनी ने लिखा है कि भारत में बनाई व बेचीं जाने वाली निसान मैग्नाईट को एसियान एनकैप टेस्टिंग में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसे कंपनी ने अपने ग्राहकों व उनके परिवारों की सुरक्षा की प्रतिबद्धता बताया है। इस एसयूवी को इस वजह से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

सुरक्षा फीचर्स के लिहाज से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, फ्रंट सीट बेल्ट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है। यह एसयूवी 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मोनिटर, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट दिया गया है।
MOST READ: निसान किक्स पर फरवरी में मिल रही 95,000 रुपये की छूट, जानें

निसान मैग्नाईट को 5.49 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है जिस वजह से अब तक इसे 35,000 बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। कंपनी ने प्रतिक्रिया को देखतें हुए इंट्रोडक्ट्री कीमत को बनाये रखने का फैसला किया था, इसके साथ ही इसका उत्पादन 3500 से बढ़ाकर 4500 यूनिट/महीने कर दिया है।

निसान मैग्नाइट की बदौलत कंपनी ने पिछले महीने 4,527 यूनिट्स वाहनों की बिक्री है और लंबे समय बाद टॉप टेन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो पायी है। दिसंबर के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 655 प्रतिशत की भारी बढ़त दर्ज की गयी है, जो कि लगातार इस तरह बने रह सकती है।
MOST READ: प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी कारों का यह है देसी विकल्प, देखें

निसान मैग्नाईट अब तक अपनी सेगमेंट की सबसे सस्ती मॉडल थी लेकिन रेनॉल्ट काइगर (5.45 लाख रुपये) ने यह खिताब इससे छीन लिया है, हालांकि टॉप वैरिएंट के मुकाबले में मैग्नाईट अभी भी सबसे सस्ती बनी हुई है। अब देखना होगा कि इनकी बिक्री कैसी रहती है।