Nissan Magnite Crash Test: निसान मैग्नाइट ने एसियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल की 4-स्टार रेटिंग

कार निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को बाजार में उतारा है। इस कार को कंपनी ने 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की किफायती कीमत पर उतारा है। खास बात यह है कि यह एसयूवी भारत की सबसे किफायती एसयूवी है।

Nissan Magnite Crash Test: निसान मैग्नाइट ने एसियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल की 4-स्टार रेटिंग

हाल ही में एसियन एनकैप ने इस कार का क्रैश टेस्ट किया है और इसके क्रैश टेस्ट के परिणाम चौंकाने वाले हैं। एसियन एनकैप के क्रैश टेस्ट में इस कार ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। यह रेटिंग ओवरऑल स्कोर पर है।

Nissan Magnite Crash Test: निसान मैग्नाइट ने एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल की 4-स्टार रेटिंग

हालांकि विस्तृत कैटेगरी के हिसाब से स्कोर के अलावा वेरिएंट के परीक्षण के बारे में जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि निसान अब तक भारत में ही विशेष रूप से निसान मैग्नाइट का निर्माण कर रही है।

Nissan Magnite Crash Test: निसान मैग्नाइट ने एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल की 4-स्टार रेटिंग

फिलहाल कंपनी ने इस कार का निर्यात किसी भी देश के लिए शुरू नहीं किया है। इन सारी बातों को देखते हुए संभावना जताई गई है कि एसियन एनकैप क्रैश टेस्ट के लिए भारत-स्पेक मैग्नाइट का ही इस्तेमाल किया गया है।

Nissan Magnite Crash Test: निसान मैग्नाइट ने एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल की 4-स्टार रेटिंग

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट के दौरान कार की रफ्तार ग्लोबल एनकैप की तुलना में हैं। जहां भारतीय ग्राहक नई कारों में सुरक्षा फीचर्स का ध्यान दे रहे हैं, ऐसे में मैग्नाइट की 4-स्टार रेटिंग इसकी मांग बढ़ा सकती है।

Nissan Magnite Crash Test: निसान मैग्नाइट ने एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल की 4-स्टार रेटिंग

बता दें कि निसान मैग्नाइट की मांग भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद से ही काफी ज्यादा है। लॉन्च के बाद से इस कार की 15,000 से ज्यादा यूनिट बुक की जा चुकी हैं और इस कार पर 2 - 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Nissan Magnite Crash Test: निसान मैग्नाइट ने एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल की 4-स्टार रेटिंग

कंपनी का दावा है कि इस कार की मेंटेनेंस कॉस्ट 29 पैसे/किमी (50,000 किमी) होने वाली है, यह एसयूवी लोवेस्ट-इन-क्लास मेंटेनेंस होने वाली है। कंपनी निसान मैग्नाईट पर 2 साल (50,000 किमी) की वारंटी दे रही है।

Nissan Magnite Crash Test: निसान मैग्नाइट ने एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल की 4-स्टार रेटिंग

बता दें कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक्सई (बेस), एक्सएल (मिड), एक्सवी (हाई) तथा एक्सवी (प्रीमियम) वैरिएंट में पेश किया गया है। इस कार में टेक पैक के तहत वायरलेस चार्जिंग, एयर प्योरीफायर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग दी गई है।

Nissan Magnite Crash Test: निसान मैग्नाइट ने एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल की 4-स्टार रेटिंग

टेक पैक मे पडल लैम्प व जेबीएल स्पीकर आदि भी शामिल हैं। टेक पैक को मिलाकर मैग्नाईट को कुल 20 वैरिएंट में बेचा जाएगा। कंपनी ने इसके टॉप स्पेक वैरिएंट एक्सवी प्रीमियम की कीमत 9.35 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी है।

Nissan Magnite Crash Test: निसान मैग्नाइट ने एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल की 4-स्टार रेटिंग

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन तथा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल तथा टर्बो पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Magnite Gets 4-Star Safety In Asean NCAP Crash Test Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X