Nissan Magnite का यह डुअल-टोन रंग विकल्प हुआ बंद, जानें कितने रंगों में है उपलब्ध

Nissan Magnite के एक डुअल-टोन रंग विकल्प को बंद कर दिया गया है, कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के ओनिक्स ब्लैक के साथ फ्लेयर गार्नेट रेड को बंद कर दिया है। इसे कंपनी की वेबसाइट व ब्रोशर से हटा दिया गया है, वर्तमान में Nissan Magnite अब पांच मोनो टोन व तीन डुअल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

Nissan Magnite का यह डुअल-टोन रंग विकल्प हुआ बंद, जानें कितने रंगों में है उपलब्ध

Nissan Magnite के पांच रंग विकल्प में ब्लेड सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक, फ्लेयर गार्नेट रेड, सैंडस्टोन ब्राउन व स्टॉर्म वाइट रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। वहीं तीन डुअल टोन रंग विकल्प स्टॉर्म वाइट के साथ विविड ब्लू, ओनिक्स ब्लैक के साथ टूरमलिन ब्राउन व ओनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल वाइट शामिल है। आमतौर पर जिन वैरिएंट, रंग विकल्प या फीचर्स की मांग कम रहती है उसे कंपनियां विकल्प हटा देती है ताकि अतिरिक्त खर्च को बचाया जा सके।

आने वाला है नया वैरिएंट

आने वाला है नया वैरिएंट

Nissan Magnite का जल्द ही एक नया वैरिएंट लॉन्च होने जा रहा है, यह XV Executive वैरिएंट होने वाला है। इसके एक्सएल व एक्सवी वैरिएंट के बीच रखा जाएगा और इसकी कीमत एक्सएल के मुकाबले 52,000 रुपये अधिक होने वाली है, इसके बदले ग्राहकों को ढेर सारे फीचर्स व उपकरण मिलने वाले हैं। Nissan Magnite के इस नए वैरिएंट की जानकारी सामने आ गयी है।

Nissan Magnite का यह डुअल-टोन रंग विकल्प हुआ बंद, जानें कितने रंगों में है उपलब्ध

Nissan Magnite के नए वैरिएंट के आने से ग्राहकों को अब इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक नया विकल्प मिल जाएगा। बतातें चले कि यह सेगमेंट देश की कार बाजार में सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में से एक है लेकिन इसके बावजूद Magnite की बिक्री अच्छी चल रही है और कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन चुकी है। ऐसे में कंपनी ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए एक नए वैरिएंट को लाने जा रही है।

Nissan Magnite का यह डुअल-टोन रंग विकल्प हुआ बंद, जानें कितने रंगों में है उपलब्ध

इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए वैरिएंट में एक्सटीरियर में 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील व दरवाजों पर सिल्वर क्लैडिंग दी जायेगी। भीतरी हिस्से में पीछे सीट पर आर्मरेस्ट, कपहोल्डर के साथ, 60:40 स्प्लिट सीट, ड्राईवर सीट हाईट एडजस्टमेंट, सामने सीट पर बैक पॉकेट व आइसोफिक्स माउंट दिया जाएगा, ताकि बच्चों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा सके।

Nissan Magnite का यह डुअल-टोन रंग विकल्प हुआ बंद, जानें कितने रंगों में है उपलब्ध

इसके साथ ही Magnite XV Executive वैरिएंट में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, इन बिल्ट नेविगेशन, वायरलेस मिरर लिंक व वीडियो प्ले के साथ दिया जाएगा। पार्किंग को और भी आसान बनाने के लिए इस कार में रियर पार्किंग कैमरा भी दिया जाएगा। इसके अलावा एक्सएल वैरिएंट में दिए जाने वाले सभी फीचर्स इसमें दिए जायेंगे।

Nissan Magnite का यह डुअल-टोन रंग विकल्प हुआ बंद, जानें कितने रंगों में है उपलब्ध

इसमें अन्य फीचर्स की बात करें तो कई फंक्शन वाला स्टीयरिंग व्हील, पॉवर एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर विंडो, की लेस एंट्री, पॉवर बूट, रियर विंडो वाइपर व डिफोगर आदि दिया जाएगा। सेफ्टी के लिहाज से इसमें दो एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर व पॉवर डोर लॉक दिया जाएगा।

Nissan Magnite का यह डुअल-टोन रंग विकल्प हुआ बंद, जानें कितने रंगों में है उपलब्ध

निसान मैग्नाइट के इंजन की बात करें तो, इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 98.63 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 152 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Nissan Magnite कंपनी की एक लोकप्रिय मॉडल है, साथ ही इसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर लाया गया है जिस वजह से कंपनी कम मांग वाली चीजों की कटौती कर रही है। अब देखना होगा कि कंपनी आने वाले दिनों में क्या अपडेट लाती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan magnite dual tone color option discontinued details
Story first published: Thursday, November 25, 2021, 18:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X