Nissan Magnite Customization: निसान मैग्नाइट के इंटीरियर को पोर्शे की तरह बनाया लग्जूरियस, देखें

पिछले साल दिसंबर में कार निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने अपनी मैग्नाइट एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारा था। थोड़े ही समय में निसान की यह एसयूवी भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसका वेटिंग पीरियड भी 6 महीने तक पहुंच चुका है।

Nissan Magnite Customization: निसान मैग्नाइट के इंटीरियर को पोर्शे की तरह बनाया लग्जूरियस, देखें

भले ही निसान की मैग्नाइट अपेक्षाकृत एक नई कार है, लेकिन इसके कस्टमाइज्ड उदाहरण पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। एक बजट एसयूवी होने के चलते निसान मैग्नाइट का इंटीरियर बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं लगता है।

Nissan Magnite Customization: निसान मैग्नाइट के इंटीरियर को पोर्शे की तरह बनाया लग्जूरियस, देखें

हालांकि हाल ही में एक कस्टमाइज निसान मैग्नाइट का एक वीडियो सामने आया है, जिसके इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है और इसे पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। यह निसान मैग्नाइट का बेस स्पेक एक्सई वैरिएंट है और इसे 'शाह कार डेकोर' द्वारा कस्टमाइज किया गया है।

MOST READ: जान की परवाह न करते हुए बचाई बच्चे की जान, जावा करेगी सम्मानMOST READ: जान की परवाह न करते हुए बचाई बच्चे की जान, जावा करेगी सम्मान

Nissan Magnite Customization: निसान मैग्नाइट के इंटीरियर को पोर्शे की तरह बनाया लग्जूरियस, देखें

इसके केबिन को चेरी रेड और ब्लैक कलर थीम दिया गया है और डोर पैनल व डैशबोर्ड पर लेदर का जेनरस इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसके स्टीयरिंग व्हील पर यूनिवर्सल स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स को भी जोड़ा गया है।

Nissan Magnite Customization: निसान मैग्नाइट के इंटीरियर को पोर्शे की तरह बनाया लग्जूरियस, देखें

इसके अलावा यहां पर रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है। फ्रंट-रो सेंटर आर्मरेस्ट चमड़े से रैप किया गया है और डोर आर्मरेस्ट पर इनर दरवाजे के हैंडल व गियर लीवर के चारों ओर फॉक्स कार्बन-फाइबर इंसर्ट दिया गया है।

MOST READ: चीनी कंपनी ने बनाई डुकाटी सुपर बाइक की नकल, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरेंMOST READ: चीनी कंपनी ने बनाई डुकाटी सुपर बाइक की नकल, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

Nissan Magnite Customization: निसान मैग्नाइट के इंटीरियर को पोर्शे की तरह बनाया लग्जूरियस, देखें

इस कस्टमाइजेशन में 7डी फ्लोर मैट का इस्तेमाल किया गया है। इस कस्टमाइज्ड मैग्नाइट का इंटीरियर पोर्शे की कारों से काफी मिलता-जुलता है। इन कारों में केयेन व मैकन और खास तौर पर रेड और ब्लैक कलर की स्कीम और चौड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम काफी मिलता-जुलता है।

इसके अलावा इस निसान मैग्नाइट में कुछ एक्सटीरियर कस्टमाइजेशन भी किए गए हैं। कार के फ्रंट एंड में आफ्टरमार्केट एलईडी हेडलाइट्स हैं और फ्रंट ग्रिल व फॉग लैंप हाउजिंग में रेड हाइलाइट्स दी गई हैं। बता दें यह एक बेस वैरिएंट है और इसमें कोई फॉग लैंप नहीं मिलता है।

MOST READ: एमजी मोटर ने मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए देवनदंन गैसेस से मिलाया हाथMOST READ: एमजी मोटर ने मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए देवनदंन गैसेस से मिलाया हाथ

Nissan Magnite Customization: निसान मैग्नाइट के इंटीरियर को पोर्शे की तरह बनाया लग्जूरियस, देखें

इस कार की रूफ, पिलर और ओआरवीएम को एक पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है और हम एक ब्लैक-आउट, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी देख सकते हैं। कार में नए 16-इंच के मशीन-कट अलॉय व्हील रेड हाइलाइट और रेड ब्रेक कॉलिपर्स के साथ लगाए गए हैं।

Nissan Magnite Customization: निसान मैग्नाइट के इंटीरियर को पोर्शे की तरह बनाया लग्जूरियस, देखें

इसके अलावा कस्टमाइजेशन के दौरान इस निसान मैग्नाइट में पडल लैंप, एलईडी साइड इंडीकेटर्स और एक शार्क फिन एंटीना (रेड फिनिश के साथ) का इस्तेमाल किया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कस्टमाइजेशन की कुल लागत की जानकारी सामने नहीं आई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car modifications
English summary
Nissan Magnite Base Variant Interior Customized As Porsche Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 17:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X