Nissan की कार खरीदने में वर्चुअल सेल्स असिस्टेंट करेगा मदद, बुकिंग से लेकर पेमेंट की मिलेगी सुविधा

निसान इंडिया ने कोरोना महामारी के दौर में ग्राहकों द्वारा कार खरीदने के अनुभव को पूरी तरह बदल दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को अपने डिजिटल सेल्स प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल सेल्स एडवाइजर को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि इससे ग्राहक कार खरीदने का बेहद नया और बेहतर अनुभव प्राप्त करेंगे।

Nissan की कार खरीदने में वर्चुअल सेल्स असिस्टेंट करेगा मदद, बुकिंग से लेकर पेमेंट की मिलेगी सुविधा

वर्चुअल सेल्स एडवाइजर निसान ग्राहकों को रीयल-टाइम में उत्पाद की जानकारी देगा। यह वर्चुअल असिस्टेंट वाहन की जानकरी, वेरिएंट, ओनरशिप से संबंधित प्रश्न, बुकिंग, टेस्ट ड्राइव, फाइनेंसिंग और एक्सचेंज से जुड़े सभी सवालों का जवाब देगा। यह प्लेटफॉर्म ग्राहक को पूरी तरह से एंड-टू-एंड जानकारी प्रदान करता है ताकि ग्राहक को खरीदारी का निर्णय लेने में मदद मिल सके।

Nissan की कार खरीदने में वर्चुअल सेल्स असिस्टेंट करेगा मदद, बुकिंग से लेकर पेमेंट की मिलेगी सुविधा

इस मौके पर निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "महामारी ने डीलरशिप के द्वारा ग्राहक से सीधे संपर्क को चुनौती दी है। निसान मैग्नाइट के लॉन्च के दौरान हमने निसान ने वर्चुअल शोरूम और वर्चुअल टेस्ट ड्राइव को पेश किया था। निसान वर्चुअल सेल्स एडवाइजर एक ऑनलाइन सलाहकार है जो वाहन से जुड़ी सभी जानकारियों को पारदर्शी तरीके से ग्राहक तक पहुंचाएगा।"

Nissan की कार खरीदने में वर्चुअल सेल्स असिस्टेंट करेगा मदद, बुकिंग से लेकर पेमेंट की मिलेगी सुविधा

निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च के बाद से 60,000 की बुकिंग मिल चुकी है। इसके साथ 3 लाख से ज्यादा संभावित ग्राहकों ने इसे बारे में पूछताछ की है। निसान मैग्नाइट की 25 प्रतिशत बुकिंग डिजिटल सेल्स माध्यम से प्राप्त की गई है। निसान ने वर्चुअल शोरूम को मैग्नाइट के लॉन्च से पहले शुरू किया था। निसान वाहन इंडस्ट्री में वर्चुअल ड्राइव टेस्ट को पेश करने वाली पहली कंपनी है।

Nissan की कार खरीदने में वर्चुअल सेल्स असिस्टेंट करेगा मदद, बुकिंग से लेकर पेमेंट की मिलेगी सुविधा

निसान मैग्नाइट कंपनी की प्रोडक्ट रेंज में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। निसान मैग्नाइट एसयूवीअपने सेगमेंट में रेनॉल्ट काइगर, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कारों को टक्कर देती है। कंपनी ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए देश भर में अपनी कारों की डिलीवरी तेज कर दी है।

Nissan की कार खरीदने में वर्चुअल सेल्स असिस्टेंट करेगा मदद, बुकिंग से लेकर पेमेंट की मिलेगी सुविधा

मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक्सई (बेस), एक्सएल (मिड), एक्सवी (हाई) और एक्सवी (प्रीमियम) वैरिएंट में लाया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 16-इंच का अलॉय व्हील, स्किड प्लेट, रूफ रेल, एलसीडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पॉवर विंडो और डुअल टोन इंटीरियर मिलता है।

Nissan की कार खरीदने में वर्चुअल सेल्स असिस्टेंट करेगा मदद, बुकिंग से लेकर पेमेंट की मिलेगी सुविधा

निसान मैग्नाइट के इंजन की बात करें तो, इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। मैग्नाइट का 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 98.63 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 152 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

Nissan की कार खरीदने में वर्चुअल सेल्स असिस्टेंट करेगा मदद, बुकिंग से लेकर पेमेंट की मिलेगी सुविधा

बता दें निसान की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हो गई है। हाल ही में आसियान एनकैप (ASEAN NCAP) क्रैश टेस्ट में मैग्नाइट को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है जिससे इसकी मजबूती में चार चांद लग गए हैं। इस वजह से इसकी बुकिंग भी अधिक हो रही है। यह एसयूवी 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan launches virtual sales advisor on its digital platform details
Story first published: Friday, September 24, 2021, 14:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X