Nissan Kicks पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, त्योहारों में करें 1 लाख रुपये तक की बचत, जल्द करें बुकिंग

निसान इंडिया इस त्योहारी सीजन में अपनी Kicks एसयूवी पर 1 लाख रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। Nissan Kicks पर मिल रहे फेस्टिव सीजन ऑफर में कैश बेनिफिट, एक्सचेंज बोनस, ऑनलाइन बुकिंग बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं। एसयूवी पर विशेष 7.99 प्रतिशत ब्याज दर भी दी जा रही है। ध्यान देने वाली बात है कि ऑनलाइन बुकिंग बोनस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर लागू होगा, जिसे रिटेल के समय पास किया जाएगा। ये ऑफर स्थान और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।

Nissan Kicks पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, त्योहारों में करें 1 लाख रुपये तक की बचत, जल्द करें बुकिंग

Kicks कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ये ऑफर 30 नवंबर, 2021 को या उससे पहले की गई खरीदारी पर लागू हैं। अगर आप किक्स की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो 5,000 रुपये तक का नकद लाभ उठा सकते हैं। यह केवल आधिकारिक वेबसाइट से की गई बुकिंग पर लागू है और लाभ रिटेल के समय पर दिया जाएगा। एक्सचेंज का लाभ केवल एनआईसी सक्षम डीलरशिप पर ही उठाया जा सकता है।

Nissan Kicks पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, त्योहारों में करें 1 लाख रुपये तक की बचत, जल्द करें बुकिंग

इस फेस्टिव सीजन में Kicks के 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 45,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये का नकद लाभ, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है।

Nissan Kicks पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, त्योहारों में करें 1 लाख रुपये तक की बचत, जल्द करें बुकिंग

दूसरी ओर, 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का अधिकतम लाभों दिया जा रहा है, जिसमें 15,000 रुपये का नकद लाभ और 70,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसपर 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस का भी लाभ मिलता है।

Nissan Kicks पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, त्योहारों में करें 1 लाख रुपये तक की बचत, जल्द करें बुकिंग

निसान किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी दो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। पहला 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल है जो 154 बीएचपी पॉवर और 254 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 105 बीएचपी पॉवर और 142 एनएम टॉर्क का उत्पाद करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं। किक्स एसयूवी की कीमत 9.50 लाख रुपये से 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच है।

Nissan Kicks पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, त्योहारों में करें 1 लाख रुपये तक की बचत, जल्द करें बुकिंग

निसान किक्स में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple CarPlay के साथ मिलता है। इसके अलावा निसान कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स आदि मिलता है। किक्स में कंपनी ने सनरूफ नहीं दिया है लेकिन इसमें 360-डिग्री कैमरा उपलब्ध है। Nissan Kicks चार ट्रिम- XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) में उपलब्ध की है जिसमें कुल 8 वैरिएंट्स मिलते हैं।

Nissan Kicks पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, त्योहारों में करें 1 लाख रुपये तक की बचत, जल्द करें बुकिंग

निसान की बिक्री 254% बढ़ी

Nissan इंडिया ने अक्टूबर 2021 में हुई बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 254% की वृद्धि के साथ कुल 3,913 कारों की घरेलू बिक्री की जबकि 3,004 यूनिट वाहनों का निर्यात किया। बता दें कि पिछले साल समान अवधि में कंपनी केवल 1,105 कारों की घरेलू बिक्री कर पाई थी जबकि केवल 75 कारों का निर्यात किया था।

Nissan Kicks पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, त्योहारों में करें 1 लाख रुपये तक की बचत, जल्द करें बुकिंग

आपको बता दें कि निसान की बिक्री को बढ़ाने में Magnite का अहम योगदान है। लॉन्च के बाद से ही भारत में इस एसयूवी की जबरदस्त बिक्री चल रही है। कंपनी अब तक Magnite की 70,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग प्राप्त कर चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan kicks festive offer savings upto rs 1 lakh details
Story first published: Saturday, November 6, 2021, 20:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X