निसान किक्स की खरीद पर करें 90,000 रुपये तक की बचत, जानें ऑफर की पूरी जानकारी

अगर आप इस महीने अपने लिए एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको निसान किक्स (Nissan Kicks) पर अगस्त में मिलने वाले ऑफर (Offer) के बारे में जरूर जानना चाहिए। निसान किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी की खरीद पर आप इस महीने 90,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर किक्स पर दिए जाने वाले ऑफर्स की जानकारी दी है।

निसान मैग्नाइट की खरीद पर करें 90,000 रुपये तक की बचत, जानें ऑफर की पूरी जानकारी

निसान किक्स की खरीद पर 15,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 70,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा लोन पर इस कार को खरीदने पर कंपनी ग्राहकों को 7.99% का विशेष ब्याज दर भी उपलब्ध करा रही है। कंपनी केरल के ग्राहकों को ओनम पर्व के शुभ अवसर पर 90,000 रुपये के लाभ और लोन पर 7.99% के ब्याज दर के अलावा 2 ग्राम का सोने का सिक्का भी उपहार के तौर पर दे रही है।

निसान मैग्नाइट की खरीद पर करें 90,000 रुपये तक की बचत, जानें ऑफर की पूरी जानकारी

कंपनी ने बताया है कि ऑफर्स कार के वैरिएंट और डीलरशिप के लोकेशन के आधार पर बदल भी सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से संपर्क किया जा सकता है। Nissan Kicks पर सभी ऑफर 31 अगस्त तक स्टॉक के रहने तक मान्य होंगे।

निसान मैग्नाइट की खरीद पर करें 90,000 रुपये तक की बचत, जानें ऑफर की पूरी जानकारी

Nissan Magnite के बाद Kicks कंपनी की एकमात्र ज्यादा बिकने वाली कार है। मौजूदा समय में Nissan Magnite की औसतन मासिक बिक्री 3,000 यूनिट्स की है, वहीं Nissan Kicks की बिक्री केवल 144 यूनिट है। Nissan Kicks चार ट्रिम XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) में उपलब्ध की है जिसमें कुल 8 वैरिएंट्स मिलते हैं।

निसान मैग्नाइट की खरीद पर करें 90,000 रुपये तक की बचत, जानें ऑफर की पूरी जानकारी

कंपनी ने Kicks कॉम्पैक्ट एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध किया है जिसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 154 बीएचपी पॉवर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी पॉवर और 142 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आती है। भारत में निसान किक्स की कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होकर 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

निसान मैग्नाइट की खरीद पर करें 90,000 रुपये तक की बचत, जानें ऑफर की पूरी जानकारी

निसान मैग्नाइट की हो रही है जबरदस्त सेल

निसान ने पिछले साल ही भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इस कॉम्पैक्ट SUV की बिक्री काफी बेहतर हुई है और इसने कंपनी के सेल्स नंबर को काफी बढ़ाया है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का निर्यात इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल में शुरू कर दिया है। बता दें कि लॉन्च के बाद से Nissan India ने 15,010 Magnite SUV (मई 2021 के अंत तक) का उत्पादन किया है।

निसान मैग्नाइट की खरीद पर करें 90,000 रुपये तक की बचत, जानें ऑफर की पूरी जानकारी

Nissan India भारत में अपनी Magnite SUV को पांच वैरिएंट्स में बेच रही है, जिनमें XE, XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) शामिल हैं। इनमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan kicks august 2021 offers upto rs 90000 details
Story first published: Monday, August 16, 2021, 10:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X