Nissan अपने ग्राहकों के लिए लेकर 'निसान सर्किल प्रोग्राम', हर महीने मिलेंगे खास ऑफर्स

Nissan India ने अपने ग्राहकों के लिए Nissan Circle Program लॉन्च किया है जिसके तहत कंपनी के ग्राहक एक्सक्लूसिव ऑफर्स दिए जायेंगे, इसके साथ ही उन्हें रिवार्ड पॉइंट जितने का मौक़ा भी दिया जाएगा। इसे ग्राहक पेटीएम कैश में परिवर्तित कर सकते है या फिर कंपनी की वेबसाइट में ही खाने, घूमने, इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Nissan अपने ग्राहकों के लिए लेकर 'निसान सर्किल प्रोग्राम', हर महीने मिलेंगे खास ऑफर्स

Nissan Magnite के एक साल पूरे होने पर इस खास प्रोग्राम को लाया गया है जिसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों के साथ संबधों को और बेहतर करना चाहती है, इसके माध्यम से कंपनी ब्रांड के साथ ग्राहकों को लगातार एंगेज रखना चाहती है। यह प्रोग्राम में वह ग्राहक भी भाग ले सकते हैं जिन्होंने निसान की किक्स या मैग्नाईट कारों की बुकिंग की हुई है।

Nissan अपने ग्राहकों के लिए लेकर 'निसान सर्किल प्रोग्राम', हर महीने मिलेंगे खास ऑफर्स

ग्राहक अपने इकट्ठे हुए रिवार्ड से कई प्रसिध्द ब्रांड के वाऊचर भी खरीद सकते है, वहीं इन्हें पेटीएम कैश में तब्दील करके निसान की आधिकारिक डीलरशिप पर कंपनी की वैल्यू एडेड सर्विस व एक्सेसरीज भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही जो ग्राहक निसान को अपने दोस्तों व परिवार में रिकमेंड कर रहे हैं वह अपना कांटेक्ट नंबर देकर अतिरिक्त रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Nissan अपने ग्राहकों के लिए लेकर 'निसान सर्किल प्रोग्राम', हर महीने मिलेंगे खास ऑफर्स

Nissan Circle Program के ग्राहक अपने पॉइंट्स को वाहन की डिलीवरी लेने के बाद प्राप्त कर सकते हैं, यह मिलने के एक साल बाद वैध होगी। कंपनी ने इस प्रोग्राम के बारें में कहा कि हम ग्राहकों को पहले नंबर पर रखते हैं जिस वजह से मैग्नाईट के एक साला पूरे होने पर यह खास गिफ्ट उनके लिए लेकर आये हैं।

शानदार चल रही मैग्नाईट की बिक्री

शानदार चल रही मैग्नाईट की बिक्री

Nissan Motor India ने 30,000वीं Nissan Magnite डिलीवर की है। रीटेल बिक्री की यह उपलब्धि कंपनी ने Nissan Magnite कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च के एक साल के अंदर हासिल की है। बता दें कि Nissan India ने बीते साल 2 दिसंबर को अपनी Magnite को 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।

Nissan अपने ग्राहकों के लिए लेकर 'निसान सर्किल प्रोग्राम', हर महीने मिलेंगे खास ऑफर्स

अक्टूबर 2021 के अंत तक कार निर्माता ने कुल 29,701 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिनमें सबसे अधिक मासिक बिक्री जुलाई 2021 में आने वाली 4,0723 यूनिट्स की थी। Nissan Magnite की बाजार में मांग पैसेंजर और युटिलिटी व्हीकल सेगमेंट दोनों में कंपनी की बेहतर बाजार हिस्सेदारी में परिलक्षित होती है।

Nissan अपने ग्राहकों के लिए लेकर 'निसान सर्किल प्रोग्राम', हर महीने मिलेंगे खास ऑफर्स

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में Nissan India की हिस्सेदारी अप्रैल-अक्टूबर 2021 की अवधि में एक साल पहले 0.37% (4,431 यूनिट) से बढ़कर 1.38% (22,304 यूनिट) हो गई है और युटिलिटी व्हीकल में 0.20% (924 यूनिट) से बढ़कर 2.78% (21,297 यूनिट) हो गई है। अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र के Nissan एएमआईईओ के अध्यक्ष, Guillaume Cartier ने अपनी भारत यात्रा के दौरान गुड़गांव में एक डीलरशिप पर एक समारोह में ग्राहक को 30,000वीं Nissan Magnite की चाबियां सौंपी हैं।

Nissan अपने ग्राहकों के लिए लेकर 'निसान सर्किल प्रोग्राम', हर महीने मिलेंगे खास ऑफर्स

Nissan और Datsun ग्राहकों के लिए अपने प्लेटफॉर्म 'Nissan Intelligent Ownership' प्रोग्राम को पेश किया है। Nissan India ने इसके लिए Zoomcar और Orix के साथ साझेदारी की घोषणा की है। सब्सक्रिप्शन प्लान भारतीय ग्राहकों की प्रगतिशील और एसेट-लाइट लाइफस्टाइल के लिए उपयुक्त है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Nissan की शानदार कार मैग्नाईट को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में कंपनी भी अपने ग्राहकों के साथ जुड़े रहना चाहती है। कंपनी ने इसलिए ग्राहकों के लिए शानदार प्रोग्राम लाया है, इससे ग्राहकों को भी लाभ मिलने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan introduces nissan circle program offers details
Story first published: Wednesday, December 8, 2021, 12:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X