Nissan Heritage Parts Program: निसान 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बना रही है पुरानी कारों के पुर्जे

निसान मोटर ने अपने हेरिटेज पार्ट्स प्रोग्राम के तहत बंद कर दिए गए कार मॉडलों के जेन्युइन पार्ट्स उपलब्ध करेगी। कंपनी बंद कर दी गई कारों के रिप्लेसमेंट पार्ट्स 3डी तकनीक से प्रिंट करेगी। कंपनी ने अपनी कई कार मॉडलों के लिए 3डी प्रिंटेड पार्ट्स बनाना शुरू कर दिया है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी ने कई मॉडलों के बॉडी पैनल भी बनाए हैं। अब कंपनी इस प्रोग्राम में विस्तार करके पुरानी कारों को शामिल कर रही है।

Nissan Heritage Parts Program: निसान 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बना रही है पुरानी कारों के पुर्जे

निसान का कहना है कि 3डी प्रिंटिंग तकनीक से कम संख्या में आसानी से बॉडी पार्ट्स बनाए जा सकते हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल जटिल उपकरणों को बनाने के लिए किया जा सकता है। कंपनी ने 3डी प्रिंटिंग तकनीक के इस्तेमाल से आर32 स्काइलाइन जीटी-आर के पैनल का निर्माण किया है।

Nissan Heritage Parts Program: निसान 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बना रही है पुरानी कारों के पुर्जे

बता दें कि निसान हेरिटेज पार्ट्स प्रोग्राम को दिसंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने 30 पार्ट्स का निर्माण शुरू किया था, वहीं अब 300 से ज्यादा 3डी प्रिंटेड पार्ट्स बना रही है। पार्ट्स की उपलब्धता से निसान के पुरानी कारों को अब ग्राहक लंबे समय तक चला सकते हैं।

Nissan Heritage Parts Program: निसान 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बना रही है पुरानी कारों के पुर्जे

निसान ने हाल ही में भारत में मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है। भारत में इसे दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के तीन महीनों के भीतर इस कार की 40,000 यूनिट की बुकिंग कर ली गई है।

Nissan Heritage Parts Program: निसान 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बना रही है पुरानी कारों के पुर्जे

बिक्री की बात करें तो जनवरी 2021 में मैग्नाईट की 4,500 से ज्यादा यूनिट्स को बेचा जा चुका है। फिलहाल, मैग्नाईट की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 6 महीने इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उत्पादन को बढ़ाकर वेटिंग पीरियड कम किया जाएगा।

Nissan Heritage Parts Program: निसान 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बना रही है पुरानी कारों के पुर्जे

निसान मैग्नाईट को कंपनी के डीलरशिप व ऑनलाइन दोनों तरीकों से बुक किया जा सकता है। हाल ही में नए साल से इसके बेस वैरिएंट की कीमत बढ़ाई गयी है, अब यह एसयूवी 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Nissan Heritage Parts Program: निसान 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बना रही है पुरानी कारों के पुर्जे

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक्सई (बेस), एक्सएल (मिड), एक्सवी (हाई) तथा एक्सवी (प्रीमियम) वैरिएंट में लाया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट में 16 इंच व्हील, स्किड प्लेट, रूफ रेल, एलसीडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सभी पॉवर विंडो और डुअल टोन इंटीरियर मिलता है।

Nissan Heritage Parts Program: निसान 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बना रही है पुरानी कारों के पुर्जे

निसान मैग्नाईट के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Nissan Heritage Parts Program: निसान 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बना रही है पुरानी कारों के पुर्जे

निसान की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हो गई है। हाल ही में आसियान एनकैप (ASEAN NCAP) क्रैश टेस्ट में मैग्नाईट को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है जिससे इसकी मजबूती में चार चांद लग गए हैं। इस वजह से इसकी बुकिंग भी अधिक हो रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan heritage parts program uses 3D printing technology. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 17, 2021, 20:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X