Nissan Free Foam Wash Service: निसान व डैटसन की कारों को आज मिल रहा फ्री फोम वाश सर्विस, जानें

आज 22 मार्च विश्व जल दिवस निसान व डैटसन आज सभी सेंटर में फ्री फोम वाश सर्विस उपलब्ध करा रही है। कंपनी प्रतिदिन 1200 फोम वाश के माध्यम से 86,400 लीटर पानी की बचत करती है। इसके साथ ही कंपनी चेन्नई स्थित प्लांट में 205 लाख लीटर पानी की बचत कर रही है।

Nissan Free Foam Wash Service: निसान व डैटसन की कारों को आज मिल रहा फ्री फोम वाश सर्विस, जानें

आमतौर पर एक कार को धोने में औसतन 162 लीटर पानी की खपत हो जाती है लेकिन फोम वश तकनीक की मदद से 45 प्रतिशत की बचत हो जाती है, इसके साथ ही कार का ग्लॉस व शाइन 38 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। कंपनी इस तकनीक का उपयोग पिछले 7 साल से कर रही है।

Nissan Free Foam Wash Service: निसान व डैटसन की कारों को आज मिल रहा फ्री फोम वाश सर्विस, जानें

इसे 2014 में लाया गया था और उसके बाद से अब तक कंपनी 15 मिलियन लीटर पानी की बचत कर चुकी है। कंपनी के प्लांट में भी जल संग्रहण के तरीकों को अपनाया जा रहा है जिसकी मदद से आसपास के गाँवों की मदद की जा रही है और पानी की उपलब्धता बने रहती है।

Nissan Free Foam Wash Service: निसान व डैटसन की कारों को आज मिल रहा फ्री फोम वाश सर्विस, जानें

निसान के प्लांट में कर्मचारियों व कांट्रेक्टर को जल संग्रहण तकनीक सिखाई जा रही है। कंपनी के प्लांट में 3 हार्वेस्टिंग तालाब का निर्माण किया गया है, जो कि 1.6 लाख पानी स्टोर करने की क्षमता रखता है, इससे 80 दिन तक कंपनी के उपयोग में लाया जा सकता है।

Nissan Free Foam Wash Service: निसान व डैटसन की कारों को आज मिल रहा फ्री फोम वाश सर्विस, जानें

इस तकनीक से हर साल कंपनी 75 प्रतिशत फ्रेश पानी की बचत कर लेती है। कंपनी लगातार पानी के बचत की दिशा में काम कर रही है और इसके लिए कई नए तकनीक लेकर आई है, जिसमें फोम वाश तकनीक भी शामिल है।

Nissan Free Foam Wash Service: निसान व डैटसन की कारों को आज मिल रहा फ्री फोम वाश सर्विस, जानें

यह तो रही बात फोम वाश तकनीक की, लेकिन अगर आप सामान्य पारंपरिक तरीके से कार धोना चाहते है तो आज हम आपके लिए इसकी भी जानकारी लेकर आये हैं। इन स्टेप को अपनाकर आप घर पर ही अपने कार की धुलाई कर सकते हैं।

Nissan Free Foam Wash Service: निसान व डैटसन की कारों को आज मिल रहा फ्री फोम वाश सर्विस, जानें

पानी तो लगभग लगभग हर घर में आसानी से मिल जाता है। पाइप को नल में लगाकर बाल्टी में पानी भर कर कार की सफाई करने से बेहतर है पानी की धार से कार को धुलना। बाल्टी में बार-बार स्पंज डालने से पानी गंदा हो जाता है और धूल के कण स्पंज में चिपक जाते हैं।

Nissan Free Foam Wash Service: निसान व डैटसन की कारों को आज मिल रहा फ्री फोम वाश सर्विस, जानें

लेकिन अगर आपके पास ये सुविधा नहीं है तो बाल्टी या किसी अन्य बर्तन में भी पानी भरकर कार धो सकते हैं। कार को कभी भी कड़ी धूप में नहीं धोना चाहिए क्योंकि कड़ी धूप में कुछ देर तक रहने के बाद कार की बॉडी गर्म हो जाती है। इसके बाद अगर आप कार की धुलाई करते हैं तो बाहरी रंग खराब हो सकता है इसलिए कोशिश करें की कार को हमेशा छांव में ही धुलें।

Nissan Free Foam Wash Service: निसान व डैटसन की कारों को आज मिल रहा फ्री फोम वाश सर्विस, जानें

कार के बाहरी हिस्से पर जमी धूल को साफ करने के लिए कभी सूखे हुए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल न करें। इससे आपकी कार पर स्क्रैच पड़ सकता है और कार की चमक भी जा सकती है। इसलिए कार को पानी से धुलना ज्यादा बेहतर है।

Nissan Free Foam Wash Service: निसान व डैटसन की कारों को आज मिल रहा फ्री फोम वाश सर्विस, जानें

कार धुलने के बाद उसे अच्छे तरीके से सुखाना बेहद जरुरी है, कयोंकि लंबे समय तक पानी की बूंदें रह जाने से भी कार का रंग खराब हो सकता है। कार को धुलने के बाद अतिरिक्त पानी साफ करने के लिए कॉटन की जगह बेबी वाइप या टेरी के तौलिये का प्रयोग करें। ये पानी को अच्छी तरह सोख लेगा और कार को जल्दी सूखने में मदद करेगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Free Foam Wash Service On World Water Day. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 22, 2021, 14:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X