Nissan Car Sales September 2021: कंपनी ने बेचीं 8716 वाहन, मैग्नाईट की बुकिंग 65,000 के पार

Nissan ने सितंबर की कार बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए हैं और कंपनी ने पिछले महीने कुल 8716 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, इसकी घरेलू बाजार में 2816 यूनिट व 5,900 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। कंपनी ने पिछले सितंबर में 780 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी, इसकी बिक्री में 261% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

Nissan Car Sales September 2021: कंपनी ने बेचीं 8716 वाहन, मैग्नाईट की बुकिंग 65,000 के पार

वहीं एक्सपोर्ट में सितंबर 2020 के 211 वाहन के मुकाबले 5900 यूनिट बाहर भेजे गये हैं। इस वित्तीय वर्ष के पहले छह माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 18,591 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, इसमें 459% की बढ़त दर्ज की गयी है। वहीं एक्सपोर्ट में पिछले साल के मुकाबले 159% की वृद्धि दर्ज की गयी है कुल 18,608 यूनिट वाहन बाहर भेजे गये हैं।

Nissan Car Sales September 2021: कंपनी ने बेचीं 8716 वाहन, मैग्नाईट की बुकिंग 65,000 के पार

Nissan Magnite के आने के बाद कंपनी की बिक्री में शानदार वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी बुकिंग अब 65000 के पार हो गयी है। हालांकि निसान भी अन्य कंपनियों की तरह सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही है, जिस वजह से सप्लाई को बनाये रखना सबसे बड़ी चुनौती है।

Nissan Car Sales September 2021: कंपनी ने बेचीं 8716 वाहन, मैग्नाईट की बुकिंग 65,000 के पार

कंपनी को छूट प्रदान करने का लाभ मिल रहा है और हर महीने बिक्री लगातार बेहतर हो रही है। हाल ही में बिक्री की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने डिजिटल सेल्स प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल सेल्स एडवाइजर को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि इससे ग्राहक कार खरीदने का बेहद नया और बेहतर अनुभव प्राप्त करेंगे।

Nissan Car Sales September 2021: कंपनी ने बेचीं 8716 वाहन, मैग्नाईट की बुकिंग 65,000 के पार

वर्चुअल सेल्स एडवाइजर निसान ग्राहकों को रीयल-टाइम में उत्पाद की जानकारी देगा। यह वर्चुअल असिस्टेंट वाहन की जानकरी, वेरिएंट, ओनरशिप से संबंधित प्रश्न, बुकिंग, टेस्ट ड्राइव, फाइनेंसिंग और एक्सचेंज से जुड़े सभी सवालों का जवाब देगा। यह प्लेटफॉर्म ग्राहक को पूरी तरह से एंड-टू-एंड जानकारी प्रदान करता है ताकि ग्राहक को खरीदारी का निर्णय लेने में मदद मिल सके।

Nissan Car Sales September 2021: कंपनी ने बेचीं 8716 वाहन, मैग्नाईट की बुकिंग 65,000 के पार

Nissan Magnite की बात करें तो T20 World Cup की आधिकारिक कार बन गयी है। बतातें चले कि 2016 से निसान, आईसीसी के ग्लोबल कार्यक्रमों में साझेदारी रही है और इसी के तहत इस बात कंपनी T20 World Cup 2021 की भी साझेदार है। Nissan इस साल T20 World Cup की आधिकारिक स्पोंसर है ।

Nissan Car Sales September 2021: कंपनी ने बेचीं 8716 वाहन, मैग्नाईट की बुकिंग 65,000 के पार

Nissan ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के साथ भी साझेदारी की है और दोनों मिलकर देश में कोविड के बारें में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने वाले हैं। ICC Men's T20 World Cup के वर्चुअल ट्राफी के लिए कपिल देव ने इन्स्टाग्राम पर इसका फिल्टर भी जारी किया है जिसे सभी लोग उपयोग व शेयर कर सकते हैं।

Nissan Car Sales September 2021: कंपनी ने बेचीं 8716 वाहन, मैग्नाईट की बुकिंग 65,000 के पार

निसान की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हो गई है। हाल ही में आसियान एनकैप (ASEAN NCAP) क्रैश टेस्ट में मैग्नाइट को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है जिससे इसकी मजबूती में चार चांद लग गए हैं। इस वजह से इसकी बुकिंग भी अधिक हो रही है। यह एसयूवी 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan car sales september 8716 units magnite details
Story first published: Friday, October 1, 2021, 11:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X