निसान ने जून में बेची 3,503 कारें, बिक्री 508 प्रतिशत बढ़ी

निसान ने जून की मासिक सेल्स रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने जून 2021 में 3,503 यूनिट कारों की बिक्री की है। कंपनी ने जून 2020 की 576 यूनिट की बिक्री के मुकाबले 508 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है। कंपनी ने बताया है कि बिक्री में सब-कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट कारों का अहम योगदान है। मौजूदा समय में निसान इस सेगमेंट में मैग्नाइट और किक्स की बिक्री कर रही है।

निसान ने जून में बेची 3,503 कारें, बिक्री 508 प्रतिशत बढ़ी

कंपनी ने बताया है कि लॉन्च के बाद मैग्नाइट एसयूवी की 15,000 यूनिट्स की डिलीवरी की गई है। लॉकडाउन में प्रभावित उत्पादन को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कंपनी अब तीसरे शिफ्ट में भी उत्पादन शुरू करेगी।

निसान ने जून में बेची 3,503 कारें, बिक्री 508 प्रतिशत बढ़ी

हाल ही में कंपनी ने अपनी कारों पर सब्सक्रिप्शन प्लान को शुरू किया है। इसके तहत ग्राहक निसान मैग्नाइट और किक्स एसयूवी को मासिक सब्सक्रिप्शन पर खरीद सकते हैं। इसमें ग्राहकों को शून्य डाउन पेमेंट पर कंपनी की नई कार उपलब्ध करायी जा रही है। इस प्लान के तहत खरीदी गई कार पर ग्राहक को इंश्योरेंस और मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं देना होगा।

निसान ने जून में बेची 3,503 कारें, बिक्री 508 प्रतिशत बढ़ी

अब निसान और डैटसन की कारें डिफेंस कैंटीन (Defence Canteen) में भी उपलब्ध कर दी गई हैं। रक्षा कर्मी अब देश भर में कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (सीएसडी) के माध्यम से सभी सीएसडी अनुमोदित लागू छूटों और प्रस्तावों का लाभ उठा सकते हैं।

निसान ने जून में बेची 3,503 कारें, बिक्री 508 प्रतिशत बढ़ी

सीएसडी लाभार्थियों के लिए कार खरीदने की प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिसमें खरीदे जाने वाले वाहन का चयन, डीलर दस्तावेजों को अपलोड करना शामिल है। प्रक्रिया में कैंटीन कार्ड से सत्यापन, केवाईसी, भुगतान आदि का डिजिटलीकरण किया गया है। कैंटीन से वाहन खरीदने के लिए विशेष पोर्टल भी जारी किया गया है।

निसान ने जून में बेची 3,503 कारें, बिक्री 508 प्रतिशत बढ़ी

निसान मैग्नाइट की बात करें तो इसे 4.82 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। निसान मैग्नाइट को पांच वैरिएंट्स - XE, XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) में उपलब्ध किया गया है।

निसान ने जून में बेची 3,503 कारें, बिक्री 508 प्रतिशत बढ़ी

इनमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत से निर्यात भी कर रही है। निसान मैग्नाइट का निर्यात इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल में किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan car sales June 3,503 units details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 1, 2021, 20:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X