भारत में यूरोप-अमेरिका की रफ्तार से बनेगी सड़कें, प्रतिदिन 30 किमी सड़कों का हो रहा निर्माण

केंद्रीय परिवहन मंत्री एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि भारत में प्रतिदिन 30 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। नितिन गडकरी ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत देश के शहरों को हाईवे के द्वारा जोड़ा जा रहा है और इस परियोजना में काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संसद में बताया कि देश में प्रत्येक दिन 29.6 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। यह अबतक एक दिन में सड़कें बनाने का सबसे अधिक रिकॉर्ड है।

भारत में यूरोप-अमेरिका की रफ्तार से बनेंगी सड़कें, प्रतिदिन 30 किमी सड़कों का हो रहा निर्माण

उन्होंने बताया कि अगर देश में इसी गति से सड़कों का निर्माण जारी रहा तो बहुत जल्द ही हम यूरोप और अमेरिका की बराबरी कर लेंगे। उन्होंने आगे बताया कि सरकार भारतमाला परियोजना के तहत 5.35 लाख करोड़ रुपये की लागत से देश में 34,800 किमी सड़कें बना रही है।

भारत में यूरोप-अमेरिका की रफ्तार से बनेंगी सड़कें, प्रतिदिन 30 किमी सड़कों का हो रहा निर्माण

उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक प्रोजेक्ट के तहत 13,521 किलोमीटर सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया है जबकि 16,500 किमी सड़कों का निर्माण शुरू किया जाना है। इसके बाद 4,800 किमी के लिए अलग टेंडर निकाला जाएगा।

भारत में यूरोप-अमेरिका की रफ्तार से बनेंगी सड़कें, प्रतिदिन 30 किमी सड़कों का हो रहा निर्माण

उन्होंने अपने भाषण में बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दिन में 2.54 किलोमीटर की 4 लेन कंक्रीट सड़क बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया गया है। एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम कर रहे पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर ने एक दिन में 2.54 किमी की सड़क बना कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।

भारत में यूरोप-अमेरिका की रफ्तार से बनेंगी सड़कें, प्रतिदिन 30 किमी सड़कों का हो रहा निर्माण

गडकरी ने बताया कि एनएचएआई (NHAI) 31 मार्च, 2021 तक 11,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा कर लेगी। चार धाम परियोजना पर गडकरी ने कहा कि एनएचएआई 825 किलोमीटर (मौजूदा 889 किलोमीटर) सड़कों का चौड़ीकरण और सुधार कर रही है।

भारत में यूरोप-अमेरिका की रफ्तार से बनेंगी सड़कें, प्रतिदिन 30 किमी सड़कों का हो रहा निर्माण

इस परियोजना में ऋषिकेश से जानकी चट्टी (यमुनोत्री), गंगोत्री, गौरीकुंड (केदारनाथ) और मन (बद्रीनाथ) सहित उत्तराखंड में कैलाश-मानसरोवर रूट पर 12,072 करोड़ रुपये की लगत से सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण किया जा रहा है।

भारत में यूरोप-अमेरिका की रफ्तार से बनेंगी सड़कें, प्रतिदिन 30 किमी सड़कों का हो रहा निर्माण

उन्होंने बताया कि चार धाम परियोजना को मार्च 2020 में ही पूरा करना था लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की रोक के वजह से परियोजना को पूरा करने का समय बढ़ा दिया गया।

भारत में यूरोप-अमेरिका की रफ्तार से बनेंगी सड़कें, प्रतिदिन 30 किमी सड़कों का हो रहा निर्माण

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए खराब सड़क निर्माण के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की योजना बनाई है। केंद्र सरकार ख़राब सड़क निर्माण से संबंधित एक कानून लाने वाली है जिसके तहत ठेकेदारों का लाइसेंस रद्द कर उनपर जुर्माना लगाया जाएगा।

भारत में यूरोप-अमेरिका की रफ्तार से बनेंगी सड़कें, प्रतिदिन 30 किमी सड़कों का हो रहा निर्माण

अगर खराब सड़क के कारण किसी भी तरह की दुर्घटना होती है तो इसके लिए सरकार सड़क बनाने वाले कंट्रैक्टर पर 5-10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के साथ उसपर 3 साल का प्रतिबंध लगा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
NHAI road construction record 30 kms per day. Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 5, 2021, 12:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X