न्यू जनरेशन Hyundai Creta का उत्पादन ब्राजिल में हुआ शुरू, क्या भारत में होगी लाॅन्च? जानें सबकुछ

हुंडई न्यू जनरेशन क्रेटा को आगामी 25 अगस्त को ब्राजील में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने नई जनरेशन क्रेटा का उत्पादन ब्राजील के पिरासिकाबा स्थित प्लांट में शुरू कर दिया है। ब्राजील में लॉन्च होने वाली नई पीढ़ी की क्रेटा एसयूवी एक नए फ्रंट डिजाइन के साथ आएगी। इसमें सबसे प्रमुख क्रेटा का नया फ्रंट ग्रिल होगा। इसी डिजाइन का ग्रिल हाल ही में लॉन्च की गई 7-सीटर एसयूवी हुंडई अल्काजार में भी दिया गया है।

न्यू जनरेशन Hyundai Creta का उत्पादन ब्राजिल में हुआ शुरू, क्या भारत में होगी लाॅन्च? जानें सबकुछ

हुंडई ब्राजील और दक्षिण अमेरिका के सीईओ, केन रामिरेज ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर 2022 क्रेटा एसयूवी के उत्पादन की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा, "हमारे पिरासिकाबा कारखाने के लिए यह अद्भुत समय है! नई पीढ़ी की Hyundai Creta का उत्पादन आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है।"

न्यू जनरेशन Hyundai Creta का उत्पादन ब्राजिल में हुआ शुरू, क्या भारत में होगी लाॅन्च? जानें सबकुछ

उन्होंने कहा कि नई हुंडई क्रेटा को इंडस्ट्री 4.0 मानकों पर बयाना जा रहा है जिसमें उत्पादन की सबसे उन्नत तकनीक और गुणवत्ता को अपनाया जा रहा है। हुंडई क्रेटा B-सेगमेंट एसयूवी में सबसे बेहतर कम्फर्ट, राइड क्वालिटी और फीचर्स प्रदान करती है। अगली पीढ़ी की हुंडई क्रेटा में भी कुछ नए फीचर्स जैसे हुंडई ब्लूलिंक, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, पैनारोमिक सनरूफ, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटोमैटिक ब्रैकिंग, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़े मल्टीमीडिया डिस्प्ले को शामिल किया गया है।

न्यू जनरेशन Hyundai Creta का उत्पादन ब्राजिल में हुआ शुरू, क्या भारत में होगी लाॅन्च? जानें सबकुछ

2022 Hyundai Creta फेसलिफ्ट को रूस में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में देखने के लिए भारतीय ग्राहकों को को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। नई क्रेटा के फ्रंट फेस के अलावा, एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में शायद ही कोई और बदलाव दिखाई दे। नई पीढ़ी की हुंडई क्रेटा में समान डिजाइन के हेडलाइट, टेललाइट, और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो पहले से ही भारतीय संस्करण में मौजूद हैं।

न्यू जनरेशन Hyundai Creta का उत्पादन ब्राजिल में हुआ शुरू, क्या भारत में होगी लाॅन्च? जानें सबकुछ

अंदर की तरफ फेसलिफ्ट क्रेटा में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। ब्राजील संस्करण के हुंडई क्रेटा में सनरूफ और डिजिटल पैनल को जोड़ा गया है। इसमें भारतीय मॉडल के समान ही 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

न्यू जनरेशन Hyundai Creta का उत्पादन ब्राजिल में हुआ शुरू, क्या भारत में होगी लाॅन्च? जानें सबकुछ

क्रेटा में ADAS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम जैसे कुछ सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

न्यू जनरेशन Hyundai Creta का उत्पादन ब्राजिल में हुआ शुरू, क्या भारत में होगी लाॅन्च? जानें सबकुछ

2022 Hyundai Creta के 2.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट द्वारा संचालित होने की संभावना है जो 166 बीएचपी की पॉवर और 201 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें टर्बोचार्ज्ड 1.0-लीटर इंजन भी मिल सकता है जो 120 बीएचपी पॉवर और 171 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई क्रेटा की बिक्री इस साल के अंत में शुरू होने की संभावना है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Next generation hyundai creta production begins in brazil launch soon
Story first published: Friday, August 20, 2021, 13:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X