Next-Gen Mercedes Benz C-Class: नेक्सट जनरेशन मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 23 फरवरी को होगी पेश, जानें

मर्सिडीज-बेंज 23 फरवरी को पांचवी जनरेशन सी-क्लास का खुलासा करने वाली है। कंपनी ने बताया है कि इस कार को एक ग्लोबल डिजिटल इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक नई सी-क्लास एमआरए2 प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही है और इसमें नई ई-क्लास के डिजाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है। बताया जाता है कि नई सी-क्लास में सिंगल स्लॉट ग्रिल और एलईडी लाइट यूनिट दिया जाएगा।

Next-Gen Mercedes Benz C-Class: नेक्सट जनरेशन मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 23 फरवरी को होगी पेश, जानें

रिपोर्ट की माने तो, मर्सिडीज-बेंज की नई सी-क्लास में ई-क्लास के जैसा सकेंड जनरेशन एमबीयूएक्स डिस्प्ले सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में नया अपडेटेड केबिन और सेंटर कंसोल मिलेगा। नए सी-क्लास सेडान को भी मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि कंपनी नई सी-क्लास को हाइब्रिड वैरिएंट में भी पेश करेगी।

Next-Gen Mercedes Benz C-Class: नेक्सट जनरेशन मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 23 फरवरी को होगी पेश, जानें

आने वाले कुछ महीनों में यह कार भारत में भी लॉन्च की जाएगी। बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ने 5 करोड़ कारों का निर्माण पूरा कर लिया है। मर्सिडीज-बेंज ने एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी पिछले 75 सालो से कार निर्माण कर रही है। फैक्ट्री 56 में बनी नई मर्सिडीज मायबैक एस-क्लास वैश्विक उत्पादन नेटवर्क से निकलने वाली मर्सिडीज-बेंज की 5 करोड़वीं कार है।

Next-Gen Mercedes Benz C-Class: नेक्सट जनरेशन मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 23 फरवरी को होगी पेश, जानें

फिलहाल कंपनी वैश्विक उत्पादन नेटवर्क में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर आक्रामक तरीके से ध्यान केंद्रित कर रही है। 2022 तक कुल 6 नए मर्सिडीज-बेंज ईक्यू मॉडल को बनाने का काम शुरु किया जाएगा। मर्सिडीज-बेंज का वैश्विक उत्पादन नेटवर्क कंपनी के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों में योगदान दे रहा है।

Next-Gen Mercedes Benz C-Class: नेक्सट जनरेशन मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 23 फरवरी को होगी पेश, जानें

भारत में मर्सिडीज-बेंज की योजना को देखें तो कंपनी 2021 में 15 मॉडलों को लॉन्च करने वाली है, जिसमे फेसलिफ्ट, जनरेशन अपडेट व नए मॉडल भी शामिल हैं।

Next-Gen Mercedes Benz C-Class: नेक्सट जनरेशन मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 23 फरवरी को होगी पेश, जानें

वहीं इलेक्ट्रिक करों के लॉन्च की बात करें तो कंपनी ईक्यू ब्रांड के तहत ईक्यूए, ईक्यूबी, ईक्यूई और ईक्यूएस फ्लैगशिप सेडान को लाएगी। यही नहीं, कंपनी 2025 तक 25 नए प्लग-इन हाइब्रिड मॉडलों को भी लाने वाली है। कंपनी इन कारों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के हिसाब से लॉन्च करेगी।

Next-Gen Mercedes Benz C-Class: नेक्सट जनरेशन मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 23 फरवरी को होगी पेश, जानें

कंपनी ने ईक्यूए इलेक्ट्रिक कार का खुलासा भी कर दिया है। यह कार सिंगल चार्ज पर 426 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। भारत में कारों की कीमत को कम करने के लिए कंपनी स्थानीयकरण पर भी ध्यान दे रही है। इसके तहत कंपनी कुछ मॉडलों का निर्माण देश में ही करेगी।

Next-Gen Mercedes Benz C-Class: नेक्सट जनरेशन मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 23 फरवरी को होगी पेश, जानें

पिछले साल मर्सिडीज-बेंज ने भारत में 7,893 कारों की बिक्री की है। 2019 के मुकाबले बिक्री 42.75 प्रतिशत कम हुई है। मर्सिडीज ने बताया है कि इस साल कोरोना महामारी के के कारण बिक्री प्रभावित हुई है। पिछले साल मार्च में लगे लॉकडाउन के कारण 3 महीनों तक कारों की बिक्री पूरी तरह बंद रही थी।

Next-Gen Mercedes Benz C-Class: नेक्सट जनरेशन मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 23 फरवरी को होगी पेश, जानें

हाल ही में मर्सिडीज-बेंज की अमेरिका यूनिट ने एक बड़े स्तर पर कारों को रिकॉल करने की सूचना दी है। कंपनी ने 2016-2021 के बीच बनाई गई 12 लाख कारों को रिकॉल किया है। रिकॉल की गई कारों में मर्सिडीज-बेंज की 10 से ज्यादा पॉपुलर मॉडल शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Next generation Mercedes Benz C-Class to be unveiled on 23rd February details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 17, 2021, 16:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X