नई Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट SUV को नवंबर माह में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

कार निर्माता कंपनी Volkswagen India अपनी 5-सीटर SUV Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट को इस साल नवंबर 2021 तक बिक्री के लिए पेश करेगी। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के विपरीत नई फेसलिफ्टेड Volkswagen Tiguan को केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि प्री-फेसलिफ्ट मॉडल डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध था।

नई Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट SUV को नवंबर माह में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

इसके अलावा इस कार में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट दिए जाएंगे और Volkswagen इसे लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश करेगी। इसमें थोड़ा ज्यादा एंगुलर एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप और एक नया फ्रंट बम्पर दिया जा सकता है, जो इसके फ्रंट-एंड को थोड़ा ज्यादा एग्रेसिव रूप देगा।

नई Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट SUV को नवंबर माह में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नए अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं रियर प्रोफाइल में रिवाइज्ड टेल लैंप और बंपर दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में अपने नए लोगो का इस्तेमाल करेगी, जो नई Volkswagen Taigun में इस्तेमाल किया गया है।

नई Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट SUV को नवंबर माह में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

कार के केबिन की बात करें तो यहां पर एक नया फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाएगा, जो पुराने मॉडल के एनालॉग डायल की जगह पर लगाया जाएगा। इसमें एक नया स्टीयरिंग व्हील और टच-आधारित क्लाइमेट कंट्रोल दिया जा सकता है। स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन Volkswagen की आईडी कारों के जैसा हो सकता है।

नई Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट SUV को नवंबर माह में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

इसके अलावा केबिन में 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कार के केबिन को रात में और भी बेहतर बनाती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

नई Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट SUV को नवंबर माह में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

इसके अलावा नई Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट में पावर्ड ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक, पैनोरामिक सनरूफ, ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक स्लाइड करने वाली रियर बेंच दी जाएगी। सुरक्षा के नजरिये से इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर दिया जाएगा।

नई Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट SUV को नवंबर माह में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

इसके अलावा इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। इंजन की बात करें तो इसमें इसका मौजूद 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 190 बीएचपी की पावर प्रदान करता है।

नई Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट SUV को नवंबर माह में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

इस इंजन के साथ कंपनी 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देगी, जिसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है। फेसलिफ़्टेड Volkswagen Tiguan को भारतीय बाजार में 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरू आती कीमत पर उतारा जा सकता है।

नई Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट SUV को नवंबर माह में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद यह कार कुछ चुनिंदा कार्स जैसे Jeep Compass और Citroen C5 Aircross से मुकाबला करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New volkswagen tiguan facelift suv launch timeline revealed details
Story first published: Saturday, September 25, 2021, 13:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X