2021 Tata Tigor EV Spied: नई टाटा टिगोर ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स काफी समय से अपनी टिगोर सेडान को इलेक्ट्रिक मॉडल को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। नई टाटा टिगोर ईवी को पिछले साल कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अभी हाल ही में यह कार एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। बताया जाता है कि टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई टाटा टिगोर ईवी प्रोडक्शन के नजदीक है और कंपनी बहुत जल्द इस कार को लॉन्च से संबंधित आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

2021 Tata Tigor EV Spied: नई टाटा टिगोर ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि मौजूदा समय में टाटा टिगोर ईवी केवल सरकारी और कमर्शियल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। टाटा टिगोर ईवी के आने वाले नए मॉडलों को आम जनता के लिए उपलब्ध किया जाएगा। नई टाटा टिगोर ईवी का डिजाइन टिगोर आईसी इंजन मॉडल के जैसा है। हालांकि, नए मॉडल में कुछ डिजाइन अपडेट किये गए हैं।

2021 Tata Tigor EV Spied: नई टाटा टिगोर ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

कार में आगे मेश ग्रिल के जगह अब ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल दिया गया है। इसके साथ में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और एयर इन्टेक के लिए ग्रिल दिया गया है। कार के बम्पर पर एलईडी फॉग लैम्प्स भी दिए गए हैं। टिगोर ईवी के फ्रंट ग्रिल में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की बैजिंग भी दी गई है।

नई टाटा टिगोर ईवी के टॉप वैरिएंट में डुअल टोन बॉडी पेंट के साथ डुअल टोन अलॉय व्हील्स और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम मिलेंगे। रेगुलर टिगोर सेडान से अलग करने के लिए इलेक्ट्रिक मॉडल में कई जगह ब्लू एक्सेंट का इस्तेमाल किया जाएगा।

2021 Tata Tigor EV Spied: नई टाटा टिगोर ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इंटीरियर की बात करें तो नई टिगोर ईवी में में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसमें नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पहले से बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। कार के एयर कंडीशन वेंट में ब्लू बेजेल देखने को मिलेगा। इसके अलावा कार में हर्मन ऑडियो सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।

2021 Tata Tigor EV Spied: नई टाटा टिगोर ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

कंपनी नई टिगोर ईवी के पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं कर रही है, इसलिए यह कार अभी जिपट्राॅन प्लेटफॉर्म पर नहीं बनाई जाएगी। इस कार में 21.5 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। 15 kW डीसी फ़ास्ट चार्जर की मदद से यह कार केवल 2 घंटे के अंदर 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

2021 Tata Tigor EV Spied: नई टाटा टिगोर ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

नई टिगोर ईवी 40.2 बीएचपी पॉवर और 105 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। कंपनी दावा करती है कि नई टिगोर फुल चार्ज पर 213 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। हालांकि, यह रेंज ड्राइव करने के तौर तरीकों के अनुसार बदल सकता है। वर्तमान में टाटा टिगोर ईवी देश के 30 शहरों में उपलब्ध है।

2021 Tata Tigor EV Spied: नई टाटा टिगोर ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स ने मार्च 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 66,609 यूनिट करों की बिक्री की है। कंपनी ने मार्च में 2021 में 505 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बता दें कि पिछले साल इसी महीने टाटा मोटर्स ने सिर्फ 5,676 यूनिट यूनिट कार बेचे थे। इस आंकड़े के साथ कंपनी ने 9 वर्षों में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के कारण बिक्री में गिरावट आई थी।

2021 Tata Tigor EV Spied: नई टाटा टिगोर ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स ने इस शानदार बिक्री का श्रेय अपनी कारों की नई रेंज को दिया है जिसमे सफारी, हैरियर, नेक्सन, टिगोर, अल्ट्रोज और टिएगो जैसी कारें शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने इन कारों को लगातार अपडेट किया है जिसके चलते यह बेहतर फीचर्स के साथ प्रतिस्पर्धी कीमत पर उपलब्ध हैं।

Image Courtesy: The Fat Biker

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Tata Tigor Ev spied testing range features specifications details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X