नई Tata Tigor EV है बेहद सुरक्षित, क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

टाटा मोटर्स की कारें अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में टाटा टिगोर ईवी का क्रैश टेस्ट किया गया है जिसमें इस कार का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। टाटा टिगोर ईवी को ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग दिया गया है। टाटा टिगोर ईवी ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 17 स्टार में से 12 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 49 स्टार में से 37.24 स्टार दिए गए हैं।

नई Tata Tigor EV है बेहद शुरक्षित, क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

ग्लोबल एनसीएपी एजेंसी ने कहा कि टाटा टिगोर ईवी एडल्ट और चाइल्ड पैसेंजर के लिए हेड और चेस्ट प्रोटेक्शन में अच्छी पायी गई है लेकिन बॉडीशेल फूटवेल एरिया में यह कार अस्थिर है। टाटा टिगोर ईवी कंपनी की आठवीं और भारत की 44वीं कार है जिसे 'सेफर कार्स फॉर इंडिया' प्रोग्राम के तहत टेस्ट किया गया है।

नई Tata Tigor EV है बेहद शुरक्षित, क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

नई टाटा टिगोर ईवी हुई लॉन्च

नई टाटा टिगोर ईवी को टाटा मोटर्स की Ziptron तकनीक के साथ पेश किया गया है। इसे आज भारत में 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई टिगोर ईवी तीन वैरिएंट - XE, XM और XZ+ में टाटा डीलरशिप पर उपलब्ध की जाएगी। नई टिगोर ईवी पर ग्राहकों को दो रंग विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।

नई Tata Tigor EV है बेहद शुरक्षित, क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

डिजाइन और फीचर्स

नई टाटा ईवी में तकनीकी बदलाव के साथ कॉस्मेटिक अपडेट भी किया गया है। इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप दिया है, साथ ही इसके बंपर पर इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट भी दिया गया है। इसके अलावा अलॉय व्हील्स पर ब्लू एक्सेंट दिया गया है जो दर्शाता है यह एक इलेक्ट्रिक कार है।

नई Tata Tigor EV है बेहद शुरक्षित, क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार इलेक्ट्रिक है इसलिए कंपनी ने इंटीरियर में कई जगह ब्लू एक्सेंट का इस्तेमाल किया है। कार के इंटीरियर डोर हैंडल, ऐसी वेंट, इंफोटेनमेंट सिस्टम पैनल और सीट पर ब्लू एक्सेंट दिया गया है। यह एक्सेंट कार के इलेक्ट्रिक होने का अहसास कराता है।

नई Tata Tigor EV है बेहद शुरक्षित, क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

बेहतर इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ कंपनी ने इसमें विश्वस्तरीय सुरक्षा फीचर्स भी दिए हैं। नई टिगोर ईवी में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस-ईबीडी, दो पहियों में डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्क असिस्ट, हिल एक्सेंट असिस्ट, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

नई Tata Tigor EV है बेहद शुरक्षित, क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

चार्जिंग, पॉवर और रेंज

Ziptron टेक्नोलॉजी के साथ टिगोर ईवी की रेंज में काफी बढ़ोतरी हुई है। नई टाटा टिगोर ईवी फुल चार्ज पर 306 किलोमीटर की ड्राइव रेंज प्रदान करेगी। नई टिगोर ईवी में IP67 रेटिंग का 26 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 55 kW का पॉवर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

नई Tata Tigor EV है बेहद शुरक्षित, क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

नई टिगोर ईवी को 15 एम्पीयर के होम सॉकेट से चार्ज करने में पूरे 8.5 घंटे लगते हैं, वहीं फास्ट चार्जर की मदद से इसे केवल 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह केवल 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New tata tigor ev scores 4 star in global ncap crash test details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X