नई Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज का हुआ खुलासा, Tata Nexon EV से भी ज्यादा होगी इसकी रेंज

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Tata Tigor EV का खुलासा किया है और इसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। Tata Tigor EV को आगामी 31 अगस्त को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

नई Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज का हुआ खुलासा, जानें एक बार चार्ज होने पर कितनी होगी रेंज

लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने Tata Tigor EV को अपने डीलरशिप्स तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। अब नई Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। हालांकि Tata Motors ने इसकी रेंज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी रेंज का खुलासा हुआ है।

नई Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज का हुआ खुलासा, जानें एक बार चार्ज होने पर कितनी होगी रेंज

इन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज करीब 350 किलोमीटर तक हो सकती है। यानी यह इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 300-350 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी। इस बात की भी जानकारी नहीं है कि यह रेंज किस ड्राइव मोड पर मिलेगी।

नई Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज का हुआ खुलासा, जानें एक बार चार्ज होने पर कितनी होगी रेंज

बता दें कि Tata Motors ने अपनी Tata Tigor EV की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है और इस इलेक्ट्रिक कार को 21,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। Tata Motors ने नई Tata Tigor EV को Ziptron तकनीक के साथ पेश किया है जिससे इसकी रेंज पहले से ज्यादा हो गई है।

नई Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज का हुआ खुलासा, जानें एक बार चार्ज होने पर कितनी होगी रेंज

रेंज के अलावा नई Tata Tigor EV के डिजाइन को भी अपडेट किया गया है। कंपनी ने इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप दिया है, साथ ही इसके बंपर पर इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट भी दिया गया है। इसके अलावा अलॉय व्हील्स पर ब्लू एक्सेंट दिया गया है जो दर्शाता है यह एक इलेक्ट्रिक कार है।

नई Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज का हुआ खुलासा, जानें एक बार चार्ज होने पर कितनी होगी रेंज

इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार इलेक्ट्रिक है इसलिए कंपनी ने इंटीरियर में कई जगह ब्लू एक्सेंट का इस्तेमाल किया है। कार के इंटीरियर डोर हैंडल, ऐसी वेंट, इंफोटेनमेंट सिस्टम पैनल और सीट पर ब्लू एक्सेंट दिया गया है। यह एक्सेंट कार के इलेक्ट्रिक होने का अहसास कराता है।

नई Tigor EV में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस-ईबीडी, दो पहियों में डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्क असिस्ट, हिल एक्सेंट असिस्ट, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

नई Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज का हुआ खुलासा, जानें एक बार चार्ज होने पर कितनी होगी रेंज

यूजर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कार में 30 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ रिमोट कमांड और रिमोट डायग्नोस्टिक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नई Tigor EV में कंपनी ने जिपट्राॅन तकनीक का इस्तेमाल कर इसकी पॉवर और रेंज को बढ़ा दिया है।

नई Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज का हुआ खुलासा, जानें एक बार चार्ज होने पर कितनी होगी रेंज

यहां पहले यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज पर 90 से 100 किलोमीटर की रेंज देती थी, वहीं अब Ziptron तकनीक के चलते यह कार 300-350 किमी तक की रेंज दे सकती है। इस कार में IP67 रेटिंग का 26 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक को लगाया गया है, जिसके साथ 55 kW की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New tata tigor ev driving range revealed ahead of launch on 30 august details
Story first published: Saturday, August 21, 2021, 15:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X