2021 Tata Safari Standard vs Adventure Persona: नई टाटा सफारी स्टैंडर्ड बनाम एडवेंचर परसोना: जानें क्या है अलग

नई टाटा सफारी को दो ट्रिम विकल्प स्टैंडर्ड व एडवेंचर परसोना में लाया गया है, इसके एडवेंचर एडिशन को सिर्फ टॉप वैरिएंट एक्सजेड+ में लाया गया है, साथ ही इसे अलग एक्सटीरियर रंग में लाया गया है जिस वजह से यह अलग लगती है। इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर दोनों जगह में थोड़े बहुत बदलाव किया गया है।

2021 Tata Safari Standard vs Adventure Persona: नई टाटा सफारी स्टैंडर्ड बनाम एडवेंचर परसोना: जानें क्या है अलग

एक्सटीरियर

इसमें सामने में 'वाय' आकार के ग्रिल, पतले एलईडी फोग लैंप, एलईडी हेडलाइट व टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसमें 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं, इसमें ब्लैक्ड ओआरवीएम, विंडो के किनारों पर क्रोम लाइन दिए गए हैं। पीछे हिस्से को एक नया डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें नया बंपर, ब्लैक्ड आउट एलईडी टेललैंप, सफारी का बैज दिया गया है।

2021 Tata Safari Standard vs Adventure Persona: नई टाटा सफारी स्टैंडर्ड बनाम एडवेंचर परसोना: जानें क्या है अलग

बात करें एडवेंचर एडिशन तो इसे एक अलग रंग विकल्प 'ट्रोपिकल मिस्ट' में उपलब्ध कराया गया है, इसमें ब्लैक आउट अलॉय व्हील, एडवेंचर परसोना वैरिएंट के आउटर बॉडी पर कई जगह पर ब्लैक एलिमेंट दिए गये हैं। फ्रंट मेन ग्रिल, रूफ रेल इन्सर्ट, आउटर डोर हैंडल, हेडलैंप इन्सर्ट, बम्पर, अलॉय को ब्लैक रंग में रखा गया है। बोनट पर सफारी मस्कट दिया गया है।

2021 Tata Safari Standard vs Adventure Persona: नई टाटा सफारी स्टैंडर्ड बनाम एडवेंचर परसोना: जानें क्या है अलग

इंटीरियर

नई सफारी के इंटीरियर की बात करें तो नए लेदर सीट अपहोलस्ट्री, बेज इंटीरियर, ।8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल, जेबीएल स्पीकर, पैनारोमिक सनरूफ, आईआरए कनेक्टेड तकनीक, रियर एयर वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट्स आदि दिए गये हैं।

2021 Tata Safari Standard vs Adventure Persona: नई टाटा सफारी स्टैंडर्ड बनाम एडवेंचर परसोना: जानें क्या है अलग

एडवेंचर परसोना की बात करें तो इसमें इंटीरियर को अर्थी ब्राउन रंग में रखा गया है, वहीं एयर वेंट्स, नौब, स्विच, इनर डोर हैंडल व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर डार्क क्रोम एक्सेंट व स्टीयरिंग व्हील, ग्रैब हैंडल, फ्लोर कंसोल फ्रेम व आईपी मिड पैड फिनिशर पर पियानो ब्लैक रंग दिया गया है। इनके अलावा बाकी सब चीजों को समान रखा गया है। इसे भी 6 व 7 दोनों सीट विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

2021 Tata Safari Standard vs Adventure Persona: नई टाटा सफारी स्टैंडर्ड बनाम एडवेंचर परसोना: जानें क्या है अलग

वैरिएंट

स्टैंडर्ड: एक्सई, एक्सएम, एक्सएमए, एक्सटी, एक्सटी+। एक्सजेड, एक्सजेड+, एक्सजेडए, एक्सजेडए+

एडवेंचर परसोना: एक्सजेड+ (मैन्युअल, 6 व 7 सीट विकल्प), एक्सजेडए+ (ऑटोमेटिक, 6 व 7 सीट विकल्प)

2021 Tata Safari Standard vs Adventure Persona: नई टाटा सफारी स्टैंडर्ड बनाम एडवेंचर परसोना: जानें क्या है अलग

कीमत

नई टाटा सफारी के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 14.69 लाख रुपये से शुरू होकर 21.25 लाख रुपये तक जाती है।

नई टाटा सफारी एडवेंचर एडिशन के मैन्युअल वैरिएंट की कीमत 20.20 लाख रुपये व ऑटोमेटिक की कीमत 21.45 लाख रुपये रखी गयी है। सभी कीमतें, एक्स-शोरूम (दिल्ली) है।

2021 Tata Safari Standard vs Adventure Persona: नई टाटा सफारी स्टैंडर्ड बनाम एडवेंचर परसोना: जानें क्या है अलग

हालांकि दोनों ही ट्रिम में एक ही इंजन इस्तेमाल किया गया है और दोनों ही ट्रिम में यह समान पॉवर प्रदान करता है। यह 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 173 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स व 6 स्पीड ऑटोमेटिक टार्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Tata Safari Standard VS Adventure Persona: What is Different. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X