Tata Safari Accessories Package: टाटा सफारी के साथ मिल रहे हैं 7 एक्सेसरीज पैकेज, जानें क्या है शामिल

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने 22 जनवरी को ही अपनी नई-जनरेशन टाटा सफारी को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी को छह ट्रिम्स में उपलब्ध कराया है और इसकी कीमत 14.69 लाख रुपये से 21.45 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी, एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

Tata Safari Accessories Package: टाटा सफारी के साथ मिल रहे हैं 7 एक्सेसरीज पैकेज, जानें क्या है शामिल

इसके अलावा कंपनी ने इसके एक 'एडवेंचर एडिशन' को भी पेश किया है, जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ अलग कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। लेकिन कंपनी ने स्टैंडर्ड और एडवेंचर दोनों के लिए ही एक्सेसरीज पैकेज को ऑफर किया है, जिसे ग्राहक खरीद सकते हैं।

Tata Safari Accessories Package: टाटा सफारी के साथ मिल रहे हैं 7 एक्सेसरीज पैकेज, जानें क्या है शामिल

एक्सटीरियर एक्सेसरीज

कंपनी ने टाटा सफारी की एक्सटीरियर एक्सेसरीज के तौर पर साइकिल माउंट, 75 किग्रा तक की लोड-बियररिंग क्षमता के साथ फंक्शनल रूफ रैक (केवल नॉन-सनरूफ वेरिएंट पर), बोनट 'सफारी' लोगो, फॉक्स क्रोम एग्जॉस्ट और क्रोम विंडो फ्रेम किट के साथ डोर वाइजर दिया गया है।

Tata Safari Accessories Package: टाटा सफारी के साथ मिल रहे हैं 7 एक्सेसरीज पैकेज, जानें क्या है शामिल

इसके अलावा कंपनी ने अंडरबॉडी लाइट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, साइड स्टेप्स, मड फ्लैप, रियर बम्पर क्रोम और टेलगेट क्रोम को एक्सेसरीज के तौर पर पेश किया गया है। कंपनी ने सफारी के इंटीरियर के लिए भी कई एक्सेसरीज पेश की हैं।

Tata Safari Accessories Package: टाटा सफारी के साथ मिल रहे हैं 7 एक्सेसरीज पैकेज, जानें क्या है शामिल

इंटीरियर एक्सेसरीज

कंपनी ने इंटीरियर एक्सेसरीज के तौर पर रियर यात्रियों के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, स्कफ प्लेट्स, पडल लैंप, डिस्प्ले के साथ फ्रंट कैमरा, कोट हैंगर, सन शेड्स, एयर प्योरिफायर, 3 डी मैट और नेक रेस्ट/कुशन दिया गया है।

Tata Safari Accessories Package: टाटा सफारी के साथ मिल रहे हैं 7 एक्सेसरीज पैकेज, जानें क्या है शामिल

इसके अलावा कंपनी ने टाटा सफारी के साथ 3 डी बूट मैट, एंटी-स्केच डैश मैट, व्हील स्टेप, बोनट स्कूप्स, डैश कैम, बैक सीट ऑर्गनाइजर, जेरी कैन और इमरजेंसी टूल किट ऑफर किया है। कंपनी ने इस कार के साथ सात एक्सेसरीज पैकेज भी पेश किए हैं।

Tata Safari Accessories Package: टाटा सफारी के साथ मिल रहे हैं 7 एक्सेसरीज पैकेज, जानें क्या है शामिल

इन एक्सेसरीज पैकेज में एकम्प्लिश्ड पैकेज, एकम्प्लिश्ड प्रो पैकेज, ए़डवेंचर पैकेज, एडवेंचर प्रो पैकेज, डिजाइन पैकेज, सेफ्टी पैकेज और कम्फर्ट पैकेज शामिल है। इन पैकेज में ग्राहकों की जरूरत के अनुसार एक्सेसरीज को शामिल किया गया है।

Tata Safari Accessories Package: टाटा सफारी के साथ मिल रहे हैं 7 एक्सेसरीज पैकेज, जानें क्या है शामिल

डिजाइन बात करें तो इसे कंपनी की इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इसमें सामने में 'वाई' आकार का ग्रिल, पतले एलईडी फोग लैंप, एलईडी हेडलाइट व टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसके बंपर पर शार्प लाइन देखी जा सकती हैं।

Tata Safari Accessories Package: टाटा सफारी के साथ मिल रहे हैं 7 एक्सेसरीज पैकेज, जानें क्या है शामिल

कंपनी ने इस कार को सिर्फ एक इंजन विकल्प 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा है। यह इंजन 168 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Tata Safari Official Accessories Package Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X