Tata Safari Persona Delivery Begins: टाटा सफारी पर्सोना वैरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू, जानें फीचर्स

टाटा मोटर्स ने कुछ महीने पहले ही नई-जनरेशन टाटा सफारी को दोबारा बाजार में उतारा था और इस एसयूवी को ग्राहकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। वर्तमान समय में टाटा मोटर्स इस कार को 14.49 लाख रुपये से 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बाजार में बेच रही है।

Tata Safari Persona Delivery Begins: टाटा सफारी पर्सोना वैरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू, जानें फीचर्स

कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फरवरी 2021 में टाटा की इस 7-सीटर एसयूवी की 1,700 से ज्यादा यूनिट्स पूरे देश में बेची गई थी। कंपनी ने इसे एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड और एक्सजेड+ वैरिएंट में बाजार में उतारा था।

Tata Safari Persona Delivery Begins: टाटा सफारी पर्सोना वैरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू, जानें फीचर्स

इसके अलावा 2021 टाटा सफारी को एडवेंचर पर्सोना वैरिएंट में भी उपलब्ध कराया गया है, जो कि रेंज में सबसे ऊपर पेश किया गया है। हैरियर पर आधारित 3-रो प्रीमियम एसयूवी के हाई-एंड वैरिएंट को काफी लोगों ने पसंद किया है, जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड दो महीने तक का हो गया है।

Tata Safari Persona Delivery Begins: टाटा सफारी पर्सोना वैरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू, जानें फीचर्स

टाटा सफारी के ग्राहक एक्सजेड+ के एडवेंचर पर्सोना वेरिएंट को पसंद कर रहे हैं और जबकि इसकी कीमत तुलनात्मक रूप से 20,000 रुपये ज्यादा है। बता दें कि 2021 की टाटा सफारी एडवेंचर पर्सोना वैरिएंट की डिलीवरी देश भर में शुरू हो गई है।

Tata Safari Persona Delivery Begins: टाटा सफारी पर्सोना वैरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू, जानें फीचर्स

हाल ही में इसकी डिलीवरी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। टाटा सफारी एडवेंचर पर्सोना वैरिएंट की बात करें तो यह रेगुलर मॉडल से काफी अलग रखी गई है। इस वैरिएंट में कंपनी ने यूनीक एक्सटीरियर और इंटीरियर डीटेल्स का इस्तेमाल किया है और इसे ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है।

Tata Safari Persona Delivery Begins: टाटा सफारी पर्सोना वैरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू, जानें फीचर्स

आपको बता दें कि इस वैरिएंट की कीमत 20.20 लाख रुपये और 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है। टाटा सफारी के इस वैरिएंट में कंपनी बहुत सारे फीचर्स, कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है, जो इसे रेगुलर वैरिएंट से अलग करता है।

Tata Safari Persona Delivery Begins: टाटा सफारी पर्सोना वैरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू, जानें फीचर्स

इस वैरिएंट में फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल, बम्पर और एलॉय व्हील्स सहित बाहरी एलिमेंट्स को ब्लैक आउट किया गया है। एक्सजेड और एक्सजेड+ वैरिएंट में ऑयस्टर व्हाइट अपहोल्स्ट्री के विपरीत, एडवेंचर पर्सोना में डुअल-टोन बेज और ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया जाता है।

Tata Safari Persona Delivery Begins: टाटा सफारी पर्सोना वैरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू, जानें फीचर्स

इस वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टेरेन रिस्पांस मोड और मिडिल-रो में ऑप्शनल कैप्टन सीट मिलती है।

Tata Safari Persona Delivery Begins: टाटा सफारी पर्सोना वैरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू, जानें फीचर्स

इसके इंजन की बात करें तो 2021 टाटा सफारी एडवेंचर पर्सोना में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Image Courtesy: Naveen Sayani/Facebook

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Tata Safari Adventure Persona Delivery Begins Features Price Engine Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X