Tata Punch में इस्तेमाल किए जाएंगे Apollo के टायर्स, बेहतर ब्रेकिंग व ट्रैक्शन के साथ मिलेगा माइलेज

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने हाल ही में अपनी नई माइक्रो-SUV Tata Punch को भारतीय बाजार में उतारा है। अब जानराकी सामने आ रही है कि टायर निर्माता कंपनी Apollo Tyres ने Tata Motors के साथ हाथ मिलाया है, ताकि Tata Motors की लेटेस्ट पेशकश Tata Punch माइक्रो-एसयूवी के लिए टायरों की 4जी रेंज की आपूर्ति की जा सके।

Tata Punch में इस्तेमाल किए जाएंगे Apollo के टायर्स, बेहतर ब्रेकिंग व ट्रैक्शन के साथ मिलेगा माइलेज

टायर निर्माता कंपनी Apollo, Tata Punch के टॉप-एंड Creative वैरिएंट के लिए अपने 195/60 R16 Alnac 4G टायर्स को मुहैया कराएगी, जबकि इस SUV के निचले और मिड-स्पेक वैरिएंट में छोटे 185/70 R15 रेंज के टायर्स इस्तेमाल किए जाएंगे। इस साझेदारी के बारे में Apollo Tyres ने खुलासा किया है।

Tata Punch में इस्तेमाल किए जाएंगे Apollo के टायर्स, बेहतर ब्रेकिंग व ट्रैक्शन के साथ मिलेगा माइलेज

इस बारे में Apollo Tyres का कहना है कि Apollo Alnac 4G टायर में आधुनिक और स्पोर्टी ट्रेड पैटर्न के साथ यौगिकों का एक अनूठा मिश्रण इस्तेमाल किया गया है। इससे यह गीली और सूखी सतहों पर अधिकतम ट्रैक्शन और कम ब्रेकिंग दूरी सुनिश्चित करता है।

Tata Punch में इस्तेमाल किए जाएंगे Apollo के टायर्स, बेहतर ब्रेकिंग व ट्रैक्शन के साथ मिलेगा माइलेज

Apollo Tyres Ltd के एशिया प्रशांत, मध्य पूर्व और अफ्रीका (APMEA) के अध्यक्ष, Satish Sharma ने इस बारे में कहा कि "मैं प्रतिष्ठित धआश द्वारा अनुमोदित हमारे उत्पादों के ऊपर की ओर प्रक्षेपवक्र के लिए हमारे अनुसंधान एवं विकास, संयंत्र प्रौद्योगिकी, गुणवत्ता, विपणन और एससीएम टीमों को बधाई देना चाहता हूं।"

Tata Punch में इस्तेमाल किए जाएंगे Apollo के टायर्स, बेहतर ब्रेकिंग व ट्रैक्शन के साथ मिलेगा माइलेज

आगे उन्होंने कहा कि "हमारे पोर्टफोलियो में कई उत्पादों के साथ, विशेष रूप से कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए, जो भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है, हम स्पष्ट रूप से इस सेगमेंट पर हावी होना चाहते हैं।" बता दें कि Apollo Tyres की बदौलत नई Tata Punch सामान्य ऑफ-रोडिंग भी कर सकती है।

Tata Punch में इस्तेमाल किए जाएंगे Apollo के टायर्स, बेहतर ब्रेकिंग व ट्रैक्शन के साथ मिलेगा माइलेज

आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में Tata Motors ने नई Punch माइक्रो-SUV को 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी ने इस छोटी SUV को कुल 4-ट्रिम ऑप्शन- Pure, Adventure, Accomplished और Creative में उतारा गया है।

Tata Punch में इस्तेमाल किए जाएंगे Apollo के टायर्स, बेहतर ब्रेकिंग व ट्रैक्शन के साथ मिलेगा माइलेज

इसके अलावा कंपनी ने इस कार को कुल सात कलर ऑप्शन में पेश किया है। बता दें कि Tata Punch माइक्रो-SUV कंपनी के नए एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। ऐसे में आकार के मामले में नई Tata Punch काफी कॉम्पैक्ट है।

Tata Punch में इस्तेमाल किए जाएंगे Apollo के टायर्स, बेहतर ब्रेकिंग व ट्रैक्शन के साथ मिलेगा माइलेज

इसकी लंबाई 3,827 मिमी, चौड़ाई 1,742 मिमी और ऊंचाई 1,615 मिमी रखी गयी है, इसके अलावा इसमें 2,445 मिमी का व्हीलबेस दिया जाएगा, जिसके साथ 187 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 370 मिमी की वॉटर वेंडिंग क्षमता दी गयी है।

Tata Punch में इस्तेमाल किए जाएंगे Apollo के टायर्स, बेहतर ब्रेकिंग व ट्रैक्शन के साथ मिलेगा माइलेज

इसे सिर्फ एक 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New tata punch micro suv gets apollo tyres for better braking and traction details
Story first published: Wednesday, October 20, 2021, 16:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X