Tata Altroz iTurbo Variants: टाटा अल्ट्रोज टर्बो के वैरिएंट्स व फीचर्स का खुलासा, जानें

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के ट्रबो वैरिएंट को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देका जा चुका है और हाल ही में इसे एक टेलीविजन कमर्शियल शूट के दौरान देखा गया था।

Tata Altroz iTurbo Variants: टाटा अल्ट्रोज टर्बो के वैरिएंट्स व फीचर्स का खुलासा, जानें

इस कार को एक नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो वैरिएंट को हाल ही में लॉन्च हुई नई-जनरेशन हुंडई आई20 के मुकाबले में उतारा जाएगा। अब इस आईटर्बो इंजन के वैरिएंट की जानकारी सामने आई है।

Tata Altroz iTurbo Variants: टाटा अल्ट्रोज टर्बो के वैरिएंट्स व फीचर्स का खुलासा, जानें

मौजूदा समय में टाटा अल्ट्रोज को 6 वैरिएंट्स में बेचा जा रहा है, लेकिन टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो को तीन टॉप वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इसके अलावा इस इंजन को डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया जाएगा।

Tata Altroz iTurbo Variants: टाटा अल्ट्रोज टर्बो के वैरिएंट्स व फीचर्स का खुलासा, जानें

जानकारी के अनुसार टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो को एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड+ वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इन वैरिएंट्स के अलावा इस कार को एक्सई, एक्सएम और एक्सएम+ वैरिएंट में बाजार में बेचा जा रहा है।

Tata Altroz iTurbo Variants: टाटा अल्ट्रोज टर्बो के वैरिएंट्स व फीचर्स का खुलासा, जानें

फीचर्स की बात करें तो इसके बेस एक्सई वैरिएंट में ही डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, आइसोफिक्स, मल्टी ड्राइव मोड, फ्रंट पॉवर विंडो, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और टिल्ट स्टियरिंग व्हील मिलता है।

Tata Altroz iTurbo Variants: टाटा अल्ट्रोज टर्बो के वैरिएंट्स व फीचर्स का खुलासा, जानें

एक्सएम वैरिएंट में 8.9-इंच का फ्लोडिंग टचस्क्रीन, रियर पॉवर विंडो, इलुमिनेटेड फुट वेल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल व फोल्डेबल ओआरवीएम, 2 स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग और हब कैप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Altroz iTurbo Variants: टाटा अल्ट्रोज टर्बो के वैरिएंट्स व फीचर्स का खुलासा, जानें

वहीं एम+ वैरिएंट में एंड्रायड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का हरमन टचस्क्रीन, मल्टी स्टियरिंग व्हील, 16-इंच के व्हील और रिमोट-की मिलती है। बता दें कि इन सभी में टर्बो इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है।

Tata Altroz iTurbo Variants: टाटा अल्ट्रोज टर्बो के वैरिएंट्स व फीचर्स का खुलासा, जानें

वहीं एक्सटी वैरिएंट से ही टर्बो इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें रिवर्स कैमरा, 2 ट्वीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी डीआरएल, क्रूज कंट्रोल, पेरिमेट्रिक अलार्म सिस्टम, फॉगलैंप, कूल्ड ग्लव बॉक्स और 14 इंच के स्टील व्हील मिलते हैं।

Tata Altroz iTurbo Variants: टाटा अल्ट्रोज टर्बो के वैरिएंट्स व फीचर्स का खुलासा, जानें

वहीं आईटर्बो के दूसरे वैरिएंट एक्सजेड में 16-इंच अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलुमिनेटेड डैशबोर्ड, रियर एसी वेंट्स, ऑटो हेडलैंप व वाइपर, हाइट एडजस्ट ड्राइवर सीट, रियर आर्मरेस्ट और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे अन्य फीचर्स दिए जाएंगे।

Tata Altroz iTurbo Variants: टाटा अल्ट्रोज टर्बो के वैरिएंट्स व फीचर्स का खुलासा, जानें

टर्बो इंजन के तीसरे वैरिएंट में एक्सजेड+ में आईआरए-कनेक्टेड कार फीचर, एक्सप्रेस कूल, वियरेबल-की, स्टैंडर्ड ब्लैक रूफ, लेदर अपहोस्ट्री और रियर फॉग लैंप दिए जाएंगे। सभी वैरिएंट्स में ग्रे कलर इंटीरियर को स्टैंडर्ड रखा जाएगा।

Tata Altroz iTurbo Variants: टाटा अल्ट्रोज टर्बो के वैरिएंट्स व फीचर्स का खुलासा, जानें

इसके अलावा इसे एक नए कलर ऑप्शन मरीना ब्लू में पेश किया जाएगा। टर्बो वैरिएंट में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा, जो कि 108 बीएचपी की पॉवर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Image Courtesy: Altroz Owner Group/Facebook

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Tata Altroz iTurbo Variants And Features Revealed Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 6, 2021, 16:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X