नई Suzuki S-Cross नए डिजाईन व माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ हुई पेश, जानें क्या हुए है बदलाव

नई Suzuki S-Cross को पेश कर दिया गया है, इसे यूरोप के बाजार में उतारा गया है। नई Suzuki S-Cross को कई बदलावों के साथ लाया गया है, जिसमें नया डिजाईन, माइल्ड हाइब्रिड तकनीक, कई फीचर्स आदि शामिल है, इसे दो वैरिएंट, मोशन व अल्ट्रा में लाया गया है। इसे छह रंग विकल्प में लाया गया है, आगामी समय में इसे भारतीय बाजार में भी लाया जा सकता है।

नई Suzuki S-Cross नए डिजाईन व माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ हुई पेश, जानें क्या हुए है बदलाव

नई Suzuki S-Cross को £24,999 की कीमत पर लाया गया है तथा अल्ट्रा वैरिएंट की कीमत £29,799 पर लाया गया है। इसे कंपनी की हंगरी के सुजुकी के फैक्ट्री में विटारा के साथ बनाया जाएगा। बतातें चले कि इसे 2006 में लाया गया था और अब इसका तीसरा जनरेशन लाया गया है, भारतीय बाजार में भी इस कार को खासी लोकप्रियता मिली है।

नई Suzuki S-Cross नए डिजाईन व माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ हुई पेश, जानें क्या हुए है बदलाव

नई Suzuki S-Cross में नया डिजाईन वाला ग्रिल लगाया गया है, साथ ही इसमें मोटा क्रोम बार लगाया गया है जो कि दोनों तरफ के हेडलाइट को जोड़ने में मदद करता है, साथ ही मध्य में सुजुकी का बैज दिया गया है। इसके सामने हिस्से में पियानो-ब्लैक ग्रिल इन्सर्ट, ट्रिपल बीम हेडलाइट, उठा हुआ बोनट, नया डिजाईन वाला फ्रंट बम्पर व नया फोग लाइट दिया गया है।

नई Suzuki S-Cross नए डिजाईन व माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ हुई पेश, जानें क्या हुए है बदलाव

इसके साथ ही बड़ा सा सेन्ट्रल एयर इनटेक व फौक्स स्किड प्लेट, विंडो लाइन पर क्रोम, मोटा व्हील आर्चेस, साइड बॉडी ब्लैक क्लैडिंग, मशीन 17 इंच का अलॉय व्हील व बॉडी कलर हैंडल दिया गया है। इसके पीछे हिस्से में नये डिजाईन वाले एलईडी टेललाइट, मध्य में क्रोम बार, वैरिएंट व सुजुकी का बैज, नया रियर बम्पर, ऊपर स्टॉप लैंप व रूफ रेल दिया गया है।

नई Suzuki S-Cross नए डिजाईन व माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ हुई पेश, जानें क्या हुए है बदलाव

इसमें 1.4 लीटर चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 127 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है, साथ ही इसमें 48 वाल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, यह यूरोप में बेचे जाने वाली इग्निस व स्विफ्ट का बेहतर वर्जन है। यह 0 - 100 किमी/घंटा की गति 9.5 सेकंड में प्राप्त कर लेता है, वहीं 195 किमी/घंटा की अधिकतम गति भी प्राप्त कर लेता है। इसमें छह स्पीड मैन्युअल व छह स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

नई Suzuki S-Cross नए डिजाईन व माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ हुई पेश, जानें क्या हुए है बदलाव

नई Suzuki S-Cross के टॉप वैरिएंट में सलेक्टेबल ड्राईवर मोड, 4व्हील ड्राईव के साथ दिया गया है। इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड के साथ, हीटेड फ्रंट सीट, कीलेस एंट्री, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट आदि दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मोनिटरिंग, पार्किंग सेंसर व ट्रैफिक साइन रिकोग्निशन दिया गया है।

नई Suzuki S-Cross नए डिजाईन व माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ हुई पेश, जानें क्या हुए है बदलाव

अल्ट्रा ट्रिम में पैनारोमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच टचस्क्रीन, सैटेलाइट नेविगेशन के साथ व लेदर अपहोल्स्ट्री दिया गया है। इसे छह रंग विकल्प सॉलिड वाइट, मेटैलिक टाइटन, डार्क ग्रे, एनर्जेटिक रेड, स्फियर ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक व सिल्की सिल्वर दिया गया है। सुजुकी का दावा है कि यह बेहतर माइलेज प्रदान करेगा तथा 120g/km का CO2 उत्सर्जन करता है।

ब्रेजा का भी आयेगा नई जनरेशन

ब्रेजा का भी आयेगा नई जनरेशन

नई 2022 Maruti Brezza में देखे गए मुख्य बदलावों में एक फ्रेश एक्सटीरियर प्रोफ़ाइल, अपडेटेड केबिन और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। वहीं रियर प्रोफाइल में बूट लिड पर क्रोम स्ट्रिप तो मिलेगा, लेकिन 'Vitara' बैजिंग को हटा दिया गया है। इस कार में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने वाली है, हालांकि यह सिर्फ इसके टॉप-एंड वैरिएंट तक सीमित होगी।

नई Suzuki S-Cross नए डिजाईन व माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ हुई पेश, जानें क्या हुए है बदलाव

2022 Maruti Brezza की सनरूफ के साथ पैडल शिफ्टर्स को भी देखा गया है। यह फीचर फिलहाल सब-4m SUV सेगमेंट की Kia Sonet में ही मिल रहा है। हालांकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर नहीं है, लेकिन अपनी कार को एक स्पोर्टी टच देना चाहती है। नई 2022 Maruti Brezza से एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी हासिल करने की उम्मीद है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

नई Suzuki S-Cross को कई बदलावों के साथ लाया गया है जिस वजह यह बेहद आकर्षक लग रही है, इसके साथ ही फीचर्स व इंटीरियर भी बेहतर हो गयी है। कुल मिलाकर यह कार पहले से और भी आकर्षक, बेहतर परफोर्मेंस के साथ आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New suzuki s cross design features engine details
Story first published: Thursday, November 25, 2021, 17:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X