नई Suzuki Alto को बदलावों के साथ किया गया पेश, जानें क्या है नया

नई Suzuki Alto को जापानी बाजार में पेश किया गया है, यह भारतीय बाजार में बिकने वाली Alto से बिल्कुल अलग है। नई Suzuki Alto को एक नये डिजाईन, आधुनिक फीचर्स व तकनीक तथा इंजन को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ लाया गया है, यह नए अवतार में आकर्षक लगती है। आइये जानते हैं जापान की इस छोटी सी कार Alto के बारें में।

नई Suzuki Alto डिजाईन

नई Suzuki Alto डिजाईन

यह पुराने मॉडल के मुकाबले बहुत बदल गयी है, हालांकि इसके बॉक्स जैसे आकार को वैसा ही रखा गया है। लेकिन इसके डिजाईन में शार्प लाइन रखे गये हैं तथा यह थोड़ी गोलाकार डिजाईन के साथ आती है। इसमें चतुर्भुज आकार के हेडलाइट दिए गये हैं लेकिन लाइटिंग अलग है, वहीं बम्पर, ग्रिल को पहले जैसा शार्प नहीं रखा गया है। ऐसे में नए व पुराने मॉडल में पहचान करना आसान हो जाता है।

नई Suzuki Alto को बदलावों के साथ किया गया पेश, जानें क्या है नया

नए Alto में ए-पिलर को पहले से थोड़ा उठा हुआ रखा गया है, वहीं पहले के मुकाबले अधिक ग्लास देखनें को मिलता है। पीछे हिस्से में नया टेलगेट, बम्पर व नया टेललाइट भी दिया गया है, यह नौवीं जनरेशन पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़ी भद्दी लगती है लेकिन इसका डुअल टोन रंग विकल्प इस पर खूब जंचता है और इसे आकर्षक लुक प्रदान करता है।

नई Suzuki Alto इंटीरियर व फीचर्स

नई Suzuki Alto इंटीरियर व फीचर्स

इसके इंटीरियर में डैशबोर्ड को नया डिजाईन दिया गया है जो डिजाईन व रंग की वजह से आकर्षक लगता है। इसके एसी वेंट्स को आकार व पोजीशन के मामलें में वैसा ही रखा गया है। हालांकि इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सामने एक पीस वाली सीट तथा पीछे एडजस्ट की जा सकने वाली हेडरेस्ट के साथ बेंच सीट दी गयी है।

नई Suzuki Alto को बदलावों के साथ किया गया पेश, जानें क्या है नया

इस नए मॉडल में सुजुकी सेफ्टी सपोर्ट के तहत एक्टिव ड्राइवर्स असिस्ट दिया गया है, जिसमें लेन डिपारचर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट व ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग व फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस दिया गया है। कंपनी इस कार के सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है जिस वजह से यह नए फीचर्स जोड़े गये हैं।

नई Suzuki Alto इंजन

नई Suzuki Alto इंजन

इस कार में 660cc तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी दी गयी है। इसके साथ ही इंटिग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर व एनर्जी स्टोर करने के लिए छोटा सा लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। अभी तक सुजुकी ने इसके पॉवर व गियरबॉक्स विकल्प का खुलासा नहीं किया है , पुराने मॉडल की तरह इसमें भी 5 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक का विकल्प दिया गया है।

भारत में कब आएगी नई मारुति सुजुकी अल्टो

भारत में कब आएगी नई मारुति सुजुकी अल्टो

मारुति सुजुकी ने नई अल्टो पर काम करना शुरू कर दिया है और इस तीसरी जनरेशन अल्टो को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जायेगा। इसके डिजाईन व इंटीरियर में भी बदलाव किया जाएगा, सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाईन पहले के मुकाबले बिल्कुल अलग रहने वाला है। हालांकि इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

नई Suzuki Alto को बदलावों के साथ किया गया पेश, जानें क्या है नया

भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता भविष्य में माइक्रो SUV सेगमेंट में प्रवेश करने पर विचार कर सकती है। एक जापानी प्रकाशन 'बेस्टकारवेब' के अनुसार, Suzuki इन दिनों एक माइक्रो SUV पर काम कर रही है, नई-जनरेशन की Suzuki Swift हैचबैच पर आधारित हो सकती है। अभी तक इसके डिजाईन या लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं हो पाया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

सुजुकी अल्टो जापान में कंपनी की एक लोकप्रिय कार है और इसे अब कई बदलावों के साथ लाया गया है। हालांकि इन बदलावों को ग्राहक कितना पसंद करते है और कितना नहीं, इसकी जानकारी तो इस कार के लॉन्च के बाद ही मिल पाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New suzuki alto revealed in japan design features engine details
Story first published: Tuesday, November 30, 2021, 12:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X