नई Skoda Slavia को अगले माह भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India अपनी मिड-साइज सेडान Skoda Slavia को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस कार की टीजर तस्वीर जारी की थी, जिसके बाद हाल ही में कंपनी ने इस कार को अपनी आधिकारिक इंडिया वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।

नई Skoda Slavia को अगले माह भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

अब नई Skoda Slavia को लेकर कुछ नई जानकारी सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Skoda Auto India अपनी इस नई मिड-साइज सेडान को अगले माह यानी नवंबर माह में भारतीय बाजार में उतार सकती है और इसकी बिक्री साल 2022 की शुरुआत में शुरू हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है और यह मात्र एक अनुमान है।

नई Skoda Slavia को अगले माह भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

गौर करने की बात यह है कि कंपनी इस कार को भारत में पेश करने साथ ही इसे ग्लोबल स्तर पर भी पेश करेगी। यह सेडान कंपनी के India 2.0 प्रोजेक्ट के तरत दूसरी कार है और माना जा रहा है कि इस कार को भी कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

नई Skoda Slavia को अगले माह भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

कुछ समय पहले कंपनी ने इसकी कुछ तस्वीरें जारी की थीं, हालांकि इन तस्वीरों में नई Skoda Slavia को कैमोफ्लार्ज किया गया था, लेकिन इसके बाद भी इसकी डिजाइन के बारे में काफी जानकारी सामने आई थी। तस्वीरों में इसके हेडलाइट, अलॉय व्हील, फ्रंट ग्रिल सहित कई चीजों को देखा गया था।

नई Skoda Slavia को अगले माह भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

Skoda Slavia के डिजाइन की बात करें तो इसके अगले हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल दिया जाएगा और नीचे एयर डैम दिए जाएंगे, जो कि पूरी तरह से ब्लैक कलर में होंगे। इसके दोनों किनारों पर हेडलाइट यूनिट्स को प्लेस किया गया है, जो वर्गाकार में बहुत ही आकर्षक लगते हैं।

नई Skoda Slavia को अगले माह भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

हेडलाइट्स के नीचे गोलाकार फॉग लाइट लगाए जाएंगे और सामने बम्पर पर कोई भी लाइन देखने को नहीं मिलती है। वहीं साइड प्रोफाइल में इसके 5-स्पोक अलॉय व्हील को देखा जा सकता है, जो ब्लैक कलर में रखे गये हैं और बेहद आकर्षक लग रहे हैं।

नई Skoda Slavia को अगले माह भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

इसके ऊपर ओआरवीएम को लगाया गया है, जिसमें टर्न इंडिकेटर को लगाया गया है। कार में पीछे से लेकर सामने तक डोर हैंडल से गुजरती हुई लाइन देखी जा सकती है। तस्वीर में इसके पिछले हिस्से का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन पीछे बम्पर को थोड़ा बाहर निकला हुआ देखा जा सकता है।

नई Skoda Slavia को अगले माह भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

इसकी रूफ पर एंटीना लगाया गया है, जिसका आकार काफी छोटा है। माना जा रहा है कि इसमें सभी ऑल एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। कुल मिलाकार इस मिड साइज़ सेडान का लुक बेहद आकर्षक लग रहा है और साथ ही यह आकार में Skoda Rapid से थोड़ा बड़ी लग रही है।

नई Skoda Slavia को अगले माह भारत में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

Skoda Auto India नई Slavia को दो इंजन विकल्प 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ उतार सकती है, जिसका इस्तेमाल Skoda Kushaq में भी किया जा रहा है। इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। भारत में यह कार Honda City, Hyundai Verna और Maruti Suzuki Ciaz से मुकाबला करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New skoda slavia sedan launch timeline revealed expected features details
Story first published: Wednesday, October 20, 2021, 18:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X