New Skoda Octavia Launch Postponed: नई स्कोडा ऑक्टाविया के लॉन्च कुछ समय के लिए हुई स्थगित, जानें क्यों

नई स्कोडा ऑक्टाविया को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली थी, इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया था। लेकिन अब देश भर में कोविड-19 की स्थिति को देखतें हुए स्थिति बेहतर होने तक नई स्कोडा ऑक्टाविया के लॉन्च को टाल दिया गया है, कंपनी आने वाले समय लॉन्च के बारें में अपडेट करने वाली है।

New Skoda Octavia Launch Postponed: नई स्कोडा ऑक्टाविया के लॉन्च कुछ समय के लिए हुई स्थगित, कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने इस अवसर पर अपने शुभचिंतकों को वर्तमान में सुरक्षित रहने को कहा है। हाल ही में यह कार महाराष्ट्र के स्कोडा डीलरशिप पर देखी गयी थी और इस वजह से माना जा रहा था कि इस मॉडल को जल्द ही उतारा जाएगा लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है।

New Skoda Octavia Launch Postponed: नई स्कोडा ऑक्टाविया के लॉन्च कुछ समय के लिए हुई स्थगित, कंपनी ने दी जानकारी

स्कोडा ऑक्टाविया को पहली बार साल 2001 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, अब इसकी चौथी जनरेशन मॉडल को लायी जानी थी। कंपनी ने लेटेस्ट स्कोडा ऑक्टेविया को 2019 के अंत में अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए पेश किया था।

New Skoda Octavia Launch Postponed: नई स्कोडा ऑक्टाविया के लॉन्च कुछ समय के लिए हुई स्थगित, कंपनी ने दी जानकारी

इस कार को फॉक्सवैगन ग्रुप के नए एमक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, नई मॉडल मौजूदा जनरेशन के मुकाबले ज्यादा लंबी और चौड़ी हो गई है। नई ऑक्टेविया के डिजाइन की बात करें तो इसमें क्वाड हेडलैंप सेटअप को अब सिंगल लैंप में देने की कोशिश की गई है, जैसा की स्कोडा सुपर्ब में दिया गया है।

New Skoda Octavia Launch Postponed: नई स्कोडा ऑक्टाविया के लॉन्च कुछ समय के लिए हुई स्थगित, कंपनी ने दी जानकारी

कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्लिम एलईडी टेललाइट दिया गया है। कार के बूट लिड में स्कोडा की बैजिंग दी गई है। इंटीरियर में इस कार को होरिजोंटल लेयर्ड डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक नया डैशबोर्ड दिया गया है। कार में ट्विन-स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

New Skoda Octavia Launch Postponed: नई स्कोडा ऑक्टाविया के लॉन्च कुछ समय के लिए हुई स्थगित, कंपनी ने दी जानकारी

माना जा रहा है कि इंडिया-स्पेक मॉडल में बेज और ब्लैक कलर की अपहोल्स्ट्री मिल सकती है। 2021 स्कोडा ऑक्टाविया के इंजन की बात करें तो इस कार में 2.0-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 190 बीएचपी की अधिकतम पावर प्रदान करता है।

New Skoda Octavia Launch Postponed: नई स्कोडा ऑक्टाविया के लॉन्च कुछ समय के लिए हुई स्थगित, कंपनी ने दी जानकारी

इस इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। इस कार के साथ 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया जा सकता है। अनुमान के मुताबिक नई ऑक्टाविया को 20 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

New Skoda Octavia Launch Postponed: नई स्कोडा ऑक्टाविया के लॉन्च कुछ समय के लिए हुई स्थगित, कंपनी ने दी जानकारी

अब देखना होगा कि भारत में स्थिति कब बेहतर होगी, हालांकि कंपनी के निर्णय से सिर्फ ऑक्टाविया की लॉन्च ही नहीं आगामी कई मॉडल जैसे कोडिएक आदि की लॉन्च भी प्रभावित होने वाली है। वर्तमान में लॉकडाउन के चलते कई जगह पर कारों का उत्पादन बंद हो गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Skoda Octavia Launch Postponed. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 22, 2021, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X