2021 Skoda Kodiaq Teaser: स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का नया टीजर हुआ जारी, डिजाईन की दिखती है झलक

स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट को 13 अप्रैल को पेश किया जाना है लेकिन उसके पहले कंपनी ने इसका एक नया टीजर जरी कर दिया है जिसमें इसके डिजाईन की झलक देखी जा सकती है। नए टीजर के स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट के सामने हिस्से को देखा जा सकता है, कंपनी इसे बड़े अपडेट के साथ लाने जा रही है।

2021 Skoda Kodiaq Teaser: स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का नया टीजर हुआ जारी, डिजाईन की दिखती है झलक

स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट के सामने हिस्से को नया डिजाईन दिया गया है ताकि इसे पहले से बोल्ड लुक दिया जा सके। इसमें हेक्सागोनल ग्रिल दिया गया है, वहीं एलईडी हेडलैंप पहले से शार्प हो गये हैं व अतिरिक्त एलईडी मोड्यूल भी जोड़ा गया है, जो इसे चार आँख वाला लुक देता है।

2021 Skoda Kodiaq Teaser: स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का नया टीजर हुआ जारी, डिजाईन की दिखती है झलक

पीछे हिस्से में इसके एलईडी टेललैंप को पहले से पतला रखा गया है व रियर बम्पर को भी अपडेट किया गया है। सामने में फ्रंट बम्पर पर एयर इनटेक को चौड़ा किया गया है व फोग लैंप के नीचे एल आकार का ट्रिम दिया गया है, वहीं बोनट को भी नया आकार दिया गया है।

2021 Skoda Kodiaq Teaser: स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का नया टीजर हुआ जारी, डिजाईन की दिखती है झलक

कंपनी ने इस मॉडल में लोगो की जगह पर स्कोडा लेटर दिया है। बात करें इंटीरियर की स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट में बड़े बदलाव नहीं देखनें को मिलेंगे, इसके डैशबोर्ड व सेंटर कंसोल को पुराने मॉडल से ही लिया जाएगा। हालांकि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपग्रेड किया जा सकता है।

2021 Skoda Kodiaq Teaser: स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का नया टीजर हुआ जारी, डिजाईन की दिखती है झलक

इसके अलावा नए ट्रिम व सीट अपहोल्स्ट्री भी लाया जा सकता है ताकि अंदर को एक नया लुक दिया जाएगा। वैसे तो इसके परफोर्मेंस की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बहुत बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है। इसे फॉक्सवैगन टिगुआन के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

2021 Skoda Kodiaq Teaser: स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का नया टीजर हुआ जारी, डिजाईन की दिखती है झलक

2021 स्कोडा कोडिएक के इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें 2।0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाना है जो कि 187 बीएचपी का पॉवर व 320 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा व इसे आल व्हील ड्राइव के साथ लाया जाएगा।

2021 Skoda Kodiaq Teaser: स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का नया टीजर हुआ जारी, डिजाईन की दिखती है झलक

कंपनी भविष्य में प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन व परफोर्मेंस आधारित आरएस वर्जन को बाद में ला सकती है, इसे नए उत्सर्जन मानकों की वजह से पिछले साल बंद कर दिया गया था। अब फिर से एक नए अवतार के साथ इसे उतारा जा सकता है।

2021 Skoda Kodiaq Teaser: स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का नया टीजर हुआ जारी, डिजाईन की दिखती है झलक

स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट कंपनी की एक महत्वपूर्ण मॉडल होने वाली है। कंपनी जल्द ही कुशाक को लाने वाली है और उसके बाद इस मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है, अब 13 अप्रैल को इसकी अधिक जानकारी मिल पाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Skoda Kodiaq New Teaser Released, Front Design Revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X