2021 Skoda Fabia Teaser: नई स्कोडा फाबिया के स्केच इमेज आए सामने, मिलेगा शानदार डिजाइन

कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी नई-जनरेशन की फाबिया हैचबैक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस हैचबैक को एक नए डिजाइन और एक नए प्लेटफ़ॉर्म के साथ पेश करेगी। इसके साथ ही स्कोडा इसके आकार को भी बढ़ाने वाली है। 2021 स्कोडा फैबिया को कंपनी 4 मई को ग्लोबल स्तर पर पेश करेगी।

2021 Skoda Fabia Teaser: नई स्कोडा फाबिया के स्केच इमेज आए सामने, मिलेगा शानदार डिजाइन

यह हैचबैक का पहला बड़ा अपग्रेड होगा, जिसे साल 2014 में इसके तीसरी-जनरेशन के मॉडल को वापस लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि स्कोडा भारतीय बाजार में अब फाबिया को नहीं बेचती है और इसके अपडेटेड मॉडल के भारत आने की संभावना भी नहीं है।

2021 Skoda Fabia Teaser: नई स्कोडा फाबिया के स्केच इमेज आए सामने, मिलेगा शानदार डिजाइन

इस कार को ग्लोबल स्तर पर पेश करने से पहले स्कोडा ऑटो ने आगामी 2021 फैबिया के कुछ स्केच को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिससे इस कार में लोगों की दिलचस्पी बनी रहे। इन तस्वीरों में कार की डिजाइन के बारे में कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है।

2021 Skoda Fabia Teaser: नई स्कोडा फाबिया के स्केच इमेज आए सामने, मिलेगा शानदार डिजाइन

बता दें कि स्कोडा फाबिया को कंपनी द्वारा पहले ही दिखाया जा चुका है, हालांकि उसे पूरी तरह से कैमोफ्लार्ज किया गया था। इस कार में फ्लैट फ्रंट हेडलाइट्स और एक वाइड ग्रिल दी गई है, जिसमें क्रोम फ्रेम और ब्लैक रिब्स का इस्तेमाल किया गया है।

2021 Skoda Fabia Teaser: नई स्कोडा फाबिया के स्केच इमेज आए सामने, मिलेगा शानदार डिजाइन

इसके अलाला स्कोडा ने नए डिजाइन एलिमेंट्स के साथ बड़े व्हील्स को भी अपग्रेड किया है। आपको बता दें कि फॉक्सवैगन समूह अपनी नई कारों को मॉड्यूलर एमक्यूबी-एओ प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है और इस कार को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

2021 Skoda Fabia Teaser: नई स्कोडा फाबिया के स्केच इमेज आए सामने, मिलेगा शानदार डिजाइन

इसी प्लेटफॉर्म पर फॉक्सवैगन पोलो और सीट इबीसा को बनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्कोडा फैबिया इन्हीं दोनों कारों के अंडरपिनिंग, इंजन, तकनीक और स्विचगियर को साझा करेगी। एमक्यूबी-एओ प्लेटफॉर्म पर बनाए जाने के कारण इसकी कीमत में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।

2021 Skoda Fabia Teaser: नई स्कोडा फाबिया के स्केच इमेज आए सामने, मिलेगा शानदार डिजाइन

जानकारी के अनुसार नई स्कोडा फैबिया का आकार बढ़ने से इस बूट होल्डिंग क्षमता में भी बढ़ोत्तरी होगी और माना जा रहा है कि इसके बूट स्पेस में 50 लीटर से ज्यादा का अधिक बूट स्पेस भी मिल सकता है। इसके अलावा ओवर ऑल सेफ्टी भी बढ़ सकती है।

2021 Skoda Fabia Teaser: नई स्कोडा फाबिया के स्केच इमेज आए सामने, मिलेगा शानदार डिजाइन

वहीं इसके इंजनों की बात करें तो नई स्कोडा फैबिया में 1.0-लीटर टीएसआई (टर्बो-स्ट्रैटिफाइड इंजेक्शन) इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंजन 96 बीएचपी की पॉवर और 110 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

2021 Skoda Fabia Teaser: नई स्कोडा फाबिया के स्केच इमेज आए सामने, मिलेगा शानदार डिजाइन

इसके अलावा कंपनी इस कार में फॉक्सवैगन का 1.5-लीटर, 4 सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दे सकती है, जो लगभग 150 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है और फॉक्सवैगन की कारों के हायर वैरिएंट्स में इस्तेमाल किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Skoda Fabia Sketch Teaser Images Out Ahead Of Global Unveil Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 22, 2021, 17:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X