Renault Kiger 100 Units Delivery: रेनॉल्ट काइगर की एक साथ 100 यूनिट्स हुई डिलीवर, देखें वीडियो

रेनॉल्ट इंडिया ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉल्ट काइगर को भारतीय बाजार में उतारा है। रेनॉल्ट की इस एसयूवी को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर 11,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कंपनी ने इस एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी है।

Renault Kiger 100 Units Delivery: रेनॉल्ट काइगर की एक साथ 100 यूनिट्स हुई डिलीवर, देखें वीडियो

लेकिन हाल ही में पीपीएस रेनॉल्ट, हैदराबाद द्वारा यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें पीपीएस डीलरशिप एक साथ 100 किगर की डिलीवरी ग्राहकों को कर रही है। इसके बाद ये कॉम्पैक्ट-एसयूवी डीलरशिप से निकलकर एक हाई-वे पर सैर कर रही हैं।

Renault Kiger 100 Units Delivery: रेनॉल्ट काइगर की एक साथ 100 यूनिट्स हुई डिलीवर, देखें वीडियो

बता दें कि कंपनी ने रेनॉल्ट काइगर की डिलीवरी आज 3 मार्च से देश भर में शुरू की थी। यह देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे बीते माह ही भारतीय बाजार में उतारा गया है। रेनॉल्ट काइगर को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Renault Kiger 100 Units Delivery: रेनॉल्ट काइगर की एक साथ 100 यूनिट्स हुई डिलीवर, देखें वीडियो

कंपनी ने इसे दो इंजन और चार वेरिएंट में उतारा है। रेनॉल्ट काइगर अपने सेगमेंट में किया सॉनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और निसान मैग्नाईट को टक्कर देती है। रेनॉल्ट काइगर को कंपनी ने 5.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा है।

Renault Kiger 100 Units Delivery: रेनॉल्ट काइगर की एक साथ 100 यूनिट्स हुई डिलीवर, देखें वीडियो

वहीं रेनॉल्ट काइगर के टॉप वैरिएंट की कीमत 9.55 लाख रुपये रखी गई है। बता दें कि रेनॉल्ट काइगर को सफल बनाने के लिए इसकी कीमत को तो वाजिब रखा गया है, इसके साथ ही यह लगातार कई नए शहरों में पहुंच भी बना रही है ताकि नए ग्राहक वर्ग तक पहुंचा जा सके।

Renault Kiger 100 Units Delivery: रेनॉल्ट काइगर की एक साथ 100 यूनिट्स हुई डिलीवर, देखें वीडियो

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, साथ ही इसमें मैग्नाईट के समान दो इंजन विकल्प विकल्प दिए गये हैं, इसमें 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरिटेड इंजन व 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, यह क्रमशः 72 बीएचपी व 100 बीएचपी की पॉवर देते हैं।

Renault Kiger 100 Units Delivery: रेनॉल्ट काइगर की एक साथ 100 यूनिट्स हुई डिलीवर, देखें वीडियो

इसमें 5 स्पीड मैन्युअल, 5 स्पीड एएमटी और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसके आरएक्सजेड वैरिएंट में ड्राइव मोड, नार्मल, ईको और स्पोर्ट का भी विकल्प मिलता है। ऐसे में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी से बेहतर ड्राइविंग की चाह रखने वाले ग्राहक भी खुश हो सकते हैं।

कंपनी ने इसे एक आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया है और इसका डिजाइन ट्राइबर और क्विड का कॉम्बिनेशन लगता है। इसमें एलईडी डीआरएल, सी आकार एलईडी टेल लाइट, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, ब्लैक ओआरवीएम, रियर स्पोइलर, सैटिन सिल्वर रूफ रेल आदि दिया गया है।

Renault Kiger 100 Units Delivery: रेनॉल्ट काइगर की एक साथ 100 यूनिट्स हुई डिलीवर, देखें वीडियो

इंटीरियर की बात करें तो रेनॉल्ट काइगर में ग्रे लेयर वाले डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल व पॉवर विंडो स्विच पर ब्लैक प्लास्टिक के साथ दिए गए हैं, वहीं एसी वेंट्स पर थोड़ा हल्का ग्रे फिनिश दिया गया है। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Image Courtesy: PPS Renault

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Renault Kiger 100 Units Delivered To Customers In One Day Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X