2021 Countryman Cooper S Launched: नई कंट्रीमैन कूपर एस हुई लाॅन्च, कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू

भारत में मिनी ने नई कंट्रीमैन कारों को लॉन्च कर दिया है। मिनी ने कंट्रीमैन लाइनअप में दो पेट्रोल मॉडल को लॉन्च किया है जिसमे कंट्रीमैन कूपर एस और कंट्रीमैन कूपर एस जेसीजब्ल्यू इंस्पायर्ड शामिल है। कंट्रीमैन कूपर एस और कूपर एस जेसीडब्ल्यू इंस्पायर्ड को क्रमशः 39.50 लाख रुपये और 43.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

2021 Countryman Cooper S Launched: नई कंट्रीमैन कूपर एस कार हुई लाॅन्च, कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू

कंपनी ने ग्राहकों को दोनों कारों को 3 या 4 साल की तय सीमा की ईएमआई पर खरीदने का भी विकल्प प्रदान किया है। कंपनी इस कार के साथ कई अन्य कस्टमर वैल्यू पैकेज भी लायी है जिसमे सर्विस पैकेज, निश्चित बाय बैक गारंटी, लॉयलिटी, डिस्काउंट और एक्सेसरीज पैकेज को शामिल किया गया है। सभी डिस्काउंट ऑफर्स का लाभ जून 2021 तक उठाया जा सकता है।

2021 Countryman Cooper S Launched: नई कंट्रीमैन कूपर एस कार हुई लाॅन्च, कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू

नई मिनी कंट्रीमैन अब दो नए कलर ऑप्शन- व्हाइट और सेज ग्रीन में भी उपलब्ध है। नई कंट्रीमैन में नए डिजाइन का फ्रंट बंपर, रेडियेटर ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप और कई नए फीचर्स दिए गए हैं। कार में अब 5.5-इंच का नया मल्टी-फंक्शन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है।

2021 Countryman Cooper S Launched: नई कंट्रीमैन कूपर एस कार हुई लाॅन्च, कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू

कार के इंटीरियर की बात करें तो अंदर लेदर उपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके साथ ही केबिन का रंग माल्ट ब्राउन और सेटेलाइट ग्रे रंग में मिलता है। इंटीरियर में कई जगह सिल्वर एल्लुमिनटेड हाईलाइट का इस्तेमाल किया गया है। कंट्रीमन कूपर जेसीडब्ल्यू में एयरोडायनामिक बॉडी किट का ऑप्शन दिया गया है। इस मॉडल में 7-स्पीड डबल क्लच स्पोर्ट्स ट्रांसमिशन भी दिया गया है।

2021 Countryman Cooper S Launched: नई कंट्रीमैन कूपर एस कार हुई लाॅन्च, कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू

नई मिनी कूपर रेंज में लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील और एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग भी दिया गया है। अब मिनी की इन कारों में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया जा रहा है। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एक्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन चेंज वार्निंग और ख़राब मौसम के लिए वार्निंग सिस्टम दिया गया है। इन कारों में मौजूदा इंजन विकल्प ही उपलब्ध किया जाएगा।

2021 Countryman Cooper S Launched: नई कंट्रीमैन कूपर एस कार हुई लाॅन्च, कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू

इंजन की बात करें तो, नई मिनी कंट्रीमैन में 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन ट्विन टर्बोपॉवर तकनीक के साथ दिया गया है। यह इंजन 192 बीएचपी का पॉवर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार केवल 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

2021 Countryman Cooper S Launched: नई कंट्रीमैन कूपर एस कार हुई लाॅन्च, कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू

अपनी इंजन की बदौलत नई मिनी कंट्रीमैन एक परफेक्ट परफॉर्मेंस कार है जो कम ईंधन की खपत में बेहतर परफॉर्मेंस का भरोसा देती है। यह कार फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, ब्रेक असिस्ट तकनीक, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, एबीएस और कॉर्नरिंग ब्रेक जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स से लैस है।

2021 Countryman Cooper S Launched: नई कंट्रीमैन कूपर एस कार हुई लाॅन्च, कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू

मिनी बीएमडब्ल्यू की स्वमित्व वाली कंपनी है जो भारत में प्रीमियम हैचबैक कारों की बिक्री करती है। कंपनी भारत में मिनी की कारों को असेम्बल करती है। मिनी की बिक्री में मिनी कंट्रीमैन का 40 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि मिनी हैचबैक का 33 प्रतिशत और मिनी कनवर्टिबल का 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #मिनी #mini
English summary
New Mini Countryman Cooper S launched at Rs 39.50 lakh features details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 4, 2021, 16:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X