2021 MG ZS EV Launched: नई एमजी जेडएस ईवी एसयूवी हुई भारत में लॉन्च, कीमत 20.99 लाख रूपये

नई एमजी जेडएस ईवी एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 1 साल के बाद ही एक नए अवतार में ला दिया गया है, इसमें कई अपडेट दिए गये हैं।

2021 MG ZS EV Launched: नई एमजी जेडएस ईवी एसयूवी हुई भारत में लॉन्च, कीमत 20.99 लाख रूपये

नई एमजी जेडएस ईवी को दो वैरिएंट एक्साइट व एक्सक्लूसिव में लाया गया है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 24.18 लाख रुपये रखी गयी है। इस एसयूवी को पहले की तरह तीन रंग विकल्प कोपेनहेगन ब्लू, करंट रेड व फेरिस वाइट में उपलब्ध कराया गया है।

2021 MG ZS EV Launched: नई एमजी जेडएस ईवी एसयूवी हुई भारत में लॉन्च, कीमत 20.99 लाख रूपये

सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो एमजी जेडएस ईवी में अपडेटेड आई-स्मार्ट सिस्टम दिया गया है, जिसमें हिंगलिश वौइस् कमांड जोड़ा गया है। इसे सबसे पहले नई हेक्टर रेंज में लाया गया था, इसे 35 हिंगलिश वौइस् कमांड के साथ लाया गया है।

2021 MG ZS EV Launched: नई एमजी जेडएस ईवी एसयूवी हुई भारत में लॉन्च, कीमत 20.99 लाख रूपये

इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, 17 इंच अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट, इंटिग्रेटेड रियर स्पोइलर दिया गया है। इसके ग्राउंड क्लियरेंस को 16 मिमी तक बढ़ाया गया है जो कि अब 177 मिमी हो गया है। इसमें नए 215/55 आर17 टायर लगाये गये हैं।

2021 MG ZS EV Launched: नई एमजी जेडएस ईवी एसयूवी हुई भारत में लॉन्च, कीमत 20.99 लाख रूपये

फीचर्स की बात करें तो इसमें एक पैनारोमिक सनरूफ, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो, क्रुज कंट्रोल, तीन लेवल काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम, ड्राइव मोड आदि दिए गये हैं।

2021 MG ZS EV Launched: नई एमजी जेडएस ईवी एसयूवी हुई भारत में लॉन्च, कीमत 20.99 लाख रूपये

सुरक्षा के लिहाज से इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, छह एयरबैग, एचएसए, एचडीसी, रिवर्स पार्किंग कैमरा व सेंसर, पेडेस्ट्रियन वार्निंग सिस्टम दिया गया है। टॉप एंड ट्रिम में हीटेड विंग मिरर भी दिया गया है।

2021 MG ZS EV Launched: नई एमजी जेडएस ईवी एसयूवी हुई भारत में लॉन्च, कीमत 20.99 लाख रूपये

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 44.5 kWh की बैटरी दी गयी है जो 143 बीएचपी का पॉवर व 353 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह 419 किमी का रेंज प्रदान करता है, ऐसे में विभिन्न कंडीशन में 300 - 400 किमी का रेंज प्रदान करेगा।

2021 MG ZS EV Launched: नई एमजी जेडएस ईवी एसयूवी हुई भारत में लॉन्च, कीमत 20.99 लाख रूपये

कंपनी का दावा है कि यह 7kW एसी वाल चार्जर से 6 - 8 घंटे में चार्ज किया जा सकता है, वहीं डीसी फ़ास्ट चार्जर से इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। अब देखना होगा नए अवतार में लाये जाने के बाद इसे ग्राहकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 MG ZS EV Launched, Priced At Rs। 20।99 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 8, 2021, 13:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X