MG Hector Facelift Price Hiked: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी

कार निर्माता कंपनी मॉरिस गैरेज ने इसी साल जनवरी में अपनी हेक्टर एसयूवी को एक हल्के मिडलाइफ फेसलिफ्ट अपडेट के साथ बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस एसयूवी को 44,000 रुपये की बढ़ी हुई कीमत पर पेश किया था और अब कंपनी ने एक बार फिर इस एसयूवी की कीमत में इजाफा कर दिया है।

MG Hector Facelift Price Hiked: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी

हालांकि इस बार कंपनी ने इस एसयूवी के सभी वैरिएंट्स की कीमत में इजाफा नहीं किया है, बल्कि कुछ ही वैरिएंट्स की कीमत में 10,000 रुपये का इजाफा किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने हेक्टर फेसलिफ्ट के मिड-स्पेक वैरिएंट स्मार्ट और टॉप-स्पेक वैरिएंट शार्प की कीमत बढ़ाई है।

MG Hector Facelift Price Hiked: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी

इसके बेस-स्पेक वैरिएंट स्टाइल और सेकेंड-बेस वैरिएंट सुपर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। आपको बता दें जहां स्मार्ट डीसीटी और शार्प डीसीटी पेट्रोल को क्रमशः 16.42 लाख और 18 लाख रुपये में बेचा जा रहा था, वहीं अब इन्हें 16.52 लाख और 18.10 लाख रुपये में बेचा जाएगा।

MG Hector Facelift Price Hiked: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी

वहीं शार्ट डीसीटी डुअल टोन की कीमत अब बढ़कर 18.30 लाख रुपये हो गई है। वहीं पेट्रोल-हाइब्रिड की बात करें तो इसके स्मार्ट और शार्प वैरिएंट को पहले 15.66 लाख व 17 लाख रुपये में बेचा जा रहा था, तो इन्हें 15.76 लाख और 17.10 लाख रुपये में बेचा जाएगा।

MG Hector Facelift Price Hiked: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी

इसके अलावा इसके डीजल इंजन की बात करें तो इसके स्मार्ट और शार्प वैरिएंट को 16.92 लाख और 18.33 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा था, वहीं अब इन दोनों ही वैरिएंट्स को 17.02 लाख और 18.43 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा।

MG Hector Facelift Price Hiked: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी

इसके अलावा इसके शार्प डुअल टोन डीजल वैरिएंट की बात करें तो कंपनी इसे 18.53 लाख रुपये में बेच रही थी, जबकि अब इस एसयूवी को 18.63 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के आधार पर हैं और अब इस एसयूवी को 12.90 से 18.63 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा।

MG Hector Facelift Price Hiked: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी
Petrol Old Price New Price Difference
Style ₹12.90 Lakh
Super ₹13.89 Lakh
Smart DCT ₹16.42 Lakh ₹16.52 Lakh ₹10,000
Sharp DCT ₹18.00 Lakh ₹18.10 Lakh ₹10,000
Sharp DCT Dual Tone ₹18.20 Lakh ₹18.30 Lakh ₹10,000
Petrol - Hybrid
Super ₹14.40 Lakh
Smart ₹15.66 Lakh ₹15.76 Lakh ₹10,000
Sharp ₹17.00 Lakh ₹17.10 Lakh ₹10,000
Diesel
Style ₹14.21 Lakh
Super ₹15.31 Lakh
Smart ₹16.92 Lakh ₹17.02 Lakh ₹10,000
Sharp ₹18.33 Lakh ₹18.43 Lakh ₹10,000
Sharp Dual Tone ₹18.53 Lakh ₹18.63 Lakh ₹10,000

MOST READ: आखिर क्यों कुछ एयरोप्लेन्स पर चलाई जाती है वॉटर केनन, जानें कारण

MG Hector Facelift Price Hiked: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी

डिजाइन की बात करें तो नई एमजी हेक्टर में नया ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही पुराने मॉडल के मुकाबले नया 18 इंच के नए डिजाइन वाले डुअल टोन अलॉय व्हील दिया गया है। सामने एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, फॉग लैंप और बड़ा एयर डैम दिया गया है।

MG Hector Facelift Price Hiked: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी

इंटीरियर में ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, 10.4-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर्ड टेलगेट, रियर एसी वेंट्स, डुअल पेन सनरूफ, पॉवर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स पुराने मॉडल से ही लिए गये हैं।

MG Hector Facelift Price Hiked: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी

इंजन की बात करें तो यह पुरानी हेक्टर से ही लिया गया है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीजल शामिल है। जहां पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं डीजल इंजन 168 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New MG Hector Facelift Price Hiked New Price List Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X