2021 Mercedes-Maybach GLS600 भारत में हुई लॉन्च, जानें इस शानदार एसयूवी की कीमत, फीचर्स, इंजन

2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 2.43 करोड़ रुपये की कीमत पर लाया गया है. 2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है, जिसमें इसका एक्सटीरियर व इंटीरियर दोनों शामिल है. इसे नवंबर 2019 में ही पेश कर दिया गया था और अमेरिकी बाजार में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था।

2021 Mercedes-Maybach GLS600 Launched: 2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 भारत में हुई लॉन्च, जानें इस शानदार एसयूवी की कीमत, फीचर्स, इंजन

नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके बड़े व बोल्ड डिजाईन की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए भारी क्रोम इन्सर्ट का उपयोग किया गया है, इसमें मेबैक रेडिएटर ग्रिल, 22 इंच व 23 इंच के स्पोक अलॉय व्हील, डी पिलर पर मेबैक ब्रांड लोगो दिया गया है।

2021 Mercedes-Maybach GLS600 Launched: 2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 भारत में हुई लॉन्च, जानें इस शानदार एसयूवी की कीमत, फीचर्स, इंजन

इसमें मल्टीबीम एलईडी हेडलैंप स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है। आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 5,207 मिमी, चौड़ाई 1,956 मिमी तथा 3,135 मिमी का व्हीलबेस रखा गया है जो कि पुराने मॉडल के मुकाबले 60 मिमी अधिक है। साथ ही इसे डुअल टोन रंग में रखा गया है।

2021 Mercedes-Maybach GLS600 Launched: 2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 भारत में हुई लॉन्च, जानें इस शानदार एसयूवी की कीमत, फीचर्स, इंजन

इसे 4 व 5 सीटर केबिन विकल्प में लाया गया है. इसके 4-सीटर वर्जन में फिक्स्ड सेंटर कंसोल के साथ आती है जिसमें शैम्पेन स्टोर करने के लिए रेफ्रिजरेटर दिया गया है. 4 सीटर व 5 सीटर दोनों ही वर्जन में पीछे रिक्लाइनिंग सीट्स मिलती है।

2021 Mercedes-Maybach GLS600 Launched: 2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 भारत में हुई लॉन्च, जानें इस शानदार एसयूवी की कीमत, फीचर्स, इंजन

बात करें इंटीरियर की तो यह फीचर्स व तकनीक से भरपूर है, इसमें 12.3 इंच का एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बर्मिस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, एलईडी ऑप्टिकल फाइबर एम्बिंट लाइटिंग, नप्पा लेदर का डैशबोर्ड में उपयोग किया गया है।

2021 Mercedes-Maybach GLS600 Launched: 2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 भारत में हुई लॉन्च, जानें इस शानदार एसयूवी की कीमत, फीचर्स, इंजन

साथ ही पैनारोमिक स्लाइडिंग सनरूफ, मसाज सीट, फोल्डिंग टेबल व रेफ्रिजरेटर दिया गया है। नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 ई-एक्टिव बॉडी कंट्रोल सस्पेंसन सिस्टम का उपयोग करती है, आपके कम्फर्ट को बेहतर करने के लिए इसमें कैमरा दिया गया है जो रोड को स्कैन करती है और उस हिसाब से सस्पेंसन एडजस्ट करती है।

2021 Mercedes-Maybach GLS600 Launched: 2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 भारत में हुई लॉन्च, जानें इस शानदार एसयूवी की कीमत, फीचर्स, इंजन

इस लग्जरी एसयूवी में 4.0 लीटर वी8 इंजन लगाया गया है जो 542 बीएचपी का पॉवर व 730 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है, इसमें 9जी ट्रौनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। यह ईक्यू बूस्ट स्टार्टर जनरेटर से जुड़ा हुआ है जो सिर्फ कुछ ही समय के लिए अतिरिक्त 21 बीएचपी व 249 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है।

2021 Mercedes-Maybach GLS600 Launched: 2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 भारत में हुई लॉन्च, जानें इस शानदार एसयूवी की कीमत, फीचर्स, इंजन

भारत में इसे कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जा रहा है। 2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 भारतीय बाजार में अन्य लग्जरी एसयूवी बेंटले बेंटायगा, रोल्स-रॉयस कलनिन व रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Mercedes-Maybach GLS600 Launched In India: Price, Features, Engine. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 8, 2021, 12:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X