2021 Mercedes GLC Launched: नई मर्सिडीज जीएलसी भारत में 57.70 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, मिला यह खास फीचर

नई मर्सिडीज जीएलसी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 57.70 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। नई मर्सिडीज जीएलसी को दो वैरिएंट में लाया गया है जिसमें 200 व 200डी वैरिएंट शामिल है, इसके दूसरे टॉप वैरिएंट 63.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत रखी गयी है।

2021 Mercedes GLC Launched: नई मर्सिडीज जीएलसी भारत में 57.70 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, मिला यह खास फीचर

नई मर्सिडीज जीएलसी में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसे कई थीम में से चुना जा सकता है जिसमें क्लासिक, प्रोग्रेसिव व स्पोर्टी शामिल है। यह 12.3 इंच का डिस्प्ले अलग-अलग एरिया में विभाजित है, जिसे ड्राईवर के जरूरत के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है।

2021 Mercedes GLC Launched: नई मर्सिडीज जीएलसी भारत में 57.70 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, मिला यह खास फीचर

मर्सिडीज बेंज के नए जीएलसी में फ्रंट मसाज सीट दिया गया है, जिसे इंफोटेनमेंट सिस्टम की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है। इसके साथ ही नई 360 डिग्री कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से ड्राईवर वाहन की सभी तरह की व्यू देखे सकते हैं। इसमें वर्चुअल बर्ड आई व्यू भी शामिल है।

2021 Mercedes GLC Launched: नई मर्सिडीज जीएलसी भारत में 57.70 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, मिला यह खास फीचर

कंपनी की मर्सिडीज मी एप्प के माध्यम से, 2021 जीएलसी रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन के साथ आता है, साथ ही रिमोट एसी कंट्रोल, लाइव लोकेशन ट्रेकिंग, रिमोट लॉक/अनलॉक, रिमोटली फ्लैश हेडलैंप व पार्किंग लोट में कार को ढूंढने के लिए हॉर्न का उपयोग भी किया जा सकता है।

2021 Mercedes GLC Launched: नई मर्सिडीज जीएलसी भारत में 57.70 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, मिला यह खास फीचर

इस एप्प के माध्यम से विंडो को बंद व सनरूफ को ऑपरेट किया जा सकता है। यह एसयूवी अब अलेक्सा फीचर के साथ भी आती है। इसके माध्यम से ग्राहक घर, ऑफिस या फोन के अलेक्सा एप्प सेअलेक्सा ईको डिवाइस को सेटअप कर सकते हैं।

2021 Mercedes GLC Launched: नई मर्सिडीज जीएलसी भारत में 57.70 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, मिला यह खास फीचर

नई मर्सिडीज जीएलसी को दो नए रंग विकल्प में भी लाया गया है जिसमें ब्रिलियंट ब्लू व हाई टेक सिल्वर भी शामिल है। बतातें चले कि यह कंपनी की 2020 में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है, अब तक कंपनी इसकी 8400 से अधिक यूनिट बेच चुकी है।

2021 Mercedes GLC Launched: नई मर्सिडीज जीएलसी भारत में 57.70 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, मिला यह खास फीचर

इसके अलावा नई जीएलसी में कोई और बदलाव नहीं किये गये हैं। नई मर्सिडीज जीएलसी कूपे को बीएस6 अनुसरित 2.0 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ लाया गया है। इसमें 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

2021 Mercedes GLC Launched: नई मर्सिडीज जीएलसी भारत में 57.70 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, मिला यह खास फीचर

इसका पेट्रोल इंजन 258 बीएचपी का पॉवर व 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, वहीं डीजल इंजन 245 बीएचपी का पॉवर व 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। भारत में इसे कम्प्लीटली नॉकड डाउन यूनिट के रूप में बेचा जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Mercedes GLC Launched In India, Priced at Rs. 57.70 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X