2021 Mercedes-Benz E-Class LWB Launched: मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 63.6 लाख रुपये

मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 63.6 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी को तीन इंजन विकल्प के साथ लाया गया है, इसे नए डिजाईन, कई अतिरिक्त फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है, इसे कुल पांच ट्रिम विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

2021 Mercedes-Benz E-Class LWB Launched: मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 63.6 लाख रुपये

मर्सिडीज ई 200 एक्सप्रेशन इसका बेस वैरिएंट है, जिसकी कीमत 63.6 लाख रुपये रखी गयी है। इसके ई200 एक्सक्लूसिव की कीमत 67.2 लाख रुपये, ई220डी की कीमत एक्सप्रेशन की कीमत 64.8 लाख रुपये, ई220 डी एक्सक्लूसिव की कीमत 68.3 लाख रुपये व ई350डी की कीमत 80.9 लाख रुपये रखी गयी है।

2021 Mercedes-Benz E-Class LWB Launched: मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 63.6 लाख रुपये

मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी को अगले छमाही में लाने वाली थी लेकिन इसे पहले ही ला दिया गया है। यह स्टैण्डर्ड मॉडल के मुकाबले 140 मिमी लंबी है, ऐसे में पीछे यात्री को अधिक लेगरूम मिलता है। मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी के अपडेटेड वर्जन को पिछले साल सिंतबर में पेश किया गया था।

2021 Mercedes-Benz E-Class LWB Launched: मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 63.6 लाख रुपये

इसमें नया ग्रिल, नए हेडलैंप क्लस्टर, नए टेल लाइट व क्रोम एग्जॉस्ट टिप्स दिए गये हैं। इसमें नया फ्रंट बम्पर, अलॉय व्हील के नए डिजाईन, सामने से लेकर अंत तक कैरेक्टर लाइन, नए स्प्लिट टेल लाइट, नए एलईडी सिग्नेचर दिया गया है। एएमजी वैरिएंट में एएमजी ग्रिल, अलग फ्रंट व रियर बम्पर दिया गया है।

2021 Mercedes-Benz E-Class LWB Launched: मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 63.6 लाख रुपये

इसमें दो 10.25 इंच के स्क्रीन, लेटेस्ट एमबीयूएक्स सिस्टम के साथ व ड्राईवर डिस्प्ले के लिए 12.3 इंच का स्क्रीन दिया गया है, इसके साथ ही नई जनरेशन एमबीयूएक्स सिस्टम दिया गया है। इसमें कई ड्राइविंग व सेटिंग मोड के लिए डायनामिक सलेक्ट सिस्टम दिया गया है।

2021 Mercedes-Benz E-Class LWB Launched: मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 63.6 लाख रुपये

इसके साथ ही ग्राउंड क्लियरेंस बढ़ाने के लिए एयर सस्पेंसन, तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, रियर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मेमोरी सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, बर्मिस्टर साउंड सिस्टम, मीकनेक्ट कनेक्टिविटी सूट दिया गया है।

2021 Mercedes-Benz E-Class LWB Launched: मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 63.6 लाख रुपये

सुरक्षा के लिहाज से सात एयरबैग, प्री सेफ सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा के साथ एक्टिव पार्किंग असिस्ट, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट दिया गया है।

2021 Mercedes-Benz E-Class LWB Launched: मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 63.6 लाख रुपये

मर्सिडीज ई-क्लास को 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है जो 194 बीएचपी का पॉवर व 320 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके साथ ही डीजल में 2.0 लीटर व 3.0 लीटर का विकल्प दिया गया है।

2021 Mercedes-Benz E-Class LWB Launched: मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 63.6 लाख रुपये

इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 192 बीएचपी का पॉवर व 400 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं 3.0 लीटर डीजल इंजन 282 बीएचपी का पॉवर व 600 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। सभी इंजन में 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Mercedes-Benz E-Class LWB Launched In India, Priced At Rs. 63.6 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 16, 2021, 14:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X