Maruti Swift Facelift Launched: मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट भारत में 5.73 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें

मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 5.73 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। इसे कुल चार वैरिएंट के विकल्प में लाया गया है, इसके टॉप वैरिएंट जेडएक्सआई+ डुअल टोन (एएमटी) की कीमत 8.41 लाख रुपये रखी गयी है।

Maruti Swift Facelift Launched: मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट भारत में 5.73 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

मारुति स्विफ्ट वर्तमान जनरेशन मॉडल को 2017 में लाया गया था और उसके बाद यह पहला बड़ा अपडेट इसमें लाया गया है। इसके नई जनरेशन मॉडल पर भी काम चल रहा है लेकिन इसे भारतीय बाजार में लाये जाने में काफी समय है, उसके पहले स्विफ्ट फेसलिफ्ट को उतारा गया है।

Maruti Swift Facelift Launched: मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट भारत में 5.73 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

बात करें एक्सटीरियर अपडेट की तो सामने में अलग आकार के हेडलैंप, नए हनीकोंब मेष ग्रिल, सेंटर में क्रोम स्लेट के साथ दिया गया है। इसके किनारों पर नये आकार के हेडलैंप क्लस्टर दिए गये हैं, इसके फोग लैंप को छोड़कर, फ्रंट बम्पर एक नए लुक के साथ आता है।

Maruti Swift Facelift Launched: मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट भारत में 5.73 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

साइड हिस्से की तो बात करें तो, स्विफ्ट फेसलिफ्ट को डुअल टोन रंग विकल्प मिलता है, जिसमें ग्लॉस ब्लैक रूफ शामिल है। इसमें अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलता जुलता नये डिजाईन वाला अलॉय व्हील दिया गया है। इसके पीछे बम्पर में सामान्य बदलाव किये गये हैं, बाकि पहले जैसा ही रखा गया है।

Maruti Swift Price (MT) Price (AMT)
LXI ₹5.73 Lakh -
VXI ₹6.36 Lakh ₹6.86 Lakh
ZXI ₹6.99 Lakh ₹7.49 Lakh
ZXI+ ₹7.77 Lakh ₹8.27 Lakh
ZXI+ Dual Tone ₹7.91 Lakh ₹8.41 Lakh
Maruti Swift Facelift Launched: मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट भारत में 5.73 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

इंटीरियर पर आये तो 2021 स्विफ्ट का केबिन थोड़े बहुत बदलाव के साथ आता है लेकिन पहले जैसा ही लगता है, इसमें सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल व इंस्ट्रूमेंट पैनल पर सिल्वर फिनिश सराउंड दिए गये हैं, जो कि ब्लैक केबिन के साथ खूब जंचता है।

Maruti Swift Facelift Launched: मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट भारत में 5.73 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

इसमें कुछ फीचर्स भी जोड़े गये हैं जिसमें अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओल्ड डॉट मैट्रिक्स की जगह पर बड़ा कलर एमआईडी शामिल है। नई स्विफ्ट में क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो के साथ आता है।

Maruti Swift Facelift Launched: मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट भारत में 5.73 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

नई मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर डुअल जेट के12एन पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 89 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वर्तमान मॉडल के12एम इंजन के साथ आता है जो कि 82 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Maruti Swift Facelift Launched: मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट भारत में 5.73 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

इस इंजन के साथ आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक दी गयी है जो कि माइलेज को बेहतर करने में मदद करता है। नई मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में हुंडई आई10 नियोस व फोर्ड फिगो को टक्कर देती है। पुरानी स्विफ्ट (5.19 - 8.02 लाख रुपये) के मुकाबले नई स्विफ्ट (5.73 - 8.41 लाख रुपये) की कीमत में इजाफा हुआ है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Swift Facelift Launched In India, Priced At Rs. 5.73 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X