2021 Maruti Swift ZXi+ First Look: नई मारुति स्विफ्ट ए़डएक्सआई+ डीलरशिप पर आई नजर, देखें वीडियो

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस कार को 5.73 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इस कार अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ उतारा गया है।

2021 Maruti Swift ZXi+ First Look: नई मारुति स्विफ्ट ए़डएक्सआई+ डीलरशिप पर आई नजर, देखें वीडियो

इसके अलावा कंपनी ने इस कार के इंजन में भी बदलाव किया है। जहां इसका बेस वैरिएंट एलएक्सआई है, वहीं इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट जेडएक्सआई+ डुअल-टोन व एजीएस वैरिएंट को 8.41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा गया है।

2021 Maruti Swift ZXi+ First Look: नई मारुति स्विफ्ट ए़डएक्सआई+ डीलरशिप पर आई नजर, देखें वीडियो

मारुति सुजुकी ने अपनी इस अपडेटेड मारुति स्विफ्ट को अपने डीलरशिप तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसी के चलते इस कार के टॉप-स्पेक वैरिएंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इसके फीचर्स, इंटीरियर और एक्सटीरियर के बारे में बताया गया है।

2021 Maruti Swift ZXi+ First Look: नई मारुति स्विफ्ट ए़डएक्सआई+ डीलरशिप पर आई नजर, देखें वीडियो

2021 मारुति स्विफ्ट को सिंगल और डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जहां सिंगल टोन कलर्स में पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज, मेटालिक सिल्की सिल्वर, मेटालिक मैग्मा ग्रे, सॉलिड फायर रेड, पर्ल मेटालिक मिडनाइट ब्लू और पर्ल आर्कटिक व्हाइट शामिल हैं।

2021 Maruti Swift ZXi+ First Look: नई मारुति स्विफ्ट ए़डएक्सआई+ डीलरशिप पर आई नजर, देखें वीडियो

वहीं ड्यूल टोन कलर्स में पर्ल आर्कटिक व्हाइट/पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ, पर्ल मेटलिक मिडनाइट ब्लू/ पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ और सॉलिड फायर रेड/पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ शामिल है। मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट फेसलिफ्ट में कई एक्सटीरियर अपडेट शामिल किए हैं।

2021 Maruti Swift ZXi+ First Look: नई मारुति स्विफ्ट ए़डएक्सआई+ डीलरशिप पर आई नजर, देखें वीडियो

ये सभी अपडेट्स इस कार को इसके पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। इस कार में क्रॉस मेष डिजाइन का एक नया फ्रंट ग्रिल लगाया गया है और इसमें एक बोल्ड क्रोम स्ट्रिप भी देखने को मिलती है, जो रेडिएटर ग्रिल को बीच से बांटती है।

इस कार में एलईडी हेडलाइट्स, डीआरएल और टेल लाइट्स के साथ चारों ओर एलईडी लाइटिंग दी गई है। इसके इंटीरियर में नई फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 17.78 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन पॉड मीटर और 10.67 सेमी का मल्टी इंफो टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है।

2021 Maruti Swift ZXi+ First Look: नई मारुति स्विफ्ट ए़डएक्सआई+ डीलरशिप पर आई नजर, देखें वीडियो

इसमें स्पोर्ट्स कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस कार में हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्स सीट माउंट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर व्यू कैमरा दिया गया है।

2021 Maruti Swift ZXi+ First Look: नई मारुति स्विफ्ट ए़डएक्सआई+ डीलरशिप पर आई नजर, देखें वीडियो

नई मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर डुअल जेट के12एन पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 89 बीएचपी की पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti Suzuki Swift Facelift ZXi+ Variant Video Features Interior Exterior Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 26, 2021, 13:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X