नई Maruti Celerio के पेटेंट की तस्वीरें हुईं लीक, सामने आई नई जानकारी

मारुति सुजुकी इस साल नई सेलेरियो को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में न्यू जनरेशन सेलेरियो की पेटेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि न्यू जनरेशन सेलेरियो इस साल कंपनी की नई पेशकश हो सकती है। बता दें कि कंपनी 2020 में नई सेलेरियो को उतरने पर काम कर रही थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉन्च प्लान को 2021 के लिए टाल दिया गया।

new-maruti-suzuki-celerio-patent-images-revealed-new-information-unveiled

नई मारुति सेलेरियो की पेटेंट तस्वीरों में सामने आया है कि इस कार डिजाइन पूरी तरह बदल दिया गया है। अब नई सेलेरियो एक नए डिजाइन और लुक में दिखेगी। नई सेलेरियो पुराने के मुकाबले अधिक ऊंची और लंबी होगी। कंपनी ने इसमें एक कॉम्पैक्ट एसयूवी का डिजाइन दिया है।

new-maruti-suzuki-celerio-patent-images-revealed-new-information-unveiled

नई सेलेरियो का फ्रंट और बैक डिजाइन पूरी तरह बदल दिया गया है। इसमें सामने नया बम्पर, ग्रिल, हेडलाइट और फॉग लैंप दिया गया है। ग्रिल और हेडलाइट को अब स्लिम कर दिया गया है। वहीं कार के बैक प्रोफाइल में नए डिजाइन का टेललाइट और बैक बंपर भी दिया गया है। जानकारी के अनुसार टेललाइट एलईडी हो सकती है। नई सेलेरियो में अलॉय व्हील का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

new-maruti-suzuki-celerio-patent-images-revealed-new-information-unveiled

एक्सटीरियर के अलावा केबिन में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। कार में नए डैशबोर्ड लेआउट के साथ 7-इंच का सुजुकी स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी फीचर भी मिलेगा।

new-maruti-suzuki-celerio-patent-images-revealed-new-information-unveiled

अन्य फीचर्स की बात करें तो, नई सेलेरियो में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, चार पॉवर विंडो, इलेक्ट्रानिकली एडजस्टिब्ल ORVM और कुछ नए फीचर्स मिल सकते हैं।

new-maruti-suzuki-celerio-patent-images-revealed-new-information-unveiled

इंजन की बात की जाए तो, नई सेलेरियो को मौजूदा मॉडल का 1.0-लीटर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 75Bhp पॉवर के साथ 90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूदा होगा।

new-maruti-suzuki-celerio-patent-images-revealed-new-information-unveiled

हालांकि, जानकारी यह भी कि कंपनी नई सेलेरियो को ज्यादा पॉवरफुल 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है। यह इंजन कार के ऊंचे वैरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा। नई सेलेरियो को 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Source: Suzuki Garage

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti Celerio patent images revealed new information unveiled. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X