नई महिंद्रा थार को मिली 75,000 यूनिट की बुकिंग, युवा ग्राहकों को आ रही है सबसे ज्यादा पसंद

नई जनरेशन महिंद्रा थार को एक साल पहले अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था जिसे बाद से ही यह ऑफ रोड एसयूवी शानदार प्रदर्शन दे रही है। हाल ही में महिंद्रा ने बताया है कि नई जनरेशन थार को 12 महीनों में 75,000 यूनिट की बुकिंग मिली है। नई महिंद्रा थार को कई महत्वपूर्ण अपडेट दिए गए हैं जिनमें नया पेट्रोल इंजन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, बाहर की तरफ नए स्टाइल अपडेट और एक अधिक कनेक्टेड और अपमार्केट केबिन शामिल हैं।

नई महिंद्रा थार को मिली 75,000 यूनिट की बुकिंग, युवा ग्राहकों को आ रही है सबसे ज्यादा पसंद

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी को थार की 40 फीसदी बुकिंग युवा ग्राहकों से प्राप्त हुई है। थार की बुकिंग में 50 प्रतिशत ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट के लिए हुआ है, जबकि 25 प्रतिशत बुकिंग पेट्रोल मॉडल के लिए हुई है। अपनी बढ़ती लोकप्रियता के चलते नई महिंद्रा थार देश की सबसे अधिक बिकने वाली 4 व्हील ड्राइव एसयूवी बन गई है।

नई महिंद्रा थार को मिली 75,000 यूनिट की बुकिंग, युवा ग्राहकों को आ रही है सबसे ज्यादा पसंद

नए जनरेशन की महिंद्रा थार को 2 अक्टूबर 2020 को काफी धूमधाम के साथ लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, थार एएक्स वेरिएंट की कीमत 9.8 लाख रुपये और टॉप-वेरिएंट थार एलएक्स की कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। दिलचस्प बात यह है कि थार की पहली यूनिट को 1.10 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था, जिससे आए पैसों को चैरिटी के लिए दे दिया गया था।

नई महिंद्रा थार को मिली 75,000 यूनिट की बुकिंग, युवा ग्राहकों को आ रही है सबसे ज्यादा पसंद

महिंद्रा थार दो इंजन ऑप्शन- 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन में आती है। इसका 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन 150 Bhp की पावर और डीजल इंजन 130 Bhp की पावर जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। दोनों ही इंजन के साथ 4x4 का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

नई महिंद्रा थार को मिली 75,000 यूनिट की बुकिंग, युवा ग्राहकों को आ रही है सबसे ज्यादा पसंद

नई Mahindra Thar पुराने के मुकाबले अधिक पावरफुल, बेहतर डिजाइन और ज्यादा फीचर्स वाली है। नई थार अब पहले से ज्यादा सुरक्षित भी है, क्योंकि इसे ग्लोबल NCAP ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।

नई महिंद्रा थार को मिली 75,000 यूनिट की बुकिंग, युवा ग्राहकों को आ रही है सबसे ज्यादा पसंद

कार में LED DRLs, अलॉय व्हील्स, एक हार्ड रूफटॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ISOFIX माउंट्स के साथ फॉरवर्ड-फेसिंग रियर सीट्स, और Apple CarPlay और Android Auto के साथ टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।

नई महिंद्रा थार को मिली 75,000 यूनिट की बुकिंग, युवा ग्राहकों को आ रही है सबसे ज्यादा पसंद

महिंदा थार को खासतौर पर ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया गया है। इसमें शिफ्ट-ऑन-फ्लाई ट्रांसफर केस के साथ 4x4 ड्राइव ट्रेन और तीन मोड - 2H, 4H और 4L हैं। एसयूवी में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल, फ्रंट एक्सल के लिए इलेक्ट्रिक ड्राइवलाइन डिस्कनेक्ट और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल भी मिलता है। वहीं अप्रोच एंगल की बात करें तो थार का एप्रोच एंगल 41.8 डिग्री है।

नई महिंद्रा थार को मिली 75,000 यूनिट की बुकिंग, युवा ग्राहकों को आ रही है सबसे ज्यादा पसंद

जल्द आएगा थार का 5-डोर मॉडल

कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया है कि जल्द ही Thar के 5-डोर मॉडल को लाया जाएगा। कंपनी ने बताया कि लोग इस नए मॉडल के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी भी इसे उतारने की कोशिशें तेज कर दी हैं। कंपनी ने बताया है कि 5-डोर थार को 2023-2026 के बीच भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह थार के मौजूदा मॉडल से बड़ी और अधिक प्रीमियम फीचर्स वाली होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New mahindra thar over 75000 bookings received details
Story first published: Monday, October 4, 2021, 20:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X