New Mahindra Getaway टेस्टिंग करते आई नजर, जानें क्या मिलेगा नया, कैसा होगा नया अवतार

New Mahindra Getaway को हाल ही में लद्दाख में टेस्ट करते देखा गया है। इस दौरान Getaway के डिजाईन व एक्सटीरियर से जुड़ी हर चीज को देखा जा सकता है, इस दमदार मॉडल को सभी तरह के इलाकों में टेस्ट किया जा रहा है, अनुमान है कि इसे जल्द ही बाजार में फिर से एक नए अवतार, अपडेटेड इंजन के साथ लाया जा सकता है।

New Mahindra Getaway टेस्टिंग करते आई नजर, जानें क्या मिलेगा नया, कैसा होगा नया अवतार

जैसा कि सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है New Mahindra Getaway के सामने हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल दिया गया है तथा मध्य में लोगो को रखा गया है। इसके दोनों किनारों पर टेल लाइट्स को रखा गया है और इसके नीचे गोलाकार फोग लाइट को रखा गया है। हाल ही में हमनें नई स्कॉर्पियो को भी टेस्ट करते देखा है, उसके बारें में यहां पढ़े

New Mahindra Getaway टेस्टिंग करते आई नजर, जानें क्या मिलेगा नया, कैसा होगा नया अवतार

बात करें New Mahindra Getaway तो बम्पर के नीचे स्किड प्लेट को रखा गया है। साइड हिस्से में दो दरवाजों को पहले की तरह रखा गया है लेकिन इसके ORVM में साइड टर्न इंडिकेटर को जोड़ा गया है। इसके साइड स्टेप व अलॉय व्हील को भी पहले की तरह ही रखा गया है, अब देखना होगा इसमें बदलाव किये जाते है या नहीं।

New Mahindra Getaway टेस्टिंग करते आई नजर, जानें क्या मिलेगा नया, कैसा होगा नया अवतार

पीछे हिस्से के अधिकतर डिजाईन को भी वैसा ही रखा गया है लेकिन ट्राली वाले हिस्से में नए हिस्से देखनें को मिलते है। यह तो रही एक्सटीरियर की बात, इसी तरह इंटीरियर में भी कई नये फीचर्स व उपकरण जोड़े जा सकते हैं, इसके साथ ही अंदर में ग्राहकों के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए पहले से प्रीमियम रखा जा सकता है।

New Mahindra Getaway टेस्टिंग करते आई नजर, जानें क्या मिलेगा नया, कैसा होगा नया अवतार

Mahindra Getaway को पहले सिर्फ डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, अब इस 5 सीटर को 2.0 लीटर डीजल बीएस6 अनुसरित इंजन के साथ लाया जा सकता है जिसका उपयोग महिंद्रा एक्सयूवी700 व थार जैसे मॉडल्स में किया जा रहा है, कंपनी आगामी कई मॉडल्स में इसका उपयोग करने वाली है।

New Mahindra Getaway टेस्टिंग करते आई नजर, जानें क्या मिलेगा नया, कैसा होगा नया अवतार

Mahindra Getaway अपने तरह की अलग ही 5 सीटर वाहन थी जिसे एक अलग ग्राहक वर्ग खूब पसंद करता था लेकिन अब इसे बंद किया जा चुका है। हालांकि इसे कब लॉन्च किया जाएगा या फिर से लाया जाएगा या नहीं, कंपनी ने इस बारें में कुछ भी खुलासा नहीं किया है लेकिन इस खबर से इओसके दीवानें जरुर खुश होंगे।

New Mahindra Getaway टेस्टिंग करते आई नजर, जानें क्या मिलेगा नया, कैसा होगा नया अवतार

हमारा अनुमान है कि पहले की तरह ही Getaway को चार वैरिएंट व तीन रंग विकल्प में लाया जा सकता है। इस 4x4 वाहन को पहले भी सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध कराया गया था और इस बार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लाया जा सकता है। हालांकि कंपनी ग्राहकों को नए गियरबॉक्स से चौका भी सकती है।

New Mahindra Getaway टेस्टिंग करते आई नजर, जानें क्या मिलेगा नया, कैसा होगा नया अवतार

Getaway को बीएस3 अवतार में 9 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया था जो कि 12 लाख रुपये तक जाती थी। इस बार इसके 4x4 मॉडल्स को ही देखा गया है, ऐसे में हमारा अनुमान है कि अपडेटेड इंजन व अतिरिक्त फीचर्स की वजह से इसकी शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

New Mahindra Getaway टेस्टिंग करते आई नजर, जानें क्या मिलेगा नया, कैसा होगा नया अवतार

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारतीय बाजार में 4x4 वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है और पिछले कुछ सालों में इसके दीवानों की संख्या में भरी बढ़त हुई है। ऐसे में महिंद्रा Getaway को एक बार फिर से बेहतर अवतार और सही कीमत रेंज में लाती है तो यह महिंद्रा की बिक्री के लिए शानदार साबित हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New mahindra getaway spied testing design details
Story first published: Thursday, September 9, 2021, 12:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X